Truck Shayari in Hindi

Truck Shayari in Hindi

Truck Shayari in Hindi: आज हम आपको इस आर्टिकल में BEST Truck Shayari सुनाएंगे की आप इन्हें अपने व्हाट्सएप या फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं | Truck Shayari यहां पर आपको एक से बढ़कर एक शायरी सुनने को मिलेगी |

Best Truck Shayari in Hindi

(1)

हमारी चलती है, लोगों की जलती है।

(2)

बुरी नजर वाले नसबंदी करा ले।

(3)

जरा कम पी मेरी रानी बहुत महंगा है ईराक का पानी।

(4)

(5)

बुरी नजर वाले तेरा भी भला हो।

(6)

ये नीम का पेड़ चन्‍दन से कम नहीं, हमारा लखनऊ लन्‍दन से कम नहीं।

(7)

हंस मत पगली प्यार हो जाएगा।

(8)

(9)

भर के चली अनारकली।

(10)

ए मालिक क्यों बनाया गाड़ी बनाने वाले को घर से बेघर कर दिया गाड़ी चलाने वाले को।

Gadi ki Shayari Hindi

(11)

30 के फूल 80 की माला बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला।

(12)

(13)

सोच कर सोचो साथ क्या जाएगा।

(14)

धीरे चलोगे तो बार-बार मिलेंगे तेज चलोगे तो हरिद्वार में मिलेंगे।

(15)

ये इंधन इसके लिए किसी महबूबा से कम नहीं है, ये ट्रक किसी राजा की सवारी से कम नहीं है।

(16)

(17)

लटक मत पटक दूंगी।

(18)

देखो मगर प्यार से।

(19)

इसे भी पढ़ें: BEST Love Shayari in Hindi

जिनको जल्दी थी वो चले गए तुझे जल्दी है तू भी जा।

(20)

(21)

भगवान बचाए तीनों से डॉक्टर, पुलिस, हसीनों से।

Indian Truck Shayari

(22)

समय से पहले भाग्य से ज्यादा कभी नहीं मिलता।

(23)

चलती है गाड़ी उड़ती है धूल जलते हैं दुश्मन खिलते हैं फूल।

(24)

(25)

खून तो हमारा भी गर्म है पर मां-बाप की शर्म है।

(26)

हल्की से इशारे की जरूरत होगी, दिल की कश्ती को किनारे की जरूरत होगी, हम हर उस मोड़ पर मिलेंगे जहां आपको सहारे की जरूरत होगी।

(27)

बुलबुल शोर मत कर आज गम की रात है, आएंगे तेरे जम्मू शहर में बस दो-चार दिन की बात है।

(28)

(29)

बेखुदी की जिंदगी हम जिया नहीं करते,
जाम दूसरों से छीन कर हम पिया नहीं करते,
तुमको आगे निकलना है तो निकल जाओ,
पीछा हम भी किसी का किया नहीं करते।

(30)

मैं खूबसूरत हूं मुझे नजर नहीं लगाना,
जिंदगी भर साथ दूंगी पीकर मत चलाना।

(31)

दिल के अरमां आंसुओं में बह गए….. वो उतर कर चल दिए हम गियर बदलते रह गए।

(32)

Truck Shayari Video

Credit: Rohit Zinjurke Army

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *