A Ki Matra Wale Shabd : हेलो दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने छोटी कक्षाओं के बच्चों के लिए ए की मात्रा वाले शब्द लिखे हैं। यह पोस्ट कक्षा First, Second, third में पढने वाले छात्रों के लिए सहायक होगी | आज हम इस टॉपिक को डिटेल्स में पढ़ेंगे | आइये शुरू करते है |
Image: A Ki Matra Wale Shabd A Ki Matra Wale Shabdमीठे कूड़े छेद सपेरा बच्चे तेरह होने आंखे जेब पहनने खेजड़ी वाले सेवा बेच लेखक केला ट्रेवल भेड़ पहले सेब रेत तेज सेठ महेश नेता फेसबुक चेत्र देवर शेष फेक परफेक्ट रिश्ते नारे पेड़े आने पेज चेतक करके आगे खाते पेन देवा पीछे बेसन नेत्र बेटा रूपये पेन्सिल लिखते बेटी रेल देवता पूरे पेशे डेट उनके खेल पढ़ते तुम्हे नीचे श्वेत फेकना ताले सिगरेट डेली अभिनेत्री देवी दिनेश भेष शेर गाने मेरा बेलन बताते सवेरा निकले सहेली रमेश करने पेड़ राजेश प्रेम झूले दौड़ते ठठेरा तेरा लालटेन खट्टे लेकिन सुरेश जिनके गहने नाते मेंढक टेंट चेहरा फिसले बोरे मेला कूदे महेकता सोने बगीचे पेट टेटू गणेश रेट लेवल सपने भेजना सेवक करेला चेतना रिश्तेदार समझे उछलते केन्द्र बड़े पहचाने बेचारा खेत ठेला अभिनेता हवेली लेना केस बेटी इसे देना फेवरेट रखने सुधरने मेकअप रेखा भरे उसके वेतन राकेश चेला खाते मैंने देहरादून जेल मेघ तेल जेठ विशेष रोने भावेश सुनते सेना नेहा लेख भेद पेपर सबसे श्रेया जलेबी फिल्मे केवल निनांवे स्नेह कपड़े बेल विवेक मेवा बोले नये कूदते टेन्ट बेहतर मेहनत चमेली मेवाड़ सहने देख हमेशा सवेरा जाने कलेश बसेरा बनाने भागते मेल टुकड़े तोड़ते तेईस प्यासे संकेत
A Ki Matra Wale Shabd Hindi Mein रूपये देहरादून विशेष पेन्सिल मैंने रोने लिखते खाते भावेश बेटी चेला सुनते रेल राकेश सेना देवता वेतन नेहा पूरे उसके लेख पेशे भरे भेद डेट रेखा पेपर उनके मेकअप सबसे खेल सुधरने श्रेया पढ़ते रखने जलेबी तुम्हे फेवरेट फिल्मे नीचे देना केवल श्वेत इसे निनांवे फेकना बेटी स्नेह ताले केस कपड़े सिगरेट लेना बेल डेली हवेली विवेक अभिनेत्री अभिनेता मेवा देवी ठेला बोले दिनेश खेत नये भेष बेचारा कूदते शेर पहचाने टेन्ट गाने बड़े बेहतर मेरा केन्द्र मेहनत बेलन उछलते चमेली बताते समझे मेवाड़ सवेरा रिश्तेदार सहने निकले चेतना देख सहेली करेला हमेशा रमेश सेवक सवेरा करने भेजना जाने पेड़ सपने कलेश राजेश लेवल बसेरा प्रेम रेट बनाने झूले गणेश भागते दौड़ते टेटू मेल ठठेरा पेट टुकड़े तेरा बगीचे तोड़ते लालटेन सोने तेईस खट्टे महेकता प्यासे लेकिन कूदे संकेत सुरेश मेला उड़े जिनके बोरे देश गहने फिसले रहने नाते चेहरा लेखक
इसे भी पढ़े: अः की मात्रा वाले शब्द
तीन अक्षर वाले अ की मात्रा के शब्दमहल टहल नहर मगर रहर शहर कमल शहद कलम पकड़ पहन कलश चहल पहल सहज अमर अगर गरम नरम परम शरम जगह मगन सघन
चार अक्षर वाले अ की मात्रा के शब्द कसरत चमचम मलमल कटहल बरतन शरबत पनघट गरदन अचकन अनबन बचपन अचकन अदरक करवट नटखट बरगद सरकस टमटम धड़कन धकधक चटपट अनबन अचकन अजगर थरमस शलगम अकबर अवसर अफसर अहमद खटमल भगदड़ अबतक कबतक सचतक गहनतम सघनतम अनवरत सनसन खटपट झटपट हटकट
ए की मात्रा वाले शब्द से छोटे वाक्यरमेश सेवा करता है। कमलेश सवेरे जल्दी उठता है। चेतना गाँव गई। आम खट्टे है। फल मीठे है। मेरा देश महान हैं। रेखा ने आज भेलपुरी खाई। मैंने सेव खाए। मैंने मेला देखा। मैं झूले पर झूला। यह पेन काले रंग का है। हम हमेशा खेलते हैं। भावेश नये कपड़े लाया। मैं आज मेला घूमने गया था। रेशमा मेरी सहेली है। शेर जंगल का राजा होता है। वह बाजार से केले लेकर आया। श्याम बाहर बगीचे में बैठा है। गेहूं के खेत लहरा रहे हैं। वह फ़िल्म देखते हैं। मैं खेत में गया। उसका पेट भर गया। बालक पढ़ते हैं। Credit: ROOPAM KIDS SPECIAL हम आशा करते है कि यह नोट्स आपकी स्टडी में उपयोगी साबित हुए होंगे | अगर आप लोगो को इससे रिलेटेड कोई भी किसी भी प्रकार का डॉउट हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूंछ सकते है | आप इन्हे अपने Classmates & Friends के साथ शेयर कर सकते है |