सरलीकरण मैथ्स हिंदी फार्मूला

सरलीकरण मैथ्स हिंदी फार्मूला | Simplification Math in Hindi

हेलो दोस्तों इस आर्टिकल में आपको सरलीकरण मैथ्स हिंदी फार्मूला के Short Tricks को बताया गया है | अगर आप किसी भी Government Exam की तयारी कर रहे है तो आप इन short tricks को प्रयोग करके सवालों को हल कर सकते है |

यदि किसी प्रश्न में कोष्ठक, “का” भाग, गुणा, जोड़ और घटाव हो तो सर्वप्रथम किस चिन्ह को हल करना है यह जानने के लिए हमे “VBODMAS” का उपयोग करते है।

VBODMAS ka मतलब :


V = Vineculum (रेखा कोष्ठक)
B = Brackets (कोष्ठक)
O = of (का)
M = Multiplication (गुणा)
A = Addition (जोड़)
S = Subtraction (घटाव)अर्थात किसी प्रश्न में सबसे पहले रेखा कोष्ठक ( ) को हल किया जाता है। फिर उसके बाद क्रमश: कोष्ठक, ‘का’ भाग, गुणा, जोड़ और आखिरी में घटाव को हल किया जाता है|

कोष्ठक तीन प्रकार का होता है।


(i) छोटा कोष्ठक (Circular bracket) :- ( )
(ii) मध्यम कोष्ठक (Curly bracket ) :- { }
(iii) बड़ा कोष्ठक (Box of square bracket) :- [ ]

महत्वपूर्ण बीजगणितीय सूत्र :

  • a²- b² = (a + b) (a – b)
  • (a+b)²= a²+ 2ab + b²
  • (a-b)²= a²- 2ab + b²
  • (a+b)² + (a-b)²= 2(a²+b²)
  • (a+b)² – (a-b)²= 4ab
  • (a+b)³ = a³ + b³ + 3ab(a+b)
  • (a-b)³ = a³- b³- 3ab(a-b)
  • a³+ b³ = (a + b) (a² – ab + b²)
  • a³- b³ = (a-b) (a² + ab + b²)
  • (a + b + c +)² = a² + b² + c² + 2ab + 2bc + 2ca
  • a³+ b³ + c³- 3abc = (a + b + c) (a² + b² + c²- ab – bc – ca)यदि a + b + c = 0 हो, तोa³+ b³ + c³ = 3abc

Remark:

दोस्तों अगर आपको सरलीकरण मैथ्स से रिलेटेड कोई भी डाउट है या किसी भी तरह की ट्रिक्स समझ में न आया हो तो आप बिना झिझक के हमे कमेंट कर सकते है |

हमारी टीम आपके डाउट का जल्दी से जल्दी जवाब देगी | अगर आपको इस वेबसाइट में कुछ सीखने को मिला हो तो आप इसे अपने दोस्तों को भी बता सकते है |

क्योकि इस https://hindilearning.in वेबसाइट में सभी क्लास के सभी सब्जेक्ट के और कॉम्पटीटिव एग्जाम के रिलेटेड आर्टिकल दिए गए है | अर्थात यह हिंदी ज्ञान का कम्पलीट पिटारा है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *