Agniveer scheme

Agneepath Scheme 2022[अग्निवीर भर्ती]: Recruitment, Agniveer ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, Eligibility

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 14 जून 2022 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय सशस्त्र बलों की तीन सेवाओं (थल सेना,नौसेना,वायुसेना) में कमीशन अधिकारियों के पद के नीचे के सैनिकों की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना को मंजूरी दी थी। यह एक नई योजना है इसकी घोषणा 16 जून 2022 को की गई ।
इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले जवानों को ‘अग्निवीर’ के नाम से जाना जाएगा।

अग्निपथ योजना में साढे 17 वर्ष से 21 वर्ष की आयु के बीच के युवाओं को केवल 4 साल के लिए सेना अधिनियम 1950 के तहत सेना में भर्ती करने का नियम है। जिसमें से 25 फ़ीसदी युवाओं को आगे 15 और वर्षों तक बनाए रखने का प्रावधान है। Agneepath Recruitment scheme
से देश के लाखों युवाओं का सेना में भर्ती होने का सपना साकार होगा।

अग्निपथ योजना के फायदे -(Benefits of Agnipath scheme):

💥जाहिर सी बात है युवाओं की सेना में भर्ती होने के बाद सशस्त्र बलों की औसत उम्र में कमी देखने को मिलेगी। जिससे सशस्त्र बलो मे भरपूर जोश एवं ताकत का समावेश होगा।
💥सेना मे भर्ती होने की प्रक्रिया मे बड़ा बदलाव यानि पूर्ण पारदर्शीता(transparency)।
💥 इसके अलावा सैनिकों के रिटायर होने के बाद सरकार पर पेंशन का पढ़ने वाला अतिरिक्त बोझ भी खत्म हो जाएगा।
💥 सेना में शामिल होने वाले युवाओं को 4 साल के बाद मोटी रकम के साथ रिटायर किया जाएगा।
💥भविष्य की सुरक्षितता के लिए डिप्लोमा और सर्टिफिकेट आदि से नवाजा जाएगा।
💥कारपोरेट क्षेत्र में अग्नि वीरों के लिए रोजगार की अपार संभावनाएं हैं।
💥 इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी(इग्नू) द्वारा अग्नि वीरों को 3 वर्षीय बीए और बीकॉम की डिग्री ऑफर की जाएगी।

इग्नू के प्रो.वाइस चांसलर प्रो.श्रीकांत के अनुसार यह स्नातक डिग्री प्रोग्राम आनलाईन और आफलाइन दोनो ही मोड से चलेगा। उम्मीदवार कहीं से भी ऑनलाइन क्लास में पढ़ाई कर सकेंगे एवं साथ में प्रिंटिंग मटेरियल भी दिया जाएगा ताकि पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो।

💥 उद्यमिता और सिविल नौकरियों के लिए सेवा में रहते हुए कौशल भारत से प्रमाणपत्र आदि शामिल है।
💥 शिक्षा और स्वरोजगार व व्यवसाय के लिए लोन की सुविधा मिलेगी। इसमें मुद्रा, स्टैंड अप इंडिया जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।
💥 पब्लिक सेक्टर बैंक, बीमा कंपनियां और वित्तीय संस्थानों से जरूरी वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
💥 सेना में सेवारत अग्नि वीरों के लिए विशेष 3 वर्षीय कौशल आधारित स्नातक डिग्री कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।
💥 रोजगार और शिक्षा के लिए इस डिग्री को भारत और विदेश दोनों में मान्यता मिलेगी।
💥 अधिक कुशल और प्रशिक्षित अग्निवीर एक श्रेष्ठ और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में रचनात्मक भूमिका निभाएंगे।
💥 महिंद्रा ग्रुप के मालिक आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर कहा नेतृत्व, टीमवर्क और शारीरिक प्रशिक्षण से लैस युवा हमारे उद्योग को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। इन युवाओं में संचालन से लेकर प्रशासन और आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन तक का पूरा स्पेक्ट्रम वाले रोजगार शामिल होगे।
💥 भारतीय सेना में सेवाएं देने वाले अग्निवीरों के लिए केंद्र सरकार लगातार बड़े फैसले ले रही है। इसी कड़ी में शिक्षा मंत्रालय भी कुछ अहम घोषणाएं करने वाली हैं।
💥तीनो सेनाओ के स्थायी सैनिको की तरह अवार्ड, मेडल व इंश्योरेंस कवर पाने के हकदार होगे। इंश्योरेंस कवर 44 लाख रुपए का होगा।

अग्निपथ योजना के लिए प्रस्तावित योग्यता – Eligibility criteria for Agnipath Recruitment scheme:

डिपार्टमेंट आफ मिलिट्री अफेयर्स की तरफ से तैयार की गई Agnipath Recruitment scheme को पहले “टूर आफ डयूटी” नाम दिया गया था।
अग्निपथ योजना के तहत सेना के तीनो भागो मे भर्ती की जाएगी।इस योजना मे युवाओं को शॉर्ट टर्म (4 साल) के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा, ट्रेनिंग दी जाएगी और उनकी योग्यता अनुसार अलग-अलग विभागों में तैनात किया जाएगा।
अग्निपथ योजना में भर्ती के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है व इसके लिए आवश्यक योग्यता इस प्रकार है।

👉 अग्निपथ योजना के लिए आवेदक की उम्र सारी 17 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
👉 आवेदक कम से कम 50 फ़ीसदी नंबरों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
इसके अलावा तीन साल का इंजीनियरिंग मे डिप्लोमा हो वह भी आवेदन कर सकता है।
👉जनरल ड्यूटी के लिए उम्मीदवार 45 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होने चाहिए।
👉भारत देश का नागरिक होना चाहिए।
👉चयनित युवाओं को 6 महीने की ट्रेनिंग के बाद साढे 3 साल तक सर्विस करनी होगी।
👉 भर्ती करने के लिए अन्य योग्यताओं को जल्द ही सरकार द्वारा जारी किया जाएगा।
👉 जरूरत के अनुसार महिलाओं को मौका मिलेगा।

अग्निपथ योजना मे भर्ती के लिए तारीखों का ऐलान:

केन्द्र सरकार ने तीनों सेनाओं में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए तारीखों का ऐलान भी कर दिया है।
👉 थल सेना की भर्ती प्रक्रिया 1 जुलाई 2022 से शुरू हो जाएगी ।
👉वायु सेना की भर्ती प्रक्रिया 24 जून 2022 से शुरू होगी।
👉 नौसेना की भर्ती प्रक्रिया 25 जून 2022 से शुरू होगी।

💥जानें भर्ती डिटेल्स :

भर्ती के लिए जो नोटिफिकेशन जारी हुआ है उसके हिसाब से 6 कैटेगरी में भर्तियां होगी वो इस प्रकार है।
अग्निवीर जनरल ड्यूटी
अग्निवीर तकनीकी
अग्निवीर तकनीकी (विमानन/गोला-बारूद परीक्षक)
अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी
अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं पास)
अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं पास)

अग्निपथ योजना के तहत अग्नि वीरो को मिलने वाली रकम (salary):

अग्निपथ योजना मे भर्ती अग्नि वीरों को पहले साल में ₹30000 मासिक वेतन से शुरू,दूसरे साल 33000₹,तीसरे साल 36500₹ से होकर चौथे साल तक ₹40000 मासिक वेतन दिया जाएगा।
सेवा निधी योजना के तहत मासिक आय का 30 फ़ीसदी हिस्सा सरकार जमा करेगी और बाद में इतना ही योगदान करेगी।
4 साल बाद अग्नि वीरों को 10 लाख रूपए से 12 लाख रुपए तक दिए जाएंगे और यह रुपए टैक्स फ्री होगा।

अग्निपथ योजना आनलाईन आवेदन – Online Application For Agnipath Recruitment scheme:

भारतीय सेना में शामिल होने के लिए केंद्र सरकार द्वारा सभी भारतीय युवाओं के लिए अग्निपथ योजना शुरू की है। ऑनलाइन आवेदन से इच्छुक व्यक्ति अग्निपथ योजना का लाभ उठा सकते है।

अग्निपथ अग्निवीर योजना अधिसूचना पीडीएफ indianairforce.nic.in पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। उम्मीदवार पूरी जानकारी की जांच के लिए दिए गए लिंक का उपयोग कर सकते है। इच्छुक उम्मीदवारों को अंतिम तारीख से पहले आवेदन फार्म भरना होगा।आवेदक को लिंक पर उपलब्ध फार्म मे सभी आवश्यक डिटेल्स जैसे-आयु,शैक्षणिक योग्यता आदि भरने होगे।

जानकारी अनुसार भारतीय सेना की अग्निपथ योजना की पहली रैली 90 दिनो मे आयोजित की जाएगी।

फार्म के साथ दिए जाने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेज :

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • 10वीं या 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • मेडिकल सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी आदि।

💥अग्निपथ योजना मे करीब हर साल 45000 युवाओ को सेना मे शामिल किया जाएगा।
💥अग्निपथ योजना की लॉन्चिंग के बाद से ही देश भर में भारी विरोध प्रदर्शन होने लगे। सार्वजनिक संपत्ति को प्रदर्शनकारियों द्वारा अंधाधुंध निशाना बनाया जा रहा है जिसमें हजार करोड़ की रेल संपत्ति तबाह हो गई। फिर भी कुछ फैसले और सुधार भले ही शुरुआत में खराब लगते हैं लेकिन लंबे वक्त में उन से देश को फायदा ही होता है।
💥अग्निपथ योजना पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का कहना था कि अगर हमें कल की तैयारी करनी है तो हमें बदलना ही होगा। धीरे-धीरे युवाओं को समझ आएगा कि यह उनके फायदे की बात है। युवाओं के अंदर जो भय और आकांक्षाएं हैं वह दूर हो जाएगी।

उपरोक्त आर्टिकल मे हमने अग्निपथ योजना की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई। आशा है आप सभी को अच्छी लगी।आप सभी अपने परिवार और दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे। सभी से निवेदन अग्निपथ योजना को अच्छे से समझे और आगे बढ़े।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *