Ling Badlo in Hindi

Ling Badlo in Hindi – लिंग बदलने वाले शब्द

Ling Badlo in Hindi – हेलो दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने छोटी कक्षाओं के बच्चों के लिए लिंग बदलो शब्द लिखे हैं। यह पोस्ट कक्षा First, Second, third में पढने वाले छात्रों के लिए सहायक होगी | आज हम इस टॉपिक को डिटेल्स में पढ़ेंगे | आइये शुरू करते है |

लिंग किसे कहते हैं?

वह शब्द जिससे स्त्री जाती और पुरुष जाती का बोध होता हैं. अर्थात वह शब्द का रूप जो स्त्री और पुरुष होने का बोध कराता हैं. उसे लिंग कहते हैं. जैसे – राजा – रानी, लड़का – लड़की आदि.

लिंग संस्कृत भाषा का शब्द हैं. जिसका अर्थ “निशान” या “चिन्ह” होता हैं.

लिंग के कितने प्रकार होते हैं?

लिंग के दो प्रकार होते हैं.

1 पुल्लिंग
2 स्त्रीलिंग

पुल्लिंग किसे कहते हैं?

शब्द का वह रूप जिसे पुरुष जाती होने का बोध होता हो उसे पुल्लिंग कहते हैं. जैसे – छात्र, बेटा, नौकर, सेवक आदि.

स्त्रीलिंग किसे कहते हैं?

शब्द का वह रूप जिसे स्त्री जाती होने का बोध होता हैं. उसे स्त्रीलिंग कहते हैं. जैसे – छात्रा, बेटी, पाठिका, नौकरानी आदि.

लिंग बदलने वाले शब्द

पुल्लिंगस्त्रीलिंग
मालिकमालकिन
ठगठगिनी
भीलभीलनी
दातादात्री
याचकयाचिका
चौधरीचौधरानी
जाटजाटनी
सेवकसेविका
हितकारीहितकारिणी
ओझाओझाइन
सुधारकसुधारिका
लालाललाइन
नौकरनौकरानी
स्वामीस्वामिनी
प्रियतमप्रियतमा
कविकवयित्री
अनुजअनुजा
पाठकपाठिका
तपस्वीतपस्विनी
रचयितारचयित्री
नगरनगरी
बूढ़ाबुढ़िया, बुड्ढी
नेतानेत्री
बेटाबेटी
नरमादा
वरवधू
छात्रछात्रा
चंचलचंचला
रस्सारस्सी
शूद्रशुद्रा
बालबाला
पुत्रपुत्री
पुरुषस्त्री
मित्रसहेली
इंद्रइंद्राणी
नाटकनाटिका
गोरागोरी
साधुसाध्वी
वनवासीवनवासिनी
खाटखटिया
तरुणतरुणी
नालानाली
लेखकलेखिका
बादशाहबेगम
ज्ञानवानज्ञानवती
बलवानबलवती
आचार्यआचार्या
हलवाईहलवाइन
छोटाछोटी
ब्राह्मणब्राह्मणी
पंडापंडाइन
प्रचारकप्रचारिका
मास्टरमास्टरनी
पुत्रवानपुत्रवती
महाराजामहारानी
गूंगागूंगी
राजपूतराजपूतानी
भवदीयभवदीया
क्षत्रियक्षत्राणी
अभिमानीअभिमानिनी
श्यामश्यामा
नरनारी
बालकबालिका
स्वामीस्वामिनी
लुहारलुहारिन
भगवानभगवती
ठाकुरठाकुराइन
अधिकारीअधिकारिणी
भिखारीभिखारिन
मोटामोटी
धावकधाविका
कुम्हारकुम्हारिन
छोराछोरी
टोपटोपी
दासदासी
पहाड़पहाड़ी
कालाकाली
डिब्बाडिबिया, डिब्बी
लड़कालड़की
विधाताविधात्री
युवकयुवती
पापीपापिन
चौबेचौबाइन
नायकनायिका
वृद्धवृद्धा
गुड्डागुड़िया
कहारकहारिन
अभिनेताअभिनेत्री
आयुष्मानआयुष्मती
श्रीमानश्रीमती
दर्जीदर्जिन
अहीरअहीरनी
दर्शकदर्शिका
देवदेवी
मजदूरमजदूरनी
सेठसेठानी
शिष्यशिष्या
विदुरविधवा
वीरवीरांगना
प्रधानाध्यापकप्रधानाध्यापिका
अध्यक्षअध्यक्षा
सोतेलासौतेली
शहजादाशहजादी
मर्दऔरत
तेजस्वीतेजस्विनी
दूल्हादुल्हन
राजारानी
ग्वालाग्वालिन
साहबसाहिबा
आदमीऔरत
अध्यापकअध्यापिका
कुंवाराकुंवारी
सुनारसुनारिन
धोबीधोबिन
चोरचोरनी
नाईनाइन
मालीमालिन
मूर्खमूर्खा
बुद्धिमानबुद्धिमती
लोटालुटिया
गुरूगुरूआइन
नातीनातिन
बाबूबबुआइन
पंडितपंडिताइन
कर्ताकर्त्री
सुतसुता
प्रियप्रिया
गायकगायिका
शिक्षकशिक्षिका
धनवानधनवती
मौसामौसी
फूफाबुआ
पोतापोती
सालासाली
मामामामी
देवरदेवरानी
जेठजेठानी
काकाकाकी
भतीजाभतीजी
चाचाचाची
पतिपत्नी
नानानानी
दादादादी
पितामाता
हाथीहथिनी
हंसहंसनी, हंसिनी
नर लोमड़ीलोमड़ी
बंदरबंदरिया
गधागधी
घोड़ाघोड़ी
चीतामादा चीता
ऊँटऊँटनी
सिंहसिंहनी
बाघबाघिन
शेरशेरनी
नर तितलीतितली
सियारसियारी
नर मछलीमछली
नेवलानेवली
सूअरसूअरी
चूहाचुहिया
नर चीलचील
कबूतरकबूतरी
कछुआमादा कछुआ
खरगोशमादा खरगोश
उल्लूमादा उल्लू
कौआमादा कौआ
नर गिलहरीगिलहरी
चिड़ाचिड़िया
खटमलमादा खटमल
नर मैनामैना
नर कोयलकोयल
मच्छरमादा मच्छर
नर मक्खीमक्खी
नागनागिन
मोरमोरनी
रीछरीछनी
साँपसाँपिन
मृगमृगी
मुर्गामुर्गी
मेंढकमेंढकी
तोतामादा तोता
बकराबकरी
नर छिपकलीछिपकली
नर भेड़भेड़
भैंसाभैंस
बछड़ाबछिया
गैंडामादा गैंडा
गीदड़गीदड़ी, मादा गीदड़
कुत्ताकुतिया
हिरनहिरनी
बैलगाय
श्रीमानश्रीमती
बालकबालिका

Ling Badlo in Hindi for Class 2

नीचे दी गई टेबल में Class 2 के पुल्लिंग और स्त्रीलिंंग के बारे में जानने की कोशिश करेंगे।

इसे भी पढ़े: चंद्र बिंदु वाले शब्द

पुल्लिंगस्त्रीलिंग
पितामाता
गायकगायिका
धोबीधोबिन
मालीमालिन
मोरमोरनी
लड़कालड़की
गुड्डागुड़िया
नरनारी
चूहाचुहिया
मास्टरमास्टरनी
बेटाबेटी
नौकरनौकरानी
पुरुषस्त्री
अध्यापकअध्यापिका
बूढ़ाबुढ़िया
हाथीहथिनी

Ling Badlo in Hindi for Class 3

नीचे दी गई टेबल में Class 3 के पुल्लिंग और स्त्रीलिंंग के बारे में जानने की कोशिश करेंगे।

पुल्लिगंस्त्रीलिंंग
कुत्ताकुतिया
कुम्हारकुम्हारिन
कौआमादा कौआ
गधागधी
गायकगायिका
नर गिलहरीगिलहरी
गीदड़गीदड़ी
गीदड़मादा गीदड़
गुड्डागुड़िया
गुरूगुरूआइन
गैंडामादा गैंडा
गोरागोरी
चिड़ाचिड़िया
चीतामादा चीता
चूहाचुहिया
विद्वान विदुषी
चौबेचौबाइन
छात्रछात्रा 
नर छिपकलीछिपकली

Ling Badlo in Hindi for Class 4

नीचे दी गई टेबल में Class 4 के पुल्लिंग और स्त्रीलिंंग के बारे में जानने की कोशिश करेंगे।

Also read: ऊ की मात्रा वाले शब्द

पुल्लिंगस्त्रीलिंग
लेखकलेखिका
ग्वालाग्वालिन
शेरशेरनी
गायक गायिका
कविकवयित्री
विद्वानविदुषी
हंसहंसनी
भेड़भेड़ा
पड़ोसीपड़ोसिन
श्रीमानश्रीमति
नर तितलीतितली
नर मक्खीमक्खी
नर चीलचील
नर चीताचीता
नर मछलीमछली
बालकबालिका
शिष्यशिष्या

Ling Badlo in Hindi 100 Words

पुल्लिगंस्त्रीलिंंग
गैंडामादा गैंडा
गोरागोरी
चिड़ाचिड़िया
चीतामादा चीता
चूहाचुहिया
विद्वान विदुषी
चौबेचौबाइन
छात्रछात्रा 
नर छिपकलीछिपकली
जाटजाटनी
जेठजेठानी
ज्ञानवानज्ञानवती
ठगठगिनी
ठाकुरठाकुराइन
डिब्बाडिबिया
तपस्वीतपस्विनी
दर्जीदर्जिन
दर्शकदर्शिका
दातादात्री
पंडितपंडिताइन
पतिपत्नी
पाठकपाठिका
पापीपापिन
पितामाता
पुत्रपुत्री
पुत्रवानपुत्रवती
पुरषस्त्री
प्रियप्रिया
प्रियतमप्रियतमा
Credit: monika all classes

हम आशा करते है कि यह Ling Badlo in Hindi आपकी स्टडी में उपयोगी साबित हुए होंगे | अगर आप लोगो को इससे रिलेटेड कोई भी किसी भी प्रकार का डॉउट हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूंछ सकते है |
आप इन्हे अपने Classmates & Friends के साथ शेयर कर सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *