Father Quotes in Hindi: आज हम आपको इस आर्टिकल में Best Father Quotes सुनाएंगे की आप इन्हें अपने व्हाट्सएप या फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं | Father Quotes यहां पर आपको एक से बढ़कर एक सुनने को मिलेगी |
Table of Contents
Best Father Quotes in Hindi
(1)
नसीब वाले है जिनके सर पर पिता का हाथ होता है,
ज़िद भी पूरी होती है अगर पिता का साथ होता है।
(2)
मेरे अजीज हो आप,
मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो आप,
हर इच्छा पूरी करने वाले,
खुदा से बढ़कर हो पापा आप।
(3)
मेरी दुनिया में आज जो इतनी,
दौलत शोहरत और इज्जत है,
वो मेरे पापा के बदौलत है।
(4)

मुझे नहीं पता ऊपर वाले ने
तकदीर में क्या लिखा है,
जब मुस्कुराते है मेरे पापा मुझे देख कर
समझ जाता हूँ कि मेरी तकदीर बुलंद है।
(5)
दुनिया में लाखों चलते है साथ में,
लेकिन जो मेरे हर सुख दुख में,
साथ है वो मेरे पिता है।
(6)
मेरी हर ख्वाहिश कबूल होती है,
क्योंकि पिता मेरे हरदम साथ जो होते है।
(7)
बिना उनके एक पल भी गवारा नहीं,
पिता ही साथी है,
पिता ही सहारा है,
पिता ही खुशियों का पिटारा है।
(9)

परिवार की हिम्मत
और विश्वास है,
उम्मीद और आस की
पहचान है मेरे पिता।
(9)
पापा को अपने आज क्या उपहार दू,
तोहफे दे फूलों के या गुलाबों का हार दू,
हमारी जिंदगी में जो है सबसे प्यारे,
उन पर तो अपनी जिंदगी ही वार दू।
(10)
मैं क्या छिपाऊ उनसे,
मेरी हंसी खुशी वो सब जानते है,
वो है पापा मेरे
जो मुझसे बेहतर मुझे जानते है।
Shayari on Father in Hindi
(11)
सुबह मेरे उठने से पहले चले जाते,
मेरे सो जाने के बाद घर आते,
दिन रात काम कर के सारे जहां की
खुशियां घर लेकर आते जो, पिता है मेरे।
(12)

जिस मजबूत नींव पर टिके है पैर मेरे,
वो कुछ और नहीं पिताजी के कंधे है।
(13)
कभी किसी चीज की कमी नहीं हुई,
जब तक पापा का हाथ मेरे सर पर है,
किसी और चीज की जरूरत महसूस नहीं हुई।
(14)
पापा भले ही आप हमें से दूर रहते हो,
लेकिन आपका प्यार और दुआ,
हर समय मेरे साथ चलती है,
लव यू पापा
(15)
पिताजी पर लिख पाऊं,
ऐसा अल्फाज कहां से लाऊं,
मेरी जेब तो आज भी उनके
दिए सिक्कों से भरती है।
(16)

खूब कमा कर देख लिया मैंने,
लेकिन ख्वाइशें तो आज भी,
पापा की सैलरी से ही पूरी होती है।
(17)
दिन रात, खून पसीना बहाके,
मेरे ख्वाबों को पूरा करने वाले,
मेरी तकदीर बनाने वाले,
खुदा से भी बढ़कर मेरे पिता है।
(18)
खुद जलकर जो हर घर में रोशनी फैलाता है,
हर खुशी में दिखाई नहीं देता,
लेकिन खुशियां उसी की बदौलत आती है,
वो कोई और नही आप के पिता है।
(19)

उनको समझ नहीं पाया मैं, वो भूल थी मेरी,
आज बना हूं पिता तो सब समझ में आता है,
कि पिता की है हर डांट में प्यार छुपा होता है।
(20)
बहुत शांत देखा है मैंने उनको,
जो अपनी खुशियों को भूलाकर,
हर खुशी मेरे ऊपर लुटाते है,
वो मेरे हर सपने को हकीकत करना चाहते है।
यह भी पढ़ें –Time Quotes in Hindi
Fathers Day Status in Hindi for Whatsapp
(21)
जन्नत के धरती पर दीदार कराने वाले,
कोई और नहीं पिताजी है मेरे।
(22)
मेहनत से कमाए हुए पैसे मेरी खुशियों के लिए,
युही बहा देने वाले, कोई और नहीं पिताजी है मेरे।
(23)
एक पिता और बेटे के बीच में बहुत गहरा प्यार होता है,
पिता जता नहीं पाता और बेटा समझ नहीं पाता,
जब तक समझते है तब तक बहुत देर हो जाती है।
(24)

गर मैं रास्ता भटक जाऊं,
मुझे फिर राह दिखाना,
हर कदम पर साथ निभाना,
क्योंकि नहीं है दूसरा कोई
और दोस्त आपके जैसा पापा।
(25)
खुदा से भी बढ़कर है मेरे पिता मेरे लिए,
क्योंकि जब भी मैंने उसे कुछ मांगा है,
वो दूसरे दिन ही मुझे मिला है।
(26)
हीरो तो कोई भी बन सकता है,
लेकिन अपनी खुशियों का दान करके,
पिता जैसा भगवान कोई नहीं बन सकता।
(27)
पिता कौन है –
जो हर मोड़ पर अंगुली थामे नजर आता है,
जो कंधे पर जिम्मेदारियों का बोझ चुपचाप उठाकर चलता है,
जो सह लेता है अपने बच्चों के ताने फिर भी प्रेम लुटाता है।
(28)

अपने सपनों को भूलाकर,
मेरे सपने साकार कर दिए,
अब बारी मेरी है मुझे भी
उनके सपने साकार करने है।
हैप्पी फादर्स डे
(29)
मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा,
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।
(30)
पापा का प्यार भी अजीब है,
डांट कर बुलाते भी वही,
हजारों सलाम है उनको,
कर दी फिदा पूरी जिंदगी,
जिन्होंने बच्चों के नाम।
हैप्पी फादर्स डे
(31)
मैं जिंदगी भर मन्नते मांगता रहा,
कभी मंदिर कभी मस्जिद जाता रहा,
बाद में पता चला ईश्वर तो,
मां बाप के रूप में मेरे घर बैठे है।
(32)

दुआ तो ईश्वर से मांगता हूं,
ना जाने कहां से पता चलता है पापा को
मेरी हर दुआ पूरी कर देते है।
I Miss you Papa Shayari
(33)
यूं तो बहुत दूर चले गए है वो मुझसे,
लेकिन जब भी गिरता हूं कहीं पर,
तो पापा हाथ पकड़ कर,
साथ खड़े नजर आते है।
I Miss You Papa
(34)
हां माना कि दूर है आज वो मुझसे,
लेकिन जब भी किसी मुसीबत में पड़ता हूं,
तो सर पर हाथ उन्हीं का नजर आता है।
I Miss You Papa
(35)
जिस कदम पर मैं डगमगाया,
हाथ पकड़ कर कंधे पर उठा लिया,
पूरे जहां की खुशियां दे दी मुझे,
वो प्यारे पापा है मेरे।
(36)

तन्हाई में जब बीते लम्हों की याद आती है,
क्या कहें रूह भी साथ छोड़ जाती है,
यूँ तो पापा बहुत दूर चले गए हम से,
पर आँखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती है।
I Miss You Papa
(37)
आज उनकी दी गई विरासत पर खड़ा हूं मै,
दूर तो चले गए है वो मुझसे,
लेकिन उनकी नसीहत से ही आज में,
इस मुकाम पर खड़ा नजर आता हूं।