सल्फर डाई ऑक्साइड (SO2) | बनाने की विधि | गुण

सल्फर डाई ऑक्साइड (SO2) | बनाने की विधि | गुण

बनाने की विधि :
  1. S + O2 → SO2
  2. सोडियम सल्फाइड की क्रिया सांद्र H2SO4 से करने पर
    Na2SO3 + H2SO4 → Na2SO4 + H2O + SO2
  3. आयन पाइराइट को O2 के साथ गर्म करने पर
    4FeS2 + 11O2 → 2Fe2O3 + 8SO2
गुण :
  1. यह रंगहीन तीक्ष्ण गंधयुक्त गैस है।
  2. जल से क्रिया
    SO2 + H2O → H2SO3
    3 . NaOH से क्रिया करने पर सोडियम सल्फाइड बनता है इसमें और SO2 गैस प्रवाहित करने पर सोडियम हाइड्रोजन सल्फाइट बनता है।
    SO2 + 2NaOH → Na2SO3 + H2O
    Na2SO3 + H2O + SO2 → 2NaHSO3
  3. क्लोरीन से क्रिया
    SO2 + Cl2 → SO2Cl2
  4. O2 से क्रिया
    2SO2 + O2 → 2SO3
अपचायक गुण :


नमी युक्त SO2 दूसरे पदार्थों को अपचयित कर देती है इस गुण को अपचायक गुण कहते है।

  1. यह फेरिक आयन के फेरस आयन में अपचयित कर देती है।
    SO2 + 2Fe3+ + 2H2O → SO42- + 2Fe2+ + 4H+
  2. यह परमैग्नेट आयन (बैंगनी रंग ) को Mn2+ आयन में अपचयित कर देती है जिससे बैंगनी रंग गायब हो जाता है यह क्रिया SO2 परिक्षण में काम आती है।
    2MnO4– + 5SO2 + 2H2O → 5SO42- + 2Mn2+ + 4H+
    SO2 में अनुनाद के कारण दोनों बंध की बन्ध लम्बाई समान होती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *