Chandrabindu Wale Shabd

Chandrabindu Wale Shabd in Hindi – चंद्र बिंदु वाले शब्द

Chandrabindu Wale Shabd in Hindi: हेलो स्टूडेंट्स, इस पोस्ट में हम आपको चंद्र बिंदु वाले शब्द साझा कर रहे है, इसमें 150 से ज्यादा चंद्र बिंदु वाले शब्द हिंदी मे (Chandrabindu Wale Shabd) हिन्दी में दिए गए हैं, यह छोटे बच्चो के लिए जैसे – First, Second, Third, Forth कक्षा में पढ़ते हैं उनके लिए बहुत उपयोगी होंगे |

चंद्र बिंदु किसे कहते हैं?

चंद्रबिंदु (अनुनासिक) वह स्वर हैं. जिसका उच्चारण करते समय मुहं से अधिक और नाक से बहुत कम साँस निकलती हैं. इसके लिए इन स्वरों के लिए चंद्रबिंदु (ँ) का प्रयोग किया जाता हैं. इसे शब्द के शिरोरेखा के उपर लगाए जाते हैं. जैसे – हँसमुख, चाँदनी, लहँगा, आँधी आदि.

कई बार चंद्रबिंदु के स्थान पर सिर्फ बिंदु का प्रयोग किया जाता हैं. यह तब होता हैं. जब और कोई मात्रा शिरोरेखा के उपर लगी हो. जैसे – जिंदगी, कहीं आदि.

अब आइए Chandrabindu Ki Matra Wale Shabd को पढ़ते हैं. हमें उम्मीद हैं की यह सभी चंद्रबिंदु वाले शहर आपको पसंद आयेगें. इस Chandrabindu Wale Shabd को अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर करें.

Chandrabindu Wale Shabd
Image:Chandrabindu Wale Shabd

चंद्र बिंदु वाले शब्द, Chandrabindu Ki Matra Wale Shabd

आँखपाँवमाँड
खाँसीवहाँजाँच
सूँडगुँजाहाँ
गाँवदाँयाआँसू
बाँयामाँगगाँठ
भवँराताँगामहँगा
छाँटनासकूँगामँडरा
अँगूठीपहुँचगोटियाँ
आँगनजाऊँगाचाँदनी
आऊँगापरियाँमात्राएँ
शक्तियाँगाड़ियाँऊँगली
काँपबाँकाआँच
जहाँघूँटधुँआ
डाँटबाँधीमाँ
गाँधीतहाँफाँद
पाँचबूँदचाँद
टाँगमुँहदाँत
ऊँटकाँचयहाँ
बाँसकहाँसाँप
आँधीफाँसी
मियाँमुँछमाँस
भाँपकाँपीझाँसी
आँवलासाड़ियाँलहँगा
फूँकनाआशँकासाँवला
बाँसुरीलाँघनाझाँकना
हँसमुखझड़ियाँआँचल
रस्सियाँचिड़ियाँभाषाएँ
तालियाँढूँढनाअँधेरा
अँधासाँचछाँव
कुआँमाँदसाँस
मूँछचाँदीऊँचा
धुँवाछाँवहँसना
खूँटापूँछजाँच
जाँघघूँटबाँसुरी

ँ की मात्रा वाले शब्द Worksheet

बाँयाआँसूअँगूठी
आऊँगामाँगगाँठ
हाँझाँकनामुहँ
घाटियाँबाँसुरीकाँच
जाऊँगीआँचपूँछ
साड़ियाँगाड़ियाँतालियाँ
आँधीसाँससूँड
आँवलाआँगनआँचल
जहाँवहाँकहाँ
हँसपँखाअँधा
परियाँभँवरेफाँसी
बुँदेकाँचटाँग
गाँवजाऊँगाआऊँगी
माँयहाँअँधेरा
गाँधीजाँचऊँठ

चंद्र बिंदु वाले शब्द से छोटे वाक्य

  • तालियाँ बज रही है।
  • ऊँट मरुस्थल का जहाज है।
  • साँसे फूल रही है।
  • वह काँप रहा था।
  • रात में अँधेरा था।
  • पूरा धुँआ हो गया।
  • पेड़ की छाँव ठंडी है।
  • मैं कल गाँव जाऊँगा।
  • आवाज गूँज रही है।
  • राम का रंग साँवला है।
  • थाली चाँदी की है।
  • मुँह मीठा कराओ।
  • भगवान के पास शक्तियाँ है।
  • बकरी बाँधी हुई है।

हम आशा करते है कि यह नोट्स आपकी स्टडी में उपयोगी साबित हुए होंगे | अगर आप लोगो को इससे रिलेटेड कोई भी किसी भी प्रकार का डॉउट हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूंछ सकते है |
आप इन्हे अपने Classmates & Friends के साथ शेयर कर सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *