जैव आवर्धन  | कारण |प्रभाव/हानि

जैव आवर्धन (biomagnification):कुछ प्रदूषक खाद्य श्रृंखला के द्वारा अगले पोषण क्तर में पहुंचकर संचित हो जाते है अतः क्रमिक पोषणस्तरों में प्रदूषक पदार्थो की मात्रा बढ़तीे जाती है अतः क्रमिक पोषण स्तरों में प्रदूषक पदार्थो की मात्रा बढती जाती है इसे जैव आवर्धन (biomagnification )कहते है।

कारण (biomagnification causes ):- 

ये प्रदूषक विघटित नही होते तथा प्रत्येक पोषक स्तर पर संचित होते जाते है   जैसे क्व्ज् व पारे के लवण

जैव आवर्धन से प्रभाव/हानि (biomagnification effects & losses ):-

जलीय खाद्य श्रृंखला के द्वारा पक्षीयों में पहुँचकर अण्ड कवच को कमजोर कर देते है। क्योकि इनमें कैल्शियम उपायचय प्रभावित होता है इस प्रकार पक्षीयो की सृष्टि घट जाती है।

Remark:

दोस्तों अगर आपको इस Topic के समझने में कही भी कोई परेशांनी हो रही हो तो आप Comment करके हमे बता सकते है | इस टॉपिक के expert हमारे टीम मेंबर आपको जरूर solution प्रदान करेंगे|


यदि आपको https://hindilearning.in वेबसाइट में दी गयी जानकारी से लाभ मिला हो तो आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है |

हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *