खूबियाँ हैं हम सबमें – Hindi Learning

खूबियाँ हैं हम सबमें – New Short Story in Hindi:

 

जंगल का राजा शेर युद्ध की तैयारी कर रहा था। उसने जंगल के सभी जानवरों की एक सभा बुलाई। हाथी, हिरन, खरगोश, घोड़ा, गधा, भालू, बंदर सभी आए।

राजा शेर ने सबको उनके काम सौंप दिए। केवल ख़रगोश और गधे को काम देना बाकी था। शेष जानवर बोले, ‘महाराज, आप अपनी सेना में गधा और खरगोश को शामिल मत कीजिए।

यह भी पढ़े: नन्हीं चिड़िया

‘लेकिन क्यों?’ शेर ने पूछा।

तब सभी जानवरों की ओर से हाथी खड़ा हुआ और बोला, ‘महाराज, गधा इतना मूर्ख है कि वह हमारे किसी काम का नहीं है, युद्ध के समय बुद्धीमान व्यक्ति की ज़रूरत होती है।

यह भी पढ़े: शब्द और पंख

फिर भालू बोला, ‘और महाराज, ये खरगोश तो इतना डरपोक है कि मेरी परछाई से ही डरकर भाग जाता है। ऐसे डरपोक व्यक्ति का युद्ध में क्या काम?’

अब शेर बोला, ‘भाइयो, आपने गधे और खरगोश की कमजोरिया तो देख लीं, लेकिन क्या आपने उनकी खूबियों पर ध्यान दिया?’

यह भी पढ़े: श्रृगाल और ऊदबिलाव

‘हाँ खूबियाँ, देखिए गधा इतनी तेज़ आवाज में चिल्ला सकता है कि मेरी दहाड़ भी उसके सामने हल्की लगेगी और खरगोश के जितना फुर्तीला क्या कोई और है?

यह भी पढ़े: दर्जी की सीख

इसलिए मैं गधे को उद्घोषित बनाता हूं और खरगोश को ‘संदेशवाहक’ | हर किसी के अंदर कोई-न-कोई खूबी ज़रूर होती है। बस जरूरत होती है तो उसे ढूंढ़ने की।’ बोलो – ‘हाँ’ कि ‘ना’ । कमेंट करके जरूर बताये

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *