Quality Slogan in Hindi: आज हम आपको इस आर्टिकल में BEST Quality Slogan सुनाएंगे की आप इन्हें अपने व्हाट्सएप या फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं | Quality Slogan यहां पर आपको एक से बढ़कर एक सुनने को मिलेगी |
Table of Contents
Famous Quality Slogans in Hindi
(1)
जो होता है गुणवत्ता में श्रेष्ठ वही होता है सर्वश्रेष्ठ।
(2)
बिना गुणवत्ता सब कुछ बेकार है।
(3)
गुणवत्ता का एक ही आधार सुरक्षा से कोई ना हो खिलवाड़।
(4)

अच्छी वस्तु चाहिए तो गुणवत्ता को महत्व दीजिए।
(5)
ग्राहकों का साथ चाहिए तो गुणवत्ता को आधार बनाएं।
(6)
क्वालिटी से समझौता मतलब ग्राहक से मुंह मोड़ ना।
(7)
क्वालिटी मतलब सुरक्षा का एहसास।
(8)

क्वालिटी सर्किल है जहां सुरक्षा और खुशहाली है वहां।
(9)
क्वालिटी है तो व्यापार है।
(10)
जो गुणवत्ता में बढ़ाएगा वही आगे जाएगा।
(11)
गुणवत्ता मतलब सोचे, समझे और परखे फिर इस्तेमाल करें।
(12)

गुणवत्ता से साझेदारी मतलब ग्राहकों से ईमानदारी।
(13)
क्वालिटी चक्र मतलब सुरक्षा की पहचान।
(14)
जहां गुणवत्ता वही होगा ग्राहक।
Gunvatta Par Slogan
(15)
जहां क्वालिटी होगी वही सुरक्षा की गारंटी होगी।
(16)

व्यापार को बढ़ाना है तो क्वालिटी सर्किल को अपनाना है।
(17)
जो देगा क्वालिटी को महत्व, बाजार देगा उसको ही महत्व।
(18)
आपका अच्छा स्वास्थ्य हमारी गुणवत्ता।
(19)
क्वालिटी से समझौता मतलब जीवन से समझौता।
(20)

जहां अच्छी क्वालिटी होगी वही अच्छा व्यापार होगा।
(21)
क्वालिटी की वस्तु एक बार, बेकार की वस्तु बार-बार।
(22)
गुणवत्ता उत्तम तो व्यापार हो अति उत्तम।
(23)
क्वालिटी में सुधार मतलब व्यापार में बहार।
(24)

करना है बहुत व्यापार पर पहले हो क्वालिटी पर ध्यान।
(25)
अच्छी क्वालिटी मतलब, अधिक उत्पादन अच्छा व्यापार।
(26)
जो करे अपने परिवार से प्यार वो क्वालिटी से ना करे कभी इंकार।
(27)
गुणवत्ता का चयन मतलब, जिंदगी भर का सुख।
यह भी पढ़ें – Hindi Diwas Slogans
(28)

अच्छे स्वास्थ्य की निशानी गुणवत्ता की मेहरबानी।
(29)
छोटे-छोटे सुधार ही अच्छी गुणवत्ता की ओर ले जाते है।
Quality Par Best Slogan
(30)
क्वालिटी से रिश्ता मतलब ग्राहक से जीवन भर का रिश्ता।
(31)
जो गुणवत्ता को अपनाएगा वही बाजार का राजा बन जाएगा।
(32)

भविष्य में वही व्यापार चलाएगा जो गुणवत्ता को अपनाएगा।
(33)
हम शब्दों में ही नहीं वस्तु में भी गुणवत्ता रहते है।
(34)
अपने कार्य की गुणवत्ता बढ़ाइए जीवन की गुणवत्ता अपने आप बढ़ जाएगी।
(35)
हमारी गुणवत्ता ही है हमारी वस्तु की पहचान।
(36)

जहां क्वालिटी पर ध्यान, वहीं ग्राहकों का होगा विशेष ध्यान।
(37)
क्वालिटी ही है उद्योग की शान और ग्राहक के चेहरे की मुस्कान।
(38)
शंका का एक ही समाधान बस क्वालिटी पर हो ध्यान।
(39)
जिसको है ग्राहक से प्यार वो कभी नहीं करेगा गुणवत्ता से इनकार।
(40)

गुणवत्ता ही व्यापार की नींव है।