NCERT Class 11 Economics Chapter 2 Notes in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़ना तभी आपको अच्छी तरीके से यह नोट्स समझ में आएंगे और इन नोट्स की पीडीएफ मैंने बना रखी है वह आपको नीचे ही मिल जाएगी वहां पर से आप इन सभी नोट्स को डाउनलोड कर सकते हैं तो कृपया आप इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना

डाक विधि

इस विधि में एक पत्र सूचना देने वाले के पास डाक द्वारा भेजा जाता है जिसमें कुछ प्रश्न लिखे होते हैं जिनका उत्तर सूचना देने वाला देता है और सूचना देने वाले को यह विश्वास दिलाया जाता है उसकी सूचना गुप्त रखी जाएगी और फिर सूचना देने वाला पत्र को भरकर वापस डाकिया को दे देता है

गणक विधि

इस विधि में अनुसंधानकर्ता कुछ व्यक्तियों को प्रश्नावली देता है जिसमें कुछ प्रश्न लिखे होते हैं प्रश्नावली को सूचना देने वाले के पास लेकर जाते हैं और सूचना देने वाले से प्रश्न पूछ कर उत्तर गणक खुद ही भरते है

द्वितीयक आंकड़ों के स्रोत

  1. प्रकाशित स्रोत
  2. अप्रकाशित स्रोत
  3. सरकारी प्रकाशन सरकारी मंत्रालय तथा सरकारी विभाग से प्राप्त आंकड़े।
  4. अर्ध सरकारी प्रकाशन जैसे नगर पालिका, नगर निगम, जिला परिषद, से प्राप्त आंकड़े।
  5. आयोगों की रिपोर्ट जैसे वित्त आयोग योजना आयोग आदि से प्राप्त आंकड़े।
  6. व्यापारिक संघों के प्रकाशन संख्या की विभागों से प्राप्त आंकड़े।
  7. पत्र पत्रिकाएं समाचार पत्र जैसे इकोनॉमिक्स टाइम इंडिया टाइम से प्राप्त आंकड़े।
  8. अंतरराष्ट्रीय प्रकाशन जैसे UNO, IMF, WB
Download eBook

तो हमें कमेंट में बताना कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा है अगर इस आर्टिकल में कुछ प्रॉब्लम है तो हमें कमेंट में जरूर बताना और हमारे इस आर्टिकल को ऐसे ही पढ़ने के लिए इस चैनल को सब्सक्राइब कर लेना नोट्स आपको नीचे मिल जाएंगे वहां पर से आप इन्हें डाउनलोड कर लेना।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *