Sandeh Alankar in Hindi

Sandeh Alankar in Hindi – सन्देह अलंकार किसे कहते है?

Sandeh Alankar in Hindi : हेलो स्टूडेंट्स, आज हम इस आर्टिकल में सन्देह अलंकार किसे कहते है? (Sandeh Alankar) के बारे में पढ़ेंगे | यह हिंदी व्याकरण का एक महत्वपूर्ण टॉपिक है जिसे हर एक विद्यार्थी को जानना जरूरी है |

Sandeh Alankar in Hindi

जहाँ अति सादृश्य के कारण उपमेय और उपमान में अनिश्चय की स्थिति बनी रहे अर्थात् जब उपमेय में अन्य किसी वस्तु का संशय उत्पन्न हो जाए, तो वहाँ सन्देह अलंकार होता है;

कुछ अन्य उदाहरण :

(a) विरह है अथवा यह वरदान !

(b) है उदित पूर्णेन्दु वह अथवा किसी

(1) मद भरे ये नलिन नयन मलीन हैं ।

     अल्प जल में या विकल लघु मीन हैं।॥

इसे भी पढ़े:  भ्रांतिमान अलंकार किसे कहते हैं?

स्पष्टीकरण – यहाँ उपमेय नयन और उपमान मीन है परन्तु यह निश्चय नहीं हो पा रहा कि ये नयन है अथवा मीन हैं।

(2)  सारी बीच नारी है, कि नारी बीच सारी है ।

      कि सारी है की नारी है, कि नारी है की सारी है ।

स्पष्टीकरण – नारी के बीच साड़ी है या साड़ी के बीच नारी है इसका निश्चय नहीं हो रहा। अतः यहाँ पर संदेह बना हुआ है इसीलिए यहाँ संदेह अलंकार है।

Sandeh Alankar Video

Credit: AVINASH INSTITUTE OF EDUCATION

आर्टिकल में अपने पढ़ा कि संदेह अलंकार किसे कहते है? हमे उम्मीद है कि ऊपर दी गयी जानकारी आपको आवश्य पसंद आई होगी। इसी तरह की जानकारी अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *