बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) हमेशा से ही अपने कर्वी फिगर के लिए जानी जाती हैं.
दिशा पाटनी को सुबह उठकर योगा करना काफी पसंद हैं.
एक्ट्रेस हफ्ते में कम से कम 4 दिन जिम जरूर जाती है, जहां वो कार्डियो, वेट ट्रेनिंग, पिलाटेस, रिंग डिप्स करती हैं
दिशा जितना जिम में पसीना बहाती हैं उससे ज्यादा ध्यान वो इस बात का रखती हैं कि वो दिन भर में क्या खा रही हैं.
नाश्ताः
दिशा नाश्ते में ओट्स, 2 एग व्हाइट और 1 गिलास दूध या फिर फ्रेश जूस लेती हैं.
लंच:
दोपहर के खाने में दिशा सब्जि, दाल, सलाद, ब्राउन राइस और कभी-कभी रोटी लेती हैं.
डिनर:
रात में दिशा पाटनी हल्का खाना पसंद करती हैं जिसमें सूप, दाल और हरी सब्ज़ियां शामिल होती हैं.