शक्ति | शक्ति की SI मात्रक | Electric power in hindi | विद्युत शक्ति किसे कहते हैं

शक्ति किसे कहते हैं:

कार्य करने की दर को शक्ति कहते हैं। उसी प्रकार उर्जा के उपयोग में होने की दर को भी शक्ति कहते हैं।

शक्ति = किया गया कार्य / समय

माना कि t समय में होने वाला कार्य W है।

शक्ति की SI मात्रक:

शक्ति का SI मात्रक वाट है। वाट को अक्षर W से निरूपित किया जाता है। इस मात्रक का नाम भाप ईंजन के आविष्कार कर्ता जेम्स वॉट पर के नाम पर दिया गया है।

कार्य का SI मात्रक जूल है तथा समय का SI मात्रक सेकेंड है।

माना कि यदि 1सेकेंड में 1 जूल कार्य होता है।

तो 1W= 1 जूल / 1 सेकेंड

अत: W = जूल / सेकेंड

अत: शक्ति का SI मात्रक जूल / सेकेंड होता है।

शक्ति की बड़ी मात्रा को दर्शाने के लिए किलोवॉट का उपयोग किया जाता है। किलोवॉट को अंग्रेजी के अक्षर kW के द्वारा निरूपित किया जाता है।

विद्युत शक्ति किसे कहते हैं – Electric power in hindi:

विधुत भी उर्जा का एक प्रकार है जो की अन्य उर्जा की तरह ही कार्य करने की शक्ति देती है।

जब किसी चालक में विधुत धारा को प्रवाहित किया जाता है तो कुछ कार्य होता है।

विधुत धारा के द्वारा कार्य होने की दर को विद्युत शक्ति कहते है।

अर्थात विधुत परिपथ में उपयोग अथवा क्षयित विधुत उर्जा की दर को विधुत शक्ति कहते हैं। विद्युत शक्ति को अंगरेजी के अक्षर P द्वारा निरूपित किया जाता है।

यदि t समय में W कार्य होता है, तो

विद्युत शक्ति P=W/t

माना कि कोई कार्य W विधुत धारा I के t समय में प्रवाहित होने के कारण होता है। इस कार्य के होने के साथ साथ इसका विभवान्तर V है।

जहाँ P = शक्ति

V = विभवांतर

I = विद्युत धारा

विद्युत शक्ति = विभवांतर X विद्युत धारा

यदि किसी विधुत परिपथ में विद्युत धारा =1A तथा विभवांतर =1V हो तो विद्युत शक्ति = 1 watt होगी

किसी युक्ति द्वारा 1A की विधुत धारा लेने पर और 1V के वोल्टेज पर कार्य करे तो उसके द्वारा ली गयी शक्ति 1W होगी

विद्युत शक्ति के ब्यंजक का विभिन्न प्रकार:

हम जानते हैं कि

ओंम के नियमानुसार V = RI

अत: विद्युत शक्ति (P) को निम्नांकित तीन ब्यंजकों द्वारा परिभाषित किया जा सकता है।

शक्ति की SI मात्रक 

विद्युत शक्ति का SI मात्रक ‘वॉट’ है तथा इसे ‘W’ के द्वारा निरूपित किया जाता है।

विद्युत उर्जा, शक्ति तथा समय का PRODUCT है। अत: विद्युत उर्जा का मात्रक ‘watt hour’ होता है। Watt hour को “Wh” से लिखा जाता है।

1 घंटे में क्षयित 1 वॉट उर्जा =1W

विद्युत उर्जा का व्यवसायिक मात्रक किलोवॉट घंटा (kilowatt hour) होता है जिसे “kW h” में लिखा जाता है।

1kW h = 1000 वॉट x 3600 सेकेंड= 3.6 x 10 6 वॉट सेकेंड

= 3.6 x 10 6 जूल (J)

विद्युत उर्जा की व्यवसायिक मात्रक (kW h) को 1 यूनिट कहा जाता है।

घरों में आने वाले बिजली के बिलों पर बिजली की खपत को यूनिट में लिखा जाता है जो की खर्च की गयी कुल उर्जा के बारे बताता है।

हम आशा करते है कि यह नोट्स आपकी स्टडी में उपयोगी साबित हुए होंगे | अगर आप लोगो को इससे रिलेटेड कोई भी किसी भी प्रकार का डॉउट हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूंछ सकते है |
आप इन्हे अपने Classmates & Friends के साथ शेयर कर सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *