UP Board Class 3 Hindi प्रार्थना पत्र (पत्र – लेखन)

यहां हमने यूपी बोर्ड कक्षा 3वीं की हिंदी एनसीईआरटी सॉल्यूशंस को दिया हैं। यह solutions स्टूडेंट के परीक्षा में बहुत सहायक होंगे | Student up board solutions for Class 3 Hindi प्रार्थना पत्र (पत्र – लेखन) pdf Download करे| up board solutions for Class 3 Hindi प्रार्थना पत्र (पत्र – लेखन) notes will help you. NCERT Solutions for Class 3 Hindi प्रार्थना पत्र (पत्र – लेखन) pdf download, up board solutions for Class 3 Hindi.

यूपी बोर्ड कक्षा 3 Hindi के सभी प्रश्न के उत्तर को विस्तार से समझाया गया है जिससे स्टूडेंट को आसानी से समझ आ जाये | सभी प्रश्न उत्तर Latest UP board Class 3 Hindi syllabus के आधार पर बताये गए है | यह सोलूशन्स को हिंदी मेडिअम के स्टूडेंट्स को ध्यान में रख कर बनाये गए है |

UP Board Class 3 Hindi प्रार्थना पत्र (पत्र – लेखन)

प्रार्थना-पत्र (पत्र-लेखन)
जब किसी दूर रहने वाले व्यक्ति को हमें अपनी कोई बात कहनी हो या समाचार देना हो, तब हम पत्र ही लिखते हैं। प्रायः पत्र तीन प्रकार के होते हैं

  1. व्यक्तिगत पत्र
  2. व्यावहारिक पत्र
  3. व्यावसायिक पत्र

बीमारी के कारण अवकाश लेने के लिए प्रार्थना-पत्र

सेवा में,
प्रधानाध्यापक महोदय,
प्राथमिक विद्यालय
लखनऊ
महोदय,

निवेदन है कि मैं इस विद्यालय में कक्षा-3 का छात्र हूँ। बुखार से पीड़ित होने के कारण मैं विद्यालय आने में असमर्थ हूँ; अतः मुझे 15-5-20xx से 16-5-20xx तक दो दिनों का अवकाश प्रदान करने का कष्ट करें। मैं सदा आपका आभारी रहूँगा। धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी शिष्य
नीरज कुमार
कक्षा-3
दिनांकः 15 मई, 20xx

आवश्यक कार्य हेतु अवकाश लेने के लिए प्रार्थना-पत्र

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय,
प्राथमिक विद्यालय,
कानपुर
मान्यवर,

निवदेन है कि प्रार्थी आज अचानक किसी कारणवश स्कूल आने में असमर्थ है; अतः आपसे प्रार्थना है कि प्रार्थी को आज का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें; आपकी अति कृपा होगी! धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी शिष्य
कुणाल
कक्षा-3
दिनांक : 22 अप्रैल, 20xx

फीस माफी के लिए प्रार्थना-पत्र

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक जी,
प्राथमिक विद्यालय,
बुलन्दशहर श्रीमान जी,

निवेदन है कि मेरे पिता जी की आय बहुत कम है। घर में कमाने वाले केवल पिता जी हैं। मेरे अतिरिक्त दो बहनें तथा दो भाई और भी हैं। मेरी माता जी अक्सर बीमार रहती हैं। इस प्रकार घर का खर्च बहुत कठिनाई से चल पाता है। कृपया मेरी फीस माफ कर मुझे धन्य करें। मैं आपका सदा आभारी रहूँगा! धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी शिष्य,
विशाल
कक्षा-3.
दिनांक : 10 अप्रैल, 20xx

————————————————————

All Chapter UP Board Solutions For Class 3 Hindi

All Subject UP Board Solutions For Class 3 Hindi Medium

Remark:

हम उम्मीद रखते है कि यह UP Board Class 3 Hindi NCERT Solutions in Hindi आपकी स्टडी में उपयोगी साबित हुए होंगे | अगर आप लोगो को इससे रिलेटेड कोई भी किसी भी प्रकार का डॉउट हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूंछ सकते है |

यदि इन नोट्स से आपको हेल्प मिली हो तो आप इन्हे अपने Classmates & Friends के साथ शेयर कर सकते है और HindiLearning.in को सोशल मीडिया में शेयर कर सकते है, जिससे हमारा मोटिवेशन बढ़ेगा और हम आप लोगो के लिए ऐसे ही और मैटेरियल अपलोड कर पाएंगे |

आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं!!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *