Vachan Badlo in Hindi

वचन बदलने वाले शब्द – Vachan Badlo in Hindi

Vachan Badlo in Hindi – हेलो स्टूडेंट्स, इस पोस्ट में हम आपको वचन बदलने वाले शब्द साझा कर रहे है, इसमें 150 से ज्यादा वचन बिंदु वाले शब्द हिंदी मे (vachan badlo worksheet) हिन्दी में दिए गए हैं, यह छोटे बच्चो के लिए जैसे – First, Second, Third, Forth कक्षा में पढ़ते हैं उनके लिए बहुत उपयोगी होंगे |

Vachan Badlo in Hindi

वचन किसे कहते हैं?

किसी शब्द का वह रूप जिससे उसके एक या एक से ज्यादा होने का बोध होता हो उसे वचन कहते हैं. वचन को “संख्यावचन” भी कहते हैं. जैसे – गुरु – गुरुजन, नदी – नदियाँ इत्यादि.

वचन के कितने प्रकार होते हैं?

वचन के दो प्रकार होते हैं.

1 एकवचन
2 बहुवचन

एकवचन किसे कहते हैं?

शब्द का वह रूप जिससे एक वस्तु का होने का बोध होता हैं. उसे एकवचन कहते हैं. जैसे – गुरु, नारी, रात इत्यादि.

बहुवचन किसे कहते हैं?

शब्द का वह रूप जिससे एक से अधिक का होने का बोध होता हैं. उसे बहुवचन कहते हैं. जैसे – गुरुजन, नारियां, रातें इत्यादि.

अब आइए Vachan Badlo in Hindi शब्द को पढ़ते हैं. हमें उम्मीद हैं की यह सभी वचन बदलने वाले शब्द आपको पसंद आयगी. इस Vachan Badaliye in Hindi शब्द को अपने फ्रेंड्स को भी शेयर करें.

वचन बदलने वाले शब्द – Vachan Badlo in Hindi

तालीतालियाँ
गुरुगुरुजन
खिलाड़ीखिलाड़ी
बच्चाबच्चे
नदीनदियाँ
नारीनारियाँ
सब्जीसब्जियाँ
मोरमोर
रातरातें
भक्तभक्तगण
टुकड़ीटुकड़ियाँ
लड़ीलड़ियाँ
धातुधातुएँ
बर्फीबर्फियाँ
धेनुधेनुएँ
जातिजातियाँ
लेखकलेखकगण
स्त्रीस्त्रियाँ
थालीथालियाँ
फसलफसलें
कन्याकन्याएँ
औज़ारऔज़ार
हथियारहथियार
उँगलीउँगलियाँ
तिथितिथियाँ
मातामाताएँ
अबलाअबलाएँ
कुत्ताकुत्ते
गलीगलियाँ
मुर्गीमुर्गियाँ
कामनाकामनाए
गन्नागन्ने
वधूवधुएँ
झाड़ीझाड़ियाँ
विधिविधियाँ
बहूबहुएं
लतालताएँ
प्यालाप्याले
सखीसखियाँ
घरघर
देशदेश
रिश्तारिश्ते
कलीकलियाँ
कलमकलमें
लड़कीलड़कियाँ
लड़कालड़के
कहानीकहानियाँ
कथाकथाएँ
कविताकविताएँ
मैदानमैदान
गुड़ियागुड़ियाँ
गतिगतियाँ
शाखाशाखाएँ
विद्याविद्याएँ
गऊगउएँ
खिड़कीखिड़कियाँ
पत्रिकापत्रिकाएँ
घोड़ाघोड़े
गधागधे
साइकिलसाइकिलें
पपीतापपीते
लठियालुठियाँ
घड़ीघड़ियाँ
दीवारदीवारें
विद्यार्थीविद्यार्थीगण
महलमहल
लुटियालुटियाँ
नालीनालीयाँ
सपेरासपेरे
कानकान
आँखआँखें
पैरपैर
टाँगटाँगें
भेड़भेड़ें
बकरीबकरियाँ
सड़कसड़कें
गाड़ीगाड़ियाँ
दूरीदूरियाँ
चुहियाचुहियाँ
बिल्लीबिल्लियाँ
जुजुएँ
पेड़पेड़
परदापरदे
बातबातें
चुटियाचुटियाँ
गौगौएँ
दानादानें
तोतातोते
वाद्यवाद्य
भुजाभुजाएँ
रीतिरीतियाँ
प्रजाप्रजाजन
कर्मचारीकर्मचारीवर्ग
दवादवाएँ
कविकविगण
घोंसलाघोंसले
पक्षीपक्षीवृंद
ढेलाढेले
कुर्सीकुर्सियाँ
सहेलीसहेलियाँ
आपआपलोग
बस्ताबस्ते
मुद्रामुद्राएँ
अध्यापिकाअध्यापिकाएँ
पुस्तकपुस्तकें
गहनागहने
गरीबगरीब लोग
व्यापारीव्यापारीगण
मटकामटके
पौधापौधे
डिबियाडिबियाँ
शेरशेर
बेटाबेटे
खंभाखंभे
पातीपातियाँ
तरुतरुओं
वस्तुवस्तुएँ
सेनासेनादल
आत्माआत्माएँ
बर्तनबर्तन
मिठाईमिठाईयाँ
जानवरजानवर
समुद्रसमुद्र
मछलीमछलियाँ
पक्षीपक्षीवृंद
बादलबादल
चश्माचश्मे
तारातारे
सुधीसुधिजन
रास्तारास्ते
रेखारेखाएँ
गोलागोले
डालडालें
साथीसाथियों
मेलामेले
मुर्गामुर्गे
साड़ीसाड़ियाँ
Credit: let’s learn kids

हम आशा करते है कि यह नोट्स आपकी स्टडी में उपयोगी साबित हुए होंगे | अगर आप लोगो को इससे रिलेटेड कोई भी किसी भी प्रकार का डॉउट हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूंछ सकते है |

इसे भी पढ़े: चंद्र बिंदु वाले शब्द
आप इन्हे अपने Classmates & Friends के साथ शेयर कर सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *