एल्किल हैलाइड बनाने की विधियां

एल्किल हैलाइड बनाने की विधियां

एल्किल हैलाइड बनाने की विधियां निम्न है :

A . एल्कोहल (alcohol) से:

  • एल्कोहल (alcohol) की क्रिया PCl5से करने पर 

R-OH + PCl5 → R-Cl + POCl3 + HCl

C2H5-OH + PCl5 → C2H5– Cl + POCl3 + HCl

  • एल्कोहल (alcohol) की क्रिया PCl3  से करने पर 

3(C2H5-OH) + PCl3 → H3PO3 + 3C2H5-Cl

  • एल्कोहल (alcohol) की क्रिया थायोनिल क्लोराइड (SOCl2) से करने पर –

C2H5-OH +  SOCl2 → C2H5-Cl + SO2 + HCl

नोट : यह R-Cl बनाने की सबसे अच्छी विधि है क्योंकि इस क्रिया में SO2 व HCl गैसीय अवस्था में होने के कारण बाहर निकल जाते है जिससे शुद्ध R-Cl प्राप्त है।

  • एल्कोहल की क्रिया फास्फोरस तथा हैलोजन से करने पर

R-OH    (P/Br)→ R-Br

  • एल्कोहल की क्रिया NaBr तथा सांद्र H2SO4से करने पर

R-OH + NaBr + H2SO4  → R-Br + NaHSO4 + H2O

नोट : एल्कोहल की क्रिया KI व  H2SO4 से करने पर R-I प्राप्त नहीं होते

KI + H2SO4  → HI + KHSO4

इस क्रिया में बने H-I का सांद्र H2SO4 द्वारा I2 में ऑक्सीकरण हो जाता है।

2HI + H2SO4 → 2H2O + I2 + SO2

  • एल्कोहल की क्रिया H-X से करने पर

R-OH + R-X → 2H2O + R-X

नोट : H-X की क्रियाशीलता का घटता क्रम

H-I > H-Br > HCl > H-F

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *