Biochemistry me Career Kaise Banaye

दोस्तों क्या आपका भी है Biochemistry में इंटरेस्ट? क्या आप भी बनाना चाहते हैं में बायोकेमिस्ट्री एक सुरक्षित करियर। क्या आप भी जानना चाहते हैं Biochemiatry me career kaise banaye तो आज यह पोस्ट आपके लिए है। आज हम आपको Biochemistry से रिलेटेड सारी बातें इस पोस्ट में बताने वाले हैं।

Biochemistry me Career Kaise Banaye

जहाँ आपको biochemistry me jane k lie kya kare, Biochemistry qualification, Biochemistry course information in hindi, career options in Biochemistry जैसे सारे सवालों के जवाब मिलेंगे। चलिए शुरू करते हैं फिर –

Career Scope in Biochemistry in Hindi

दोस्तों जैसा कि हम सब जानते हैं आजकल रिसर्च क्षेत्र में लोगों का रुझान बढ़ने लगा है। जिसके परिणामस्वरूप बायोकेमिस्ट्री में करियर की संभावनाएं भी बढ़ने लगी हैं। इस फील्ड में करियर बनाने के लिए आपको उच्च स्तरीय शिक्षा की आवश्यकता होती है। जिसके बाद आपके सफल होने और एक बेहतरीन करियर बना पाने की संभावना बढ़ जाती है।

बायोकेमिस्ट्री कोर्स के अंतर्गत एनवायरनमेंट, मेडिकल साइंस, फोरेंसिक साइंस, एग्रीकल्चर जैसे काफी चीजें आती हैं। जिनमे आप स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं। और इसके पश्चात आप बायोटेक्नोलॉजी, फ़ूड टेक्नोलॉजी, फार्मा सेक्टर, हेल्थ सेक्टर, डेंटल और एनिमल डॉक्टरी की फील्ड में जॉब पा सकते हैं।

इस तरह हम देख सकते हैं कि डिजिटल दौर के बढ़ते समय मे बायोकेमिस्ट्री का करियर आगे चलकर काफी व्यापक और तेजी से गति करने वाला है।

बायोकेमिस्ट्री क्या है?What is Biochemistry in Hindi?

बायोकेमिस्ट्री के अंतर्गत जीवों और उनकी जैविक प्रक्रियाओं का अध्ययन किया जाता है। इसमें जीवों द्वारा पर्यावरण पर होने वाला प्रभाव भी सम्मिलित होता है। इस तरह के विज्ञान की पढ़ाई करने वाले और इस फील्ड में काम करने वाले लोगों को बायोकेमिस्ट और इस विज्ञान को बायोकेमिस्ट्री कहते हैं।

बायोकेमिस्ट्री के लिए योग्यता

बायोकेमिस्ट्री me career बनाने के लिए साइंस स्ट्रीम में मुख्यतः केमिस्ट्री के साथ ग्रेजुएशन करना अनिवार्य है। कई सारी यूनिवर्सिटी ग्रेजुएशन में भी बायोकेमिस्ट्री का विषय होने पर ही आगे एडमिशन देती हैं। इसलिए इस फील्ड में करियर बनाने के लिए 12th के बाद ही अपनी कॉलेज प्रियोरिटीज पर ध्यान देना चाहिए।

इन यूनिवर्सिटीज में एडमिशन मेरिट और एंट्रेंस दोनों आधार पर किया जाता है।

Biochemistry Courses in India

  • MSc in Biochemistry
  • M.Sc in Advance Biochemistry
  • M.Sc in Medical Biochemistry
  • PhD in biochemistry
  • M.D. In biochemistry

Best institute for Biochemistry in India

दोस्तों अब हम आपको बताएँगे best biochemistry colleges in India कौन से हैं जहाँ एडमिशन लेके आप अपना करियर सँवार सकते हैं।

  • दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • मद्रास यूनिवर्सिटी
  • जिपमेर, पुडुचेरी
  • हैदराबाद यूनिवर्सिटी
  • कालीकट यूनिवर्सिटी
  • साइंस कॉलेज, पटना
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़
  • झांसी गोवा यूनिवर्सिटी, गोवा
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंगलोर
  • आंध्र यूनिवर्सिटी
  • A.Q.J. डिग्री कॉलेज, आंध्र
  • देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी इंदौर
  • जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर
  • चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी हिसार
  • बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी
  • प्रवरा रूरल यूनिवर्सिटी,
  • महाराष्ट्र साइंस कॉलेज पटना
  • जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी
  • एम्स, नई दिल्ली

दोस्तों अब हम आपको बताएंगे कि एक बायोकेमिस्ट के रूप में आप अपना करियर कहाँ – कहाँ बना सकते हैं।

Career Options in Biochemistry in Hindi

  • Medicine
  • Agriculture
  • Nutrition
  • Hospitals
  • Public Health Laboratory
  • Cosmetic Industries
  • Cancer Research Institute
  • Drug Manufacturing Companies
  • Blood Bank
  • Public Health Department
  • Research
  • Environmental Pollution Control
  • Disaster Management Sector
  • Weather Forecasting

Jobs Profiles in Biochemistry

  • ड्रग रिसर्चर
  • Biomedical साइंटिस्ट
  • रिसर्चर
  • फॉरेंसिक साइंटिस्ट
  •  एनालिटिकल केमिस्ट
  • फूड टेक्नोलॉजिस्ट
  • बायोटेक्नोलॉजिस्ट
  • क्लीनिकल रिसर्चर
  •  फार्मकोलॉजिस्ट
  • रिसर्चर साइंटिस्ट
  • मेडिकल ट्रांस्क्रिप्टर
  • नैनोटेक्नॉलॉजिस्ट
  • फिजिशियन एसोसिएट
  •  साइंटिफिक लैबोरेटरी टेक्नीशियन
  • मेडिकल कोडर
  • फ़ूड सेफ्टी एनालिस्ट
  •   केमिकल मैन्युफैक्चरिंग
  •   फोरेंसिक टेक्नीशियन
  •  हेल्थकेअर साइंटिस्ट
  •  टेक्निकल राइटर
  •  मैटेरियल टेक्नोलॉजिस्ट
  • रिसर्च एंड डेवलपमेंट मैनेजर
  • साइंटिफिक एडिटर
  • लैब टेक्नीशियन, आदि

Salary in Biochemistry

इस क्षेत्र में काम मजेदार और सैलरी आकर्षक मिला करती है। यह सैलरी 20k से शुरू होकर 50k के बीच होती है।

दोस्तों बायोकेमिस्ट्री का कोर्स करने के बाद आप बायोकेमिस्ट्री स्पेशलिस्ट नीडेड किसी भी सेक्टर में जॉब कर सकते हैं जैसा कि हमने ऊपर मेंशन किया हुआ है। आपको बायोकेमिस्ट्री से जुड़ी जॉब प्रोफाइल्स के लिए क्वालीफाइंग एग्जाम या इंटरव्यू से होकर गुजरना पड़ता है। साथ ही अगर आप चाहें तो बायोकेमिस्ट्री से जुड़ी कम्पनियों में आप फ्रीलांस के तौर पर भी काम कर सकते हैं।

Credit: Career Pedia

दोस्तों हमें आशा है कि यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी। अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो कमेंट सेक्शन हमे जरूर बताएँ और अपने दोस्तों से शेयर भी करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *