पीपीएम परिभाषा _ सूत्र _ उदाहरण

PPM (Parts Per Million ) पीपीएम परिभाषा | सूत्र | उदाहरण

पीपीएम परिभाषाक्या है – ppm kise kahate hain:

 

10ग्राम विलयन में किसी विलेय की घुली हुई gm में मात्रा को PPM (पीपीएम) कहते है।

अर्थात

किसी विलेय पदार्थ के भार भागों की वह संख्या जो विलयन के 10 लाख भार भागों में उपस्थित हो , उसे पीपीएम या पार्ट्स प्रति मिलियन कहा जाता है।

 

पार्ट्स पर (प्रति) मिलियन विलयन पार्टस पर मिलियन ppm

 

जल अथवा वायुमंडल में प्रदूषकों की सान्द्रता को प्राय: μ g mL–1 अथवा ppm में व्यक्त किया जाता है।

पीपीएम सांद्रता विधि तब उपयोग की जाती है जब किसी विलयन में विलेय की मात्रा बहुत कम उपस्थित रहती है। अर्थात जब विलयन में किसी पदार्थ की मात्रा बहुत कम घुली हुई रहती है उस स्थिति में विलयन की सान्द्रता को निम्न विधि द्वारा प्रदर्शित किया जाता है। 

इसे मिली ग्राम प्रति लीटर की फॉर्म में भी व्यक्त किया जा सकता है अर्थात जब एक लीटर विलयन में एक मिली ग्राम किसी पदार्थ की मात्रा घुली हुई हो तो विलयन की सांद्रता को 1 पीपीएम कहा जा सकता है।

 

पीपीएम का फुल फॉर्म क्या होता है:

 

पीपीएम का फुल फॉर्म parts per million है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *