UP Board Class 12 Home Science Model Paper 3

समय : 3 घण्टे 15 मिनट
पूर्णाक : 70

निर्देश
प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए निर्धारित हैं।
नोट

  • सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
  • प्रश्न संख्या 1 से 4 बहुविकल्पीय हैं। प्रश्न संख्या-5 से 9 अति लघु उत्तरीय हैं, जिसका उत्तर 25 शब्दों में, प्रश्न संख्या-10 से 14 लघु
    उत्तरीय हैं, जिनका उत्तर 50 शब्दों में तथा प्रश्न संख्या-15 से 18 दीर्घ उत्तरीय हैं जिनका उत्तर 100 शब्दों में दीजिए।
  • सभी प्रश्नों के अंक उनके सम्मुख अंकित हैं।

बहुविकल्पीय प्रश्न  [1×10 = 10]
प्रश्न 1.
(क) पर्यावरण की रक्षा के लिए
(a) पेड़-पौधे उगाने चाहिए।
(b) ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत हूँढने चाहिए
(c) नदियों को साफ रखना चाहिए
(d) उपरोक्त सभी

(ख) छोटी माता का रोगाणु है।
(a) वायरस
(b) जीवाणु
(c) प्रोटोजोआ
(d) इनमें से कोई नहीं

(ग) मनुष्य के मुँह में कितनी लार ग्रन्थियाँ होती हैं?
(a) 6
(b) 8
(c) 10
(d) 2

(घ) लैंगिक लक्षणों के विकास में सहायक होने वाली ग्रन्थियाँ हैं।
(a) पीयूष ग्रन्थि
(b) थायमस।
(c) अधिवृक्क ग्रन्थि
(d) जनन ग्रन्थियाँ

(ङ) डी.पी.टी. का टीका किन-किन रोगों की रोकथाम के लिए लगाया जाता है?
(a) टी.बी.
(b) रेबीज
(c) डायरिया
(d) डिप्थीरिया, कुकुर खाँसी, टिटनेस

प्रश्न 2.
(क) रतौंधी रोग किस विटामिन की कमी से होता है?
(a) विटामिन A
(b) विटामिन C
(c) विटामिन K
(d) विटामिन

(ख) निम्नलिखित में से किसका सम्बन्ध इन्सुलिन निर्माण से है?
(a) पीयूष ग्रन्थि
(b) अधिवृक्क ग्रन्थि
(c) अग्न्याशय
(d) लार ग्रन्थि

(ग) ऊर्जा प्रदान करने वाला कारक नहीं है।
(a) शर्करा
(b) वसा
(c) श्वेत सार
(d) मांसाहार

(घ) आहार के प्रमुख पौष्टिक तत्त्वे कौन-कौन से हैं?
(a) प्रोटीन
(b) कार्बोहाइड्रेट्स
(c) वसा
(d) ये सभी

(ङ) रेबीज रोग फैलता है।
(a) अमीबा से
(b) कुत्ते के काटने से
(c) पेस्टिस जीवाणु से
(d) मक्खियों से

प्रश्न 3.
(क) उचित समय पर टीकाकरण
(a) बालक में रोग क्षमता को कम करता है।
(b) बाल मृत्यु दर कम होती है।
(c) बच्चे की जान को खतरा रहता है।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(ख) दहेज रोधक अधिनियम बना था।
(a) 1961 में
(b) 1962 में
(c) 1963 में
(d) 1964 में

(ग) वैवाहिक असामंजस्यता का मुख्य कारण है।
(a) मकान
(b) कपड़ा
(c) वैचारिक भेद
(d) प्रेम

(घ) समाज की इकाई है।
(a) स्कूल
(b) परिवार
(c) समुदाय
(d) घर

(ङ) बालिका के विवाह की आयु कम से का कितनी निर्धारित की गई है?
(a) 16 वर्ष
(b) 15 वर्ष
(c) 17 वर्ष
(d) 18 वर्ष

प्रश्न 4.
(क) दहेज को उर्दू में क्या कहते हैं?
(a) जहेज
(b) वरदक्षिणा
(c) सौगात
(d) दा

(ख) एकाकी परिवार में कितनी पीढ़ी के सदस्य होते हैं?
(a) तीन
(b) दो
(c) पाँच
(d) एक

(ग) समाज विच्छेदन का तात्पर्य है
(a) सम्बन्ध टूट जाना
(b) सम्बन्धों में अलगाव
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

(घ) शिशु में लघु पाचक व्याधि है।
(a) अतिसार
(b) घेघा
(c) खसरा
(d) ज्वर

(ङ) सरकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित संस्थाएँ हैं।
(a) राज्य स्वास्थ्य विभाग
(b) केन्द्रीय स्वास्थ्य संगठन
(c) जिला स्वास्थ्य विभाग
(d) ये सभी

अतिलघु उत्तरीय प्रश्न [1×10 = 10]
प्रश्न 5.
(क) हीमोग्लोबिन का क्या कार्य है?
(ख) राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय संस्थाओं के नाम बताइए, जो जन स्वास्थ्य के कार्यक्रमों में सहायक हैं?

प्रश्न 6.
(क) राष्ट्रीय आपदा से आप क्या समझते हैं?
(ख) श्वासोच्छ्वास किसे कहते हैं?

प्रश्न 7.
(क) तन्त्रिकाएँ कितने प्रकार की होती हैं?
(ख) मातृसत्तात्मक परिवार क्या है?

प्रश्न 8.
(क) बालक के व्यक्तित्व को प्रभावित करने वाले दो मुख्य कारक | कौन-कौन से हैं?
(ख) परिवार को सीमित रखने से बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ता है?

प्रश्न 9.
(क) स्तन त्याग से क्या तात्पर्य है?
(ख) शिशु मृत्यु से क्या आशय है?

लघु उत्तरीय प्रश्न  [2×10 = 20]
प्रश्न 10.
(क) लसिका तन्त्र की रचना पर प्रकाश डालिए।
(ख) मानव शरीर में रक्त के कार्यों का उल्लेख कीजिए।

प्रश्न 11.
(क) हॉमन्स एवं एन्जाइम में दो मुख्य अन्तर बताइए।
(ख) प्रतिवर्ती क्रिया किसे कहते हैं? उदाहरण सहित समझाइए।

प्रश्न 12.
(क) स्वास्थ्य शिक्षा को विकसित करने के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य ब्यूरो द्वारा कौन-कौन-से उद्देश्य बताए गए हैं?
(ख) बाल मृत्युदर को स्पष्ट करें।

प्रश्न 13.
(क) वैवाहिक समायोजन के किन्हीं दो तत्वों को संक्षेप में समझाइए।
(ख) अनुलोम विवाह का वर्णन कीजिए।

प्रश्न 14.
(क) स्तन त्याग के पश्चात् शिशु को किस प्रकार का आहार देना चाहिए?
(ख) स्तनपान छुड़ाने की विधि लिखिए।

विस्तृत उत्तरीय प्रश्न  [5×4 = 20]
प्रश्न 15.
मस्तिष्क की रचना चित्र बनाकर समझाइए तथा इसके विभिन्न भागों के कार्यों का वर्णन कीजिए।
अथवा
दृष्टि के मुख्य दोष कौन-कौन से हैं? लक्षण तथा उपचार लिखिए।

प्रश्न 16.
मानव फेफड़ों का चित्र बनाते हुए इसकी संरचना तथा कार्य लिखिए।
अथवा
निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर टिप्पणी लिखिए।
(a) लसिका तन्त्र
(b) पीयूष ग्रन्थि
(c) पोषक तत्वों की कमी से होने वाली कोई दो बीमारियों के बारे में बताइए।

प्रश्न 17. बाल मृत्यु की समस्या को वर्णन करें एवं इसके मुख्य कारणों को स्पष्ट करें।
अथवा
शिशुओं में होने वाली तीन लघु पाचक बीमारियों को संक्षेप में लिखिए।

प्रश्न 18.
दहेज निरोधक अधिनियम क्या है? विस्तारपूर्वक वर्णन कीजिए।
अथवा
विवाह का अर्थ स्पष्ट करते हुए इसके उद्देश्य एवं विशेषताओं पर प्रकाश डालिए।

Answers

उत्तर 1.
(क) (d) उपरोक्त सभी
(ख) (a) वायरस
(ग) (d) 2.
(घ) (d) जनन ग्रन्थियाँ’
(ङ) (d) डिफ्थीरिया, कुकुर खाँसी, टिटनेस

उत्तर 2.
(क) (a) विटामिन A
(ख) (c) अग्न्याशय
(ग) (b) वसा
(घ) (d) ये सभी
(ङ) (b) कुत्ते के काटने से

उत्तर 3.
(क) (a) बालक में रोग क्षमता को कम करता है।
(ख) (a) 1961
(ग) (c) वैचारिक भेद
(घ) (c) समुदाय
(ङ) (d) 18 वर्ष

उत्तर 4.
(क) (a) जहेज़
(ख) (b) दो।
(ग) (c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(घ) (a) अतिसार
(ङ) (d) ये सभी

Hindilearning.in Team आशा करती हैं कि कक्षा 12 – UP Board Class 12 Home Science Model Paper 3 स्टडी में आपकी मदद करेंगे। यदि आपको कक्षा 12 – Home Science Model Papers के बारे में कोई प्रश्न है, तो नीचे एक comment box में पूछ सकते है, हम जल्द से जल्द आपके प्रश्न का उत्तर देंगे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *