एलर्जी की परिभाषा क्या है | लक्षण | कारण | निदान | उपचार

 एलर्जी:-

वातावरण में उपस्थिति कुछ विशेष प्रतिजनों के प्रति प्रतिरक्षा- तंत्र द्वारा उत्पन्न तीव्र अनुक्रिया को एलर्जी कहते है।

एलर्जन:-

एलर्जी उत्पन्न करने वाले कारकों को एलर्जन करते है। उदाहरण- धूल, धूप, धुंआ, पराग, चिचडी, प्राणी लघु शल्क आदिं

लक्षण:-

1- लगातार छींक।

2- खाॅसी आना।

3- नाक बहना।

4- आँखों में आॅसू आना

5- आँखों अनीला होना पीला और नीला होना।

6- त्वचा पर दाने उबरना

7- खुजली होना

8- साँस लेने में तकलीफ।

प्रतिरक्षी का प्रकार – IgE

एलर्जी का कारण:-

मास्ट कोशिकाओं द्वारा हिस्टेमिन एवं सिरोटोनिन जैसे रसायनों के स्त्राव के कारण/प्रतिरक्षा तंत्र के कमजोर होने से प्रतिष्द्वान के प्रति संवेदनशीलता बढी है इसके साथ-2 हमारी जीवन शैली एवं अत्याधिक रक्षित वातावरण में रहने के कारण एलर्जी होती है।

निदान:-

संभावित एलर्जनों की कुछ मात्रा टीकों के द्वाराशरीर में प्रवेश करवायी जाती है। तथा प्रक्रिया का अध्ययनकिया जाता है।

उपचार:-

बचाव ही उपचार है। लेकिन एण्टीहिस्टैमिन, एड्रेनलिन, इस्टीराॅक औषधियाँ के द्वारा एलर्जी के लक्षणों को कम किया जा सकता है।

Remark:

दोस्तों अगर आपको इस Topic के समझने में कही भी कोई परेशांनी हो रही हो तो आप Comment करके हमे बता सकते है | इस टॉपिक के expert हमारे टीम मेंबर आपको जरूर solution प्रदान करेंगे|


यदि आपको https://hindilearning.in वेबसाइट में दी गयी जानकारी से लाभ मिला हो तो आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है |

हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *