आधार कार्ड किसे कहते हैं, आधार कार्ड क्यों जरूरी है | Why Aadhaar Card is Necessary in Hindi Important Mandatory

आधार कार्ड किसे कहते हैं आधार कार्ड क्यों जरूरी है why aadhaar card is necessary in hindi important mandatory ?

AADHAR SERVICES
www.adhar.rajasthan-gov-in/
1. आधार 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (भा.वि.प.प्रा.) सभी निवासियों के लिये जारी करेगा।
2. संख्या को केन्द्रीकृत डाटा बेस में संग्रहित किया जायेगा एवं प्रत्येक व्यक्ति की आधारभूत जनसांख्यिकीय एवं बायोमैट्रिक सूचना – फोटोग्राफ, दसों अंगुलियों के निशान एवं आंख की पुतली की छवि के साथ लिंक किया जायेगा। डाटा फील्ड एवं सत्यापन प्रक्रियाओं का विवरण यहां उपलब्ध है।
3. आधार होगा –
ऽ किफायती तरीके व सरलता से ऑनलाइन विधि से सत्यापन योग्य।
ऽ सरकारी एवं निजी डाटाबेस में से डुप्लिकेट एवं नकली पहचान को बड़ी संख्या में समाप्त करने में अनूठा एवं पर्याप्त क्षमता युक्त
ऽ एक क्रम-रहित रिन्डम) उत्पन्न संख्या, किसी भी जाति, पंथ, मजहब एवं भौगोलिक क्षेत्र आदि के वर्गीकरण पर आधारित नहीं हैं।

4. आधार क्यों?
ऽ आधार आधारित पहचान की दो अद्वितीय विशेषतायें होंगी –
✓विशिष्ट पहचान संख्या (आधार) जो कि व्यक्तियों को उनके जनसांख्यिकी एवं बायोमेट्रिक्स की जानकारी के आधार पर
अलग-अलग पहचानता है, व्यक्ति को देश भर में सार्वजनिक एवं निजी एजेंसियों को स्पष्ट पहचान स्थापित करने में सहायता करता है। ।
✓प्रत्येक निवासी आधार संख्या हेतु पात्रता रखता है।
✓संख्या के फलस्वरूप सार्वभौमिक पहचान अवसंरचना निर्मित होगी जिस पर देश भर में पंजीयक एवं एजेंसी उनकी पहचान
आधारित अनुप्रयोगों का निर्माण कर सकते हैं।
✓भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, (भा.वि.प.प्रा.) आधार संख्या हेतु निवासियों को नामांकित करने के लिये देश भर के विभिन्न
पंजीयकों राज्य सरकारों, राज्य-सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों, बैंक, टेलीकॉम कंपनियों के साथ साझेदारी करेगा। ये पंजीयक
आगे निवासियों को आधार में नामांकित करने हेतु नामांकन एजेंसियों के साथ भागीदारी कर सकते हैं।
✓आधार सरकारी व निजी एजेंसियों एवं निवासियों के मध्य विश्वास में वृद्धि सुनिश्चित करेगा। कई सेवाओं जैसे बैंक में खाता
खुलवाने, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की आवश्यकता में आधार संख्या पर्याप्त होगी।
✓पहचान के स्पष्ट सबूत प्रदान कर, आधार, निर्धनों एवं दलितों को सेवाओं जैसे औपचारिक बैंकिंग प्रणाली तथा सरकारी एवं
निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानों की कई अन्य सेवाओं का आसानी से उपयोग करने हेतु अवसर प्रदान कर सशक्त बनाता है।
✓भा.वि.प.प्रा. का केन्द्रीयकृत प्रौद्योगिक अवसंरचना कभी भी, कहीं भी, किसी भी तरह के प्रमाणीकरण को सक्षम करेगी। इस तरह
आधार प्रवासियों को भी पहचान की गतिशीलता प्रदान करेगा।
✓आधार प्रमाणीकरण सजीव ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन दोनों तरीके से किया जा सकता है।
✓इस प्रणाली के द्वारा अधिकृत व्यक्ति (परिचयदाता) जिसके पास पहले से ही आधार है, उन निवासियों का, जिनके पास कोई
पहचान संबंधी दस्तावेज उपलब्ध नहीं है, परिचय दे सकता है ताकि वे अपना आधार प्राप्त कर सके ।

5. आधार कौन प्राप्त कर सकता है?
ऽ एक व्यक्ति जो कि एक भारतीय है एवं भा.वि.प.प्रा. द्वारा निर्धारित सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करता है, है, एक आधार प्राप्त कर सकता है।

income tax department services
http://www.incometaxindia-gov-in/
6. आयकर विभाग, जिसे आईटी विभाग भी कहा जाता है, यह भारत सरकार द्वारा आयकर संग्रह की निगरानी के प्रभारी एक सरकारी एजेंसी है। यह वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के तहत कार्य करता है।

· Tax Services
✓ PAN & http://www.incometaxindia-gov-in/Page/pan-aspx
✓ TAN & http://www.incometaxindia-gov-in/Pages/tan&tds-aspx-

✓ Tax Deducted at Source (TDS)
✓ Status of Tax Refund
✓ File Return Online
✓ File Income Tax Return
✓ File TDS Return
✓ File AIr~ Return
✓ File Wealth Tax Return
✓ Challan Correction Mechanism
· Tax Payment
✓ Introduction
✓ Challan Status
✓ Pay Tax Online
· View Your Tax Credit
✓ Intoduction
✓ Online view through E-filing Website
✓ Online view through internet banking
✓ Online view through TRACES
✓ Status of e&filing of TDS Statement by your deductor
· Tax Services
✓ Tax Informations Network
 About TIN
 Contact Us
 TIN FC Locator
✓ Know Your Assessing off~icer
✓ Locate TRP
✓ Tax Payment-Locate Bank Branch
✓ Outstanding Tax Demand
✓ Rectification Status
✓ ITR – V Receipt Status
· Tax Charts & Tables
· Deductions
· Limitation Period
· TDS rates
· Penalties and Prosecution
· Tax Exempted Institutions
· Tax Utilities

PASSPORT SEVA SERVICES
http://www.passportindia.gov.in/

6. जो भी भारतीय नागरिक भारत से बाहर जा रहें हैं या बाहर जाने का इरादा है, उनके पास एक वैध पासपोर्ट या यात्रा दस्तावेज होना आवश्यक है। पासपोर्ट अधिनियम 1967 के तहत, भारत सरकार पासपोर्ट और ऐसे साधारण पासपोर्ट, राजनयिक पासपोर्ट, आधिकारिक पासपोर्ट, आपातकालीन प्रमाणपत्र और उद्देश्य के लिए पहचान के प्रमाण पत्र के रूप में यात्रा दस्तावेज के विभिन्न प्रकार जारी कर सकता है।
7. विधिवत रूप से भरा निर्धारित पासपोर्ट आवेदन सभी निर्धारित दस्तावेज और फीस के साथ होना चाहिए। पासपोर्ट आवेदन के साथ आवश्यक बुनियादी समर्थन दस्तावेज शामिल हैं –
ऽ जन्म तिथि का प्रमाण जैसे जन्म प्रमाण पत्र,
ऽ तस्वीर के साथ पहचान प्रमाण (पीएसके अधिकारियों द्वारा पते के प्रमाण और अन्य दस्तावेजों से सत्यापित किया जा सकता है)
ऽ निवास का प्रमाण
ऽ राष्ट्रीयता का प्रमाण (पीएसके अधिकारियों द्वारा, प्रस्तुत समर्थन दस्तावेज से सत्यापित किया जा सकता है।

8. भारतीय पासपोर्ट 37 पासपोर्ट कार्यालयों, सीपीवी प्रभाग (केवल राजनयिक और आधिकारिक पासपोर्ट के और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह प्रशासन के एक नेटवर्क के माध्यम से जारी किए जाते हैं । नेटवर्क के पासपोर्ट कार्यालयों की विस्तारित रूप में 77 पासपोर्ट सेवा केंद्रों द्वारा विस्तारित किया गया ही भारतीयों के लिए विदेश में रहने वाले, पासपोर्ट और अन्य विविध सेवाएं 180 भारतीय मिशन / पोस्ट द्वारा प्रदान की गई है।
9. पासपोर्ट के लिए आवेदन करने में ऑनलाइन पंजीकरण भरने और ऑनलाइन आवेदन पत्र (वैकल्पिक रूप से, ई फार्म डाउनलोड भरने और ऑनलाइन पोर्टल पर ही अपलोड) प्रस्तुत करने, एक मुलाकात समयबद्ध और अंत में, पीएसके जाने के लिए ये सभी कदम शामिल हैं।
10. तेजी से प्रवेश के लिए URL का उपयोग करें –

http://passportindia-gov-in/AppOnline Project/user/userLogin

TICKEt~ BOOKING SERVICES
11- For Railway Reservation – www.irctc.co.in
12- For RSRTc~ Reservation – https://rsrtconline.rajasthan.gov.in/

NATIONAl~ VOTER’S SERVICe~ PORTAL
http://www.nvsp.in/

13. इस http://electoralsearch.in/ वेबसाइट का प्रयोग कर आप-
ऽ आधारभूत ब्यौरों को प्रविष्ट करके आप राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली में अपना नाम ढूंढ सकते हैं।
ऽ मानचित्र पर मतदान केन्द्र की अवस्थिति जान सकते हैं
ऽ मतदाता जानकारी पर्ची प्रिंट कर सकते हैं।
ऽ निर्वाचक नामावली में पंजीयन, संशोधन, विलोपन और पते के परिवर्तन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ऽ बूथ लेवल अधिकारी (बी एल ओ) निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) को जान सकते हैं।
ऽ जिला निर्वाचन पदधारियों तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के पदधारियों को जान सकते हैं।

LPG SERVICES AND SUBSCRIPTION:
14. भारत की प्रमुख LPG Companies –
· Indian Oil (Indane) – https://indane-co-in
· Hindustan Petrolium (HP) -www.hindustanpetroleum-com/
· Bharat Petronlium (BP) – https://bharatpetroleum-com/

15. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना – http://www.pmaj:alayojana-com/
16. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को स्वच्छ खाना पकाने वाले ईंधन – एलपीजी द्वारा प्रदान करना है, ताकि उन्हें धुएँ के रंग का रसोई में अपने स्वास्थ्य से समझौता नहीं करना पड़े या असुरक्षित इलाकों में जलाकर इकट्ठा करना जरूरी नहीं है।

हम आशा करते है कि यह नोट्स आपकी स्टडी में उपयोगी साबित हुए होंगे | अगर आप लोगो को इससे रिलेटेड कोई भी किसी भी प्रकार का डॉउट हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूंछ सकते है |
आप इन्हे अपने Classmates & Friends के साथ शेयर कर सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *