UP Board Class 12 Home Science Model Paper 4

समय : 3 घण्टे 15 मिनट
पूर्णाक : 70

निर्देश
प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए निर्धारित हैं।
नोट

  • सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
  • प्रश्न संख्या 1 से 4 बहुविकल्पीय हैं। प्रश्न संख्या-5 से 9 अति लघु उत्तरीय हैं, जिसका उत्तर 25 शब्दों में, प्रश्न संख्या-10 से 14 लघु
    उत्तरीय हैं, जिनका उत्तर 50 शब्दों में तथा प्रश्न संख्या-15 से 18 दीर्घ उत्तरीय हैं जिनका उत्तर 100 शब्दों में दीजिए।
  • सभी प्रश्नों के अंक उनके सम्मुख अंकित हैं।

बहुविकल्पीय प्रश्न [1×10 = 10]
प्रश्न 1.
(क) रक्त का कौन-सा कण जमने में सहायक होता है?
(a) लाल रक्त कण
(b) श्वेत रक्त कण ।
(c) प्लेटलेट्स
(d) इनमें से कोई नहीं

(ख) श्वसन क्रिया पूर्ण होती है।
(a) एक चरण में
(b) दो चरण में
(c) चार चरण में
(d) ये सभी

(ग) चूहों द्वारा फैलने वाला रोग है।
(a) क्षय
(b) प्लेग
(c) रेवीज
(d) हैजा

(घ) श्वसन अंग का प्रमुख भाग है।
(a) आमाशय
(b) अग्न्याशय
(c) फेफड़े।
(d) यकृत

(ङ) रक्त का कौन-सा भाग ऑक्सीजन को फेफड़ों से लेकर कोशिकओं तक पहुंचाता है?
(a) प्लाज्मा
(b) श्वेत रुधिर कोशिकाएँ
(c) रुधिर प्लेटलेट्स
(d) हीमोग्लोबिन

प्रश्न 2.
(क) वसा की अधिकता से शरीर में कौन-सा रोग होता है?
(a) लकवा
(b) सूखा
(c) मोटापा
(d) स्कर्वी

(ख) आयोडीन की कमी से होने वाला रोग है।
(a) चर्म रोग
(b) घेघा
(c) मरास्मस
(d) स्कर्वी

(ग) सन्तुलित आहार के निर्धारक तत्त्व है।
(a) आयु
(b) लिंग
(c) स्वास्थ्य
(d) ये सभी

(घ) चेचक का विषाणु है।
(a) म्युकस
(b) वेरियोला वायरस
(c) आर्थों
(d) फ्लेवी

(ङ) केन्द्रीय स्वास्थ्य शिक्षा ब्यूरो कब स्थापित हुआ?
(a) 1950 में
(b) 1952 में
(c) 1956 में
(d) 1960 में

प्रश्न 3.
(क) बालक के समाजीकरण की प्रथम संस्था है।
(a) राज्य
(b) समाज
(c) परिवार
(d) समुदाय

(ख) गोत्र शब्द का अर्थ है।
(a) गौशाला
(b) गाय का समूह
(c) किला या पर्वत
(d) ये सभी

(ग) वंशानुक्रम किस रूप में व्यक्तित्व को प्रभावित करता है?
(a) लिंग निर्धारण
(b) शारीरिक विशेषताएँ
(c) बौद्धिक प्रतिभा
(d) ये सभी

(घ) अनुलोम विवाह में लड़का (वर) किस कुल से सम्बन्ध रखता है?
(a) उच्च
(b) निम्न
(c) ‘a’ व ‘b’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

(ङ) स्वास्थ्य शिक्षा में सम्मलित है।
(a) पर्यावरण
(b) शारीरिक स्वास्थ्य
(c) सामाजिक स्वास्थ्य
(d) ये सभी

प्रश्न 4.
(क) शिशु के शारीरिक क्रिया का प्रथम परीक्षण है।
(a) वमन
(b) दस्त
(c) रुदन
(d) हँसना

(ख) संयुक्त परिवार की भावना बड़ी मजबूत है।” यह कथन है।
(a) टी.बी. बॉटोमोर
(b) के. एस. कपाड़िया
(c) डॉ. आई. पी. देसाई
(d) डॉ. श्यामाचरण दुबे

(ग) परिवार नियोजन की असफलता के मुख्य कारण है।
(a) अज्ञानता
(b) निर्घनता
(c) यौन शिक्षा की कमी
(d) ये सभी

(घ) शिशु मृत्यु दर को रोकने का उपाय है।
(a) शिक्षा का प्रसार
(b) जनसंख्या नियन्त्रण
(c) परिवार नियोजन
(d) बाल विवाह

(ङ) व्यक्तित्व विकास की अवस्थाएँ हैं।
(a) बाल्यावस्था
(b) शैशवावस्था
(c) किशोरावस्था
(d) ये सभी

अतिलघु उत्तरीय प्रश्न [1×10 = 10]
प्रश्न 5.
(क) रक्त का संगठन बताइए।
(ख) स्तनधारियों में निषेचन कहाँ होता है।

प्रश्न 6.
(क) प्राकृतिक आपदाएँ कौन-कौन सी हैं?
(ख) स्वर यन्त्र किसे कहते हैं?

प्रश्न 7.
(क) अतिसार के रोगी को कैसा भोजन देना चाहिए?
(ख) विषमता से आप क्या समझते हैं?

प्रश्न 8.
(क) पुरुष को विवाह कब करना चाहिए?
(ख) ग्राम बहिर्विवाह का प्रचलन किन क्षेत्रों में पाया जाता है? गाँवों में ये क्या कहलाता है?

प्रश्न 9.
(क) सामाजिक विच्छेदन कितने प्रकार के होते हैं?
(ख) परिवार नियोजन से क्या आशय है?

लघु उत्तरीय प्रश्न [2 x10 = 20]
प्रश्न 10.
(क) अन्त:स्रावी ग्रन्थियाँ क्या हैं? इनके कार्यों का वर्णन करें।
(ख) श्वेत रुधिर कणिकाओं को हमारे शरीर का सैनिक क्यों कहा जाता है?

प्रश्न 11.
(क) आग लगने के सम्भावित कारणों का वर्णन करते हुए आग की घटनाओं से बचाव हेतु व्यवहार्य उपायों का सुझाव कीजिए।
(ख) कृषि के विकास से गन्दी बस्तियों के विकास को बढ़ने से कैसे रोका जा सकता है?

प्रश्न 12.
(क) धमनी तथा शिरा में अन्तर बताइए।
(ख) बाल कल्याण कार्यक्रमों के परिणामों के कारण बताइए।

प्रश्न 13.
(क) सरकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा कौन-कौन सी संस्थाएँ संचालित होती हैं?
(ख) शिशु के जीवन में माता-पिता के स्वास्थ्य का महत्त्व स्पष्ट करें।

प्रश्न 14.
(क) जनसंख्या विस्फोट के नियन्त्रण के उपाय बताइए।
(ख) सामाजिक विषमता का क्या अर्थ है? समझाइए। विस्तृत उत्तरीय प्रश्न [5×4 = 20]

प्रश्न 15. मानव के जीवन में रक्त परिसंचरण क्यों उपयोगी है? कारण लिखिए।
अथवा
विभिन्न पोषक तत्वों के नाम बताइए तथा उनकी प्राप्ति के स्रोत कौन-कौन से हैं? संक्षेप में समझाइए।

प्रश्न 16.
नर जनन अंगों (तन्त्र) या पुरुष के जनन अंगों को सचित्र वर्णन कीजिए।
अथवा
मेरुरज्जू की अनुप्रस्थ काट का नामांकित चित्र बनाकर उसके कार्यों की व्याख्या करें।

प्रश्न 17.
विषमता एवं विच्छेदन के निराकरण पर एक निबन्ध लिखिए।
अथवा
एक नवजात शिशु की देखभाल करते समय किन-किन बातों पर बल दिया जाना चाहिए?

प्रश्न 18.
निम्नलिखित में किन्हीं दो पर टिप्पणी करें।
(अ) सरकारी स्वास्थ्य विभाग की संस्थाएँ ।
(ब) बाल मृत्यु दर कम करने हेतु अपने सुझाव
(स) परिवार नियोजन एवं इसकी मुख्य विधियाँ
अथवा
जनसंख्या विस्फोट एक राष्ट्रीय समस्या है। इसके क्या परिणाम हैं और नियन्त्रण के उपाय बताइए?

Answers

उत्तर 1.
(क) (c) प्लेटलेट्स
(ख) (b) दो चरण में
(ग) (b) प्लेग
(घ) (c) फेफड़े
(ङ) (d) हीमोग्लोबिन

उत्तर 2.
(क) (c) मोटापा
(ख) (b) घेघा
(ग) (d) ये सभी
(घ) (b) वेरियोला वायरस
(ङ) (c) 1956

उत्तर 3.
(क) (c) परिवार
(ख) (b) गाय का समूह
(ग) (b) शारीरिक विशेषताएँ
(घ) (a) उच्च
(ङ) (d) ये सभी

उत्तर 4.
(क) (c) रुदन
(ख) (c) डॉ. आई. पी. देसाई
(ग) (d) ये सभी
(घ) (a) शिक्षा का प्रसार
(ङ) (d) ये सभी

Hindilearning.in Team आशा करती हैं कि कक्षा 12 – UP Board Class 12 Home Science Model Paper 4 स्टडी में आपकी मदद करेंगे। यदि आपको कक्षा 12 – Home Science Model Papers के बारे में कोई प्रश्न है, तो नीचे एक comment box में पूछ सकते है, हम जल्द से जल्द आपके प्रश्न का उत्तर देंगे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *