Seasons Name in Hindi

Seasons Name in Hindi – ऋतुओं के नाम और जानकारी

Seasons Name in Hindi – ऋतुओं के नाम हिंदी में: हेलो स्टूडेंट्स, इस पोस्ट में हम आपको मौसम के नाम साझा कर रहे है, यह छोटे बच्चो के लिए जैसे – LKG, UKG, First and Second कक्षा में पढ़ते हैं उनके लिए बहुत उपयोगी होंगे |

हमारे यहां हिंदी महीने के अनुसार 6 ऋतुएं होती हैं. आपको उन ऋतुओं के नाम के बारे में यहाँ पर जानकारी दी गई हैं|

अक्सर छोटी कक्षाओं के लिए स्टडी मैटरियल इंटरनेट में कम उपलब्ध होता है, लेकिन हम आपको सभी कक्षाओं के टॉपिक को कवर करते है | अब हम Ritu in Hindi को विस्तार में पढ़ेंगे |

Seasons Name in Hindi – मौसम के नाम

Seasons Imageऋतु के नाम (Seasons Name in Hindi)अंग्रेजी में नामहिन्दू महीने में ऋतु
Spring Seasonवसंत ऋतुSpring Seasonमाघ मास
Summer Seasonग्रीष्म ऋतुSummer Seasonज्येष्ठ आषाढ़
Rainy Seasonवर्षा ऋतुRainy Seasonआषाढ़ से सावन
Autumn Seasonशरद ऋतुAutumn Seasonभाद्रपद से आश्विन
Hemat Seasonहेंमत ऋतुHemat Seasonकार्तिक से पौष
Winter Seasonशीत ऋतुWinter Seasonमाघ से फाल्गुन

वसंत ऋतु (Spring Season in Hindi)

Spring Season
Spring Season

इस ऋतु को ऋतुओं का राजा काहा जाता हैं. इस समय बहुत ही सुहावना मौसम होता हैं. इस ऋतु में नहीं तो ज्यादा सर्दी पड़ती हैं. और न ही ज्यादा गर्मी और बारिश पड़ती हैं.

वसंत ऋतु में त्यौहार:
  • गुडी पडवा (Gudi Padwa)
  • होली (Holi)
  • रामनवमी (Ram Navami)
  • हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti)
  • बैसाखी
  • परशुराम जयंती
  • अक्षय तृतीया

ग्रीष्म ऋतु (Summer Season in Hindi)

Summer Season
Summer Season

इस ऋतु में मौसम बहुत ही गर्म होता हैं. इस ऋतु का समय मई से लेकर जून तक का होता हैं. और हिंदी महीनों के अनुसार इस ऋतु का समय ज्येष्ठ महीने से लेकर आषाढ़ महीने तक का होता हैं.

ग्रीष्म ऋतु में त्यौहार
  • भगवान बुद्ध जयंती
  • गंगा दशहरा

वर्षा ऋतु (Monsoon Season in Hindi)

Rainy Season
Rainy Season

इस ऋतु के समय काफी मात्रा में बारिश होती हैं. इस ऋतु का समय जुलाई से लेकर सितम्बर महीने तक का होता हैं. और हिंदी महीनों के अनुसार श्रावन से भाद्रपद महीने तक का होता हैं.

वर्षा ऋतु में त्यौहार
  • योग दिवस (21 जून)
  • संत कबीर की जयंती
  • जगन्नाथपूरी रथ यात्रा
  • गुरुपूर्णिमा

शरद ऋतु (Autumn Season in Hindi)

Autumn Season
Autumn Season

इस ऋतु में धीरे – धीरे गर्मी समाप्त होने लगती हैं. यह ऋतु अक्टूबर से लेकर नवम्बर महीने तक का होता हैं. और हिंदी कलेंडर के अनुसार आश्विन से कार्तिक महीने तक का होता हैं.

शरद ऋतु में त्यौहार
  • रक्षा बंधन
  • जन्माष्टमी
  • शरद नवरात्रि प्रारंभ
  • विजयदशमी

हेमन्त ऋतु (Hemat Season in Hindi)

Hemat Season
Hemat Season

इस ऋतु में ठंड धीरे – धीरे बढ़ने लगती हैं. यह सर्दियों से पहले का समय होता हैं. इस ऋतु की शुरुआत अक्टूबर महीने में होती है. और दिसम्बर महीने तक रहती हैं.

इसे भी पढ़े: वाद्य यंत्रों के नाम चित्र सहित

हेमंत ऋतु में त्यौहार
  • अहोई अष्टमी
  • नरक चतुर्दशी
  • महालक्ष्मी पूजन
  • गोवर्धन पूजा
  • भाईदूज
  • गोपाष्टमी
  • तुलसीविवाह
  • गुरू नानक जयंती

शीत ऋतु (Winter Season in Hindi)

Winter Season
Winter Season

इस ऋतु में बहुत ही ज्यादा ठंड पड़ती हैं. इस ऋतु में पड़ने वाली सर्दी हमारी शरीर को कपकपा देने वाली होती हैं.

शीत ऋतु में त्यौहार
  • लोहड़ी त्यौहार
  • गुरू गोविन्द सिंह जयंती
  • वसंत पंचमी
Credit: Hindi School

FAQs

  • ऋतू के नाम क्या – क्या हैं?

    बसंत ऋतु, ग्रीष्म ऋतु, वर्षा ऋतु, शरद

  • ऋतु कितनी होती हैं?

    भारत में 6 ऋतुएं होती हैं

  • चार ऋतु में कौन कौन सी हैं?

    वर्षा, ग्रीष्म, शरद, हेमंत

  • छह ऋतु के नाम कौन कौन से हैं?

    वसंत ऋतु, ग्रीष्म ऋतु, वर्षा ऋतु, शरद ऋतु, हेमंत ऋतु और शीत ऋतु

हम आशा करते है कि यह Ritu Ke Naam आपकी स्टडी में उपयोगी साबित हुए होंगे | अगर आप लोगो को इससे रिलेटेड कोई भी किसी भी प्रकार का डॉउट हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूंछ सकते है |
आप इन्हे अपने Classmates & Friends के साथ शेयर कर सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *