ओजोन (O3) | बनाने की विधि | गुण

ओजोन (O3) | बनाने की विधि | गुण

बनाने की विधि :

जब शुष्क O2  का निरव विद्युत विसर्जन करते हैं 10% ओजोन बनती है|

3O2  → 2O3

गुण :

  1. यह पित नीले रंग की गैस है ,  गहरे नीले रंग का द्रव तथा बैंगनी काले रंग का ठोस है
  2. आक्सीकारक गुण –  ओजोन के अपघटन से नवजात ऑक्सीजन (O) बनती है ,  यह ऑक्सीजन दूसरे पदार्थ का ऑक्सीकरण कर देती है ,   ओजोन के इस गुण को आक्सीकारक गुण कहते हैं ,  यह गुण निम्न है |
  • यह PbS  को PbSO4  मैं ऑक्सीकरण कर देती है

PbS + 4O3 → PbSO4 + 4O2

  • यह आयोडाइड को आयोडीन में ऑक्सी कृत कर देती है

2I + O3 + H2O → I2 + O2 + 2OH

Or 2KI + O3 + H2O → I2 + O2 + 2KOH

Note:

  • जब KI बिलियन की क्रिया ओजोन से की जाती है तो आयोडीन मुक्त होती है ,  इस आयोडीन का अनुमापन हाइपो बिलियन से करने पर ओजोन का मात्रात्मक आकलन किया जाता है|
  • पृथ्वी से 20 किलोमीटर ऊंचाई पर प्रकाश की उपस्थिति में ऑक्सीजन गैस ओजोन में परिवर्तित हो जाती है जिस से ओजोन परत बनती है यह पृथ्वी पर पराबैंगनी किरणों को आने से रोकती है |

    इसका  क्षय निम्न दो कारणों से हो सकता है |
  1. जेट विमान से निकलने वाले धुएं में NO उपस्थित रहता है यह ओजोन से क्रिया कर लेता है

NO + O3 → O2 + NO2

2.  फ्रेऑन का उपयोग प्रशीतक तथा एरोसोल के रूप में किया जाता है फ्रेऑन ओजोन परत का क्षय करते हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *