Swagatam Ka Sandhi Viched: हेलो स्टूडेंट्स, आज हम इस आर्टिकल में स्वागतम् का संधि विच्छेद (Swagatam Ka Sandhi Viched) के बारे में पढ़ेंगे | यह हिंदी व्याकरण का एक महत्वपूर्ण टॉपिक है जिसे हर एक विद्यार्थी को जानना जरूरी है |
Swagatam Ka Sandhi Viched
स्वागतम् का संधि विच्छेद
संधि – स्वागतम्
विच्छेद – सु+आगतम्
इसे भी पढ़े: महेश का संधि विच्छेद
संधि का नाम | संधि विच्छेद |
---|---|
स्वागत (Swagat) | सु + आगत |
स्वागतम् संधि का प्रकार
स्वागतम् में ” यण संधि” संधि है। स्वागतम् का संधि विच्छेद ” सु+आगतम् ” होता है। तथा इसमें “ यण संधि” लागू होती है।
परीक्षाओ में संधि विच्छेद बहुत ज्यादा पूछे जाने वाला प्रश्न है, हर एक कक्षा के परीक्षा में संधि विच्छेद से एक प्रश्न तो जरूर की आता है | इसलिए इन सभी संधियों को अच्छे से पढ़े Swagatam ka sandhi vichched kya hoga, Swagatam shabd ka sandhi viched kijiye, Swagatam ka sandhi vichchhed aur sandhi ka naam आदि प्रश्नो के उत्तर आपको मिल गए होंगे |
हम उम्मीद रखते है कि यह Swagatam ka sandhi vichched आपकी स्टडी में उपयोगी साबित हुआ होगा | अगर आप लोगो को इससे रिलेटेड कोई भी किसी भी प्रकार का डॉउट हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूंछ सकते है | हमारे विषय अध्यापक उसका जवाब देंगे | HindiLearning.in को सोशल मीडिया में शेयर करे, जिससे हमारा मोटिवेशन बढ़ेगा और हम आप लोगो के लिए ऐसे ही और मैटेरियल अपलोड कर पाएंगे |