स्वास्थ्य की परिभाषा | लाभ | आवश्यकता | प्रभावित करने वाले कारक | रोग क्या है

स्वास्थ्य की परिभाषा ,लाभ ,आवश्यकता , प्रभावित करने वाले कारक , :-

स्वास्थ्य:-

सामान्यतयाः रोग की अनुपस्थिति को ही स्वास्थ्य कहते है।

व्यक्ति शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक रूप से स्वस्थ हो तो उसे अच्छा स्वास्थ्य कहते है।

स्वास्थ्य में लाभ:-

1- कार्यक्षमता में वृद्धि

2- उत्पादकता बढना

3- लम्बा आयुकाल

4- मृत्यु दर में कमी

अच्छे स्वास्थ्य की आवश्यकता:-

1 व्यक्तिगत स्वच्छता

2 सामुदायिक स्वच्छता

3 नियमित व्यायाम एव योग

4 रोगजनकों की जानकारी

5 रोगों से बचाव की जानकारी

6 टीकाकरण

7 खानपान के उचित मानकों का प्रयोग

8 सन्तुलित आहार

9 अपशिष्ट पदार्थो का उचित निपटाान

10 जीवन शैली में बदलाव

स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले कारक:-

1- आनवाँशिक विकार

2- संक्रमण।

3- हमारी जीवन शैली

रोग:- शरीर के किसी एक अंग अथवा तंत्र की कार्यक्षमता में कमी आने के कारण उत्पन्न होने वले लक्षणों को रोग कहते है।रोग के लिए उत्तरदायी कारकों को रोगजनक कहते है।

रोगरोग
आनुवाँशिक/जन्मजात अर्जित
रोगजनक संक्रामक असक्रामंक केंसर डाइबिटीज
जीवाणु विषाणु प्रोटोजोआ कृमि कवकटाॅयफाइडपोलियोमलेरियाऐस्केरियेसिस
न्यूमोनिया पीलिया दाद खुजलीपेचिस डेगूंअमीबता फाइलेरियेसिस डिफ्थेरिया चिकनपाॅक प्लेग जुकाम

Remark:

दोस्तों अगर आपको इस Topic के समझने में कही भी कोई परेशांनी हो रही हो तो आप Comment करके हमे बता सकते है | इस टॉपिक के expert हमारे टीम मेंबर आपको जरूर solution प्रदान करेंगे|


यदि आपको https://hindilearning.in वेबसाइट में दी गयी जानकारी से लाभ मिला हो तो आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है |

हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *