Days Name in Hindi

Days Name in Hindi And English | दिनों के नाम हिंदी में

Days Name in Hindi And English: हेलो दोस्तों, क्या आप भी Days Name in Hindi के बारे में खोज रहे है? आज हम इस पोस्ट में दिनों के नाम Week Days Name in Hindi and English के बारे में पढ़ेंगे | हम सब को पता है कि एक सप्ताह में 7 दिन होते है, इन 7 दिनों के नाम अलग – अलग होता हैं | आइए हम इनके बारे में विस्तार से जानते है |

Days Name in Hindi and English – सप्ताह के 7 दिनों के नाम:

Days Name In EnglishDays Name In Hindi
Sunday (सन्डे)रविवार   (Ravivaar)
Monday (मंडे)सोमवार (Somvaar)
Tuesday  (ट्यूसडे)मंगलवार (Mangalvaar)
Wednesday  (वेडनेसडे)बुधवार (Budhvaar)
Thursday (थर्सडे)गुरुवार (Guruvaar)
Friday (फ्राइडे)शुक्रवार (Shukrvaar)
Saturday (सैटरडे)शनिवार  (Shanivaar)

Days Name with Urdu Days Name

Hindi NameUrdu NameSpell
रविवारइतवारاتوار
सोमवारपीरپیر
मंगलवारमंगलمنگل
बुधवारबुधبدھ
गुरुवार/ बृहस्पतिवारजुमेरातجمعرات
शुक्रवारजुमाجمعه
शनिवारशनिचर/ हफ़्ताہفتہ

Days Name with Bengali Days Name

Hindi NameBengali NameSpell
रविवारRobibarরবিবার
सोमवारShombarসোমবার
मंगलवारMonggolbarমঙ্গলবার
बुधवारBudhbarবুধবার
गुरुवार/ बृहस्पतिवारBrihospotibarবৃহস্পতিবার
शुक्रवारShukrobarশুক্রবার
शनिवारShonibarশনিবার

सप्ताह के दिनों का नाम और उसका महत्व:

इन सभी सातों दिनों ( 7 days name in hindi) का महत्व हिन्दू और मुस्लिम धर्म में विशेष होता हैं, हिन्दू धर्म के अनुसार सप्ताह के 7 दिनों का अलग – अलग एक अपना ही महत्व हैं. आइए हिन्दू धर्म से जुड़े सातों दिन (Name of days in Hindi) के महत्वपूर्ण विशेषताओं के बारे में जानते हैं.

सोमवार (Monday) – हिन्दू धर्म के अनुसार सोमवार दिन को चंद्रमा ग्रह के नाम पर रखा गया हैं. इस दिन को भगवान शिव का दिन माना जाता हैं. इस दिन से सप्ताह की शुरुआत होती हैं. इसे सप्ताह का पहला दिन माना जाता हैं.

मंगलवार (Tuesday) – यह सप्ताह का दूसरा दीन होता हैं. जो मंगल ग्रह के नाम पर इस दिन का नाम रखा गया हैं. हिन्दू धर्म में इस दिन को भगवान हनुमानजी का दिन माना जाता हैं.

बुधवार (Wednesday) – यह सप्ताह का तीसरा दिन होता हैं. इस दिन का नाम बुध ग्रह के नाम पर रखा गया हैं. इस दिन को भगवान गणेश जी का दिन माना जाता हैं.

गुरुवार (Thursday) – यह दिन सप्ताह का चौथा दिन होता हैं. वृहस्पति ग्रह के नाम पर इस दिन का नाम रखा गया हैं. इस दिन को भगवान विष्णु का दिन माना जाता हैं.

शुक्रवार (Friday) – यह सप्ताह का पांचवा दिन हैं. जिसका नाम शुक्र ग्रह के नाम पर रखा गया हैं. इस दिन को मुस्लिम धर्म में महत्वपूर्ण माना जाता हैं.

शनिवार (Saturday) – यह सप्ताह का छठा दिन होता हैं. इस दिन का नाम शनि ग्रह के नाम पर रखा गया हैं.

रविवार (Sunday) – यह सप्ताह का अंतिम दिन यानि 7 वां दिन होता हैं. इस दिन का नाम सूर्य के नाम पर रखा गया हैं. पुरे विश्व में इस दिन को छुट्टी रहती हैं. इस दिन को भगवान सूर्य का दिन माना जाता हैं.

ये भी पढ़े:

कुछ अन्य Week Days Name in Hindi:

हम हर दिन, दिन के नाम के अलावा कुछ अलग सब्दो को बोलते है, हमे आशा है कि आप भी कोई न कोई सब्द दिन में एक दो बार जरूर कहते होंगे तो आइये जानते है इन सब्दो के बारे में |

Dayदिन
Weekसप्ताह
Todayआज
Tomorrowकल
Yesterdayगुजरा कल
Day After Tomorrowपरसों
Day Before Tomorrowगुजरा परसों
Somedayकिसी दिन
Tonightआज रात
Tomorrow Nightकल रात
Yesterday Nightगुजरी कल रात
Nextअगला
Lastपिछला
Credit:
Silent Writer

FAQ:

  1. सप्ताह का पहला दिन Sunday क्यों होता हैं?

    यह एक अवधारणा पर आधारित हैं. की सप्ताह का पहला दिन रविवार होता हैं. यहूदी धर्म में शनिवार के दिन को सप्ताह का अंतिम दिन माना गया हैं.

  2. सप्ताह का आखिरी दिन कौन सा होता है?

    प्रत्येक दिन का एक नाम होता है, जैसे – सोमवार, मंगलवार इत्यादि। एक दिन यदि मंगलवार हुआ तो अगला दिन बुधवार होगा और तीसरा दिन गुरुवार। सातवां दिन सोमवार होगा और सप्ताह पूर्ण हो जाएगा। उसके बाद अगला दिन फिर मंगलवार होगा और उसका अगला फिर से बुधवार और इसी तरह चलता रहेगा।

  3. दिनों की शुरुआत कब से हुई?

    डायोन कैसिअस (तीसरी शदी के प्रथम चरण में) ने अपनी 37वीं पुस्तक में लिखा है कि ‘पाम्पेयी ई. पू. 83 में येरूसलेम पर अधिकार किया, उस दिन यहूदियों का विश्राम दिन था। उसमें आया है कि ग्रहीय सप्ताह (जिसमें दिनों के नाम ग्रहों के नाम पर आधारित हैं) का उद्भव मिस्र में हुआ।

  4. हफ्ते में कितने दिन होता है?

    एक सप्ताह या हफ़्ते में सात दिन होते हैं।

  5. हफ्ते मतलब क्या होता है?

    सात दिनों का समय। विशेषतः एक सोमवार या एतवार से दूसरे सोमवार या एतवार तक का समय।

हम आशा करते है कि यह नोट्स आपकी स्टडी में उपयोगी साबित हुए होंगे | अगर आप लोगो को इससे रिलेटेड कोई भी किसी भी प्रकार का डॉउट हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूंछ सकते है |
आप इन्हे अपने Classmates & Friends के साथ शेयर कर सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *