Happy Birthday Shayari

Happy Birthday Shayari

Happy Birthday Shayari: आज हम आपको इस आर्टिकल में BEST Happy Birthday Shayari सुनाएंगे की आप इन्हें अपने व्हाट्सएप या फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं | Happy Birthday Shayariयहां पर आपको एक से बढ़कर एक शायरी सुनने को मिलेगी |

(1)

गुल ने गुलशन से पैगाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
आंखों में देखे सारे ख्वाब पूरे हो,
यही दिल से हमने पैगाम भेजा है,
जन्मदिन मुबारक हो।

(2)

नसीब और ऊंचे हो तुम्हारे,
सबका प्यार यूं ही मिलता रहे तुम्हें,
दुआ है रब से हर सफलता मिले तुम्हें,
जन्मदिन बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

(3)

आज दिन बड़ा सुहाना है,
आज कोई सबसे न्यारा है,
मेरा भाई सबसे प्यारा है,
जन्मदिन मुबारक हो।

(4)

तुम्हारी राह का हर पत्थर फूल बन जाए,
खुशियों के बादल झूम के बरस जाए,
जो मांगा है तुमने रब से वो तुमको मिल जाए,
जन्मदिन की शुभकामनाएं…

(5)

हर मन्नत पूरी हो तुम्हारी,
जन्नत से भी ज्यादा खुशियां मिले तुम्हें,
सबका प्यार और दुलार मिले तुम्हें,
Happy Birthday Dear

(6)

जिंदगी से चुरा लू गम सारे तुम्हारे,
खुशियों से भर दूं दामन तुम्हारा,
हर साल यूं ही मनाते रहो तुम जन्मदिन,
बस यही है इरादा हमारा,
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

(7)

रिश्तो को निभाना कोई तुमसे सीखे,
बहन को मनाना कोई तुमसे सीखे,
सबसे प्यारे भैया बनना कोई तुमसे सीखे,
हैप्पी बर्थडे भैया…

(8)

आप आए तो रोशन हुआ सवेरा,
आप मुस्कुराए तो खिले फूल,
हम क्या दुआ दे आपको,
आप तो खुद ही दुआ हो,
जन्मदिन की बधाई हो!!

(9)

तुम्हारी दोस्ती का कोई जवाब नहीं,
ए दोस्त तुझको क्या उपहार दूं,
तू तो खुद ही लाजवाब है,
हैप्पी बर्थडे दोस्त..

(10)

हैप्पी वाला बर्थडे मुबारक हो,
बड़ी-बड़ी खुशियां मिले तुम्हें,
खुशियों के दिन भी बड़े बड़े हो।

(11)

आपके जन्मदिन पर दुआ है रब से,
खिलता गुलाब खुशबू दे आपको,
ख्वाब जो देखा है वो पूरा हो आपका,
खुशी का यह लम्हा मुबारक हो आपको।

(12)

ईश्वर की भेजी अनमोल विरासत हो आप,
हीरे नहीं कोहिनूर हो आप,
दोस्त नहीं भाई हो आप,
हैप्पी बर्थडे की बधाई हो आपको।

(13)

आज दिन बड़ा शुभ आया है,
लगता है आज के दिन फरिश्ता कोई आया है,
वो कोई और नहीं आप हो क्योंकि,
आज जन्मदिन आपका आया है,
हैप्पी बर्थडे..

(14)

जिंदगी का हर दिन खास हो आपका,
हर खास लम्हा मुबारक हो आप,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की सौगात मुबारक हो आपको,
जन्मदिन की बहुत बधाई हो आपको।

Happy Birthday Wishes in Hindi – हैप्पी बर्थडे हिंदी शायरी

(15)

जिंदगी का सबसे नायाब तोहफा हो आप,
सबसे खास आप हो आपसे खास कोई ना हो,
दुआ है रब से हर दुआ कबूल हो आपकी,
Happy Birthday to You

इसे भी पढ़ें: Truck Shayari in Hindi

(16)

धरती से आसमान तक नाम हो आपका,
खुशियों का हर चमन हो आपका,
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में,
ईश्वर करे सारा जहां हो आपका,
जन्मदिन की शुभकामनाएं…

(17)

खुदा की रहमत बरसती रहे आप पर,
खुशियों का नीर बहे आपके घर में,
जो मांगी थी दुआ अपने रब से,
वो सब कबूल हो यही दुआ है रब से,
जन्मदिन की आपको बहुत-बहुत बधाई।

(18)

चांद की चांदनी भी फीकी पड़ जाए,
आपके चेहरे पर इतना नूर है,
आपके चेहरे का नूर और मुस्कान यूं ही बनी रहे,
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो..

(19)

तुम्हारे जन्मदिन पर अर्जी भेजी है खुदा को,
खुशियों की सौगात मिले तुमको,
जन्नत से भी बढ़कर कोई दुनिया हो तो वो मिले,
जिंदगी लंबी और ऊंची शान मिले,
आपके जन्मदिन पर तहे दिल से शुभकामनाएं..

(20)

चांद ने सूरज के हाथ पैगाम भेजा है,
हर लम्हा रोशन हो जाए तुम्हारा,
खुशियों से भर जाए जीवन तुम्हारा,
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाइयां।

(21)

हंसी आपकी कोई चुरा ना पाए,
आपको कोई कभी रुला ना पाए,
खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में,
की कोई तूफ़ान भी उसे मिटा न पाए
Happy Birthday..

(22)

कह दूं तुम्हें,
आज दिल का मेरा एक ख्याल है,
आज जन्मदिन तुम्हारा है,
मनाने का मेरा ख्याल है,
जन्मदिन मुबारक हो आपको!

(23)

जन्मदिन तुम्हारा है तोहफा हमारा होगा,
पार्टी तुम्हारी होगी तो केक हमारा होगा,
खुशियां तुम्हारी होगी तो इज़हार हमारा होगा,
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।

(24)

रब बुरी नजर से बचाए आपको,
रहमतों की बारिश बरसाए आप पर,
आसमान में सितारे जितने जिंदगी दे उतनी आपको,
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।

(25)

खिलखिलाते रहो तुम खिले हुए फूलों की तरह,
मुस्कुरा कर खुशियां यूं ही बिखेरते रहो हर दम,
रोशनी रहे जिंदगी आपकी हर कदम पर,
जन्मदिन मुबारक हो…

(26)

जिंदगी की खास दुआएं ले लो हमसे,
जन्मदिन पर कुछ न जाने ले लो हमसे,
रोशन कर देंगे आपका जीवन भर देंगे रंग ही रंग,
आज हमारी भी प्यारी मुबारक कबूल कर लो हमसे,
Happy Birthday…

(27)

उसे खुशियों का क्या पैगाम भेजूं,
जो खुद खुशी की मूरत हो,
जन्मदिन पर तुम्हारे क्या तोहफा भेजूं,
तुम खुद खुदा का एक नायाब तोहफा हो,
जन्मदिन मुबारक हो.!

(28)

नई रोशनी, नया सवेरा,
हर दिन लेकर आए खुशियों का फेरा,
जन्मदिन पर आपके हमारी तो यही दुआ है,
भर जाए आपका घर सुख समृद्धि से,
जन्मदिवस की बधाई हो।

(29)

रंगों से भरी दुनिया हो आपकी,
चांद सितारों से सजी हो दुनिया आपकी,
फूलों में बसे आशियाना आपका,
आपके जन्मदिन पर बस यही दुआ है रब से,
हैप्पी बर्थडे।

Birthday Wishes Shayari – जन्मदिन शायरी

(30)

जन्मदिन है तुम्हारा,
दिल में हमारे बाहर है,
मुबारकबाद देने आया हूं जन्मदिन की,
क्योंकि पार्टी जो लेनी है तुमसे,
हैप्पी बर्थडे…

(31)

हौसलों में जितनी जान है आपके,
उतनी ही पहचान हो आपकी,
परिंदों से भी ऊंची उड़ान हो आपकी,
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो।

(32)

फूलों की तरह आप भी मुस्कुराते रहे,
ठंडी हवा की तरह आपके जीवन में खुशियां बहती रहे,
दुआ है रब से आपकी हर मनोकामना पूरी होती रहे,
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाईयां…

(33)

बुलंदियों का हर एक मुकाम हासिल हो आपको,
चेहरे पर मुस्कान और आंखों में चमक हो आपके,
इसी दुआ के साथ जन्मदिन मुबारक हो आपको।

(34)

रूठो को मनाने आए हम,
दुआ के साथ गिफ्ट भी लाए हम,
कबूल करो इस नाचीज़ का नजराना अब,
जन्मदिन की मुबारकबाद भी लाए है।

(35)

संसार की सारी खुशियां मिले तुम्हें,
तुम्हारे जीवन में खुशियों के दीप जले,
जो तुम चाहो वो तुम्हें मिले,
हजारों सालों तक जिओ मेरे प्यारे भैया,
जन्मदिन मुबारक हो…

(36)

मैं क्या दुआ दूं आपको,
खुदा से बस इतनी सी इल्तजा है,
चांद सितारों से भी लंबी उमर हो आपकी,
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

(37)

खुशी की हर एक सौगात मुबारक हो आपको,
रोशन हो जाए आपका घर खुशियों की बारिश से,
हर पल अपनों के बीच और सुख से बीते,
इसी दुआ के साथ जन्मदिन मुबारक हो आपको।

(38)

जरूर तुमको किसी ने दिल से पुकारा होगा,
एक बार तो चांद सितारों ने भी तुमको निहारा होगा,
जन्नत भी धरती पर आने को हुई होगी,
जब खुदा ने तुम को धरती पर उतारा होगा,
हैप्पी बर्थडे…

(39)

ए दोस्त तेरे जन्मदिन पर क्या दुआ दू तुझको,
मांगी है जो मां ने दुआ वो सब कबूल हो,
जन्मदिन मुबारक हो…

(40)

दुआ है रब से,
तुम्हारी उम्र चांद सितारों से भी लंबी हो,
तुम्हारे हर जन्मदिन पर पार्टी का दस्तूर हो,
Happy Birthday Dear..

(41)

दुआ मिले मां से, खुशियां मिले सब से,
साथ मिले अपनों से, रहमत मिले रब से,
हम मिले आपसे, जिंदगी बन गई तब से,
आबाद रहो, खुश रहो, स्वस्थ रहो यही दुआ है रब से,
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

(42)

छम से आपका हर सपना पूरा हो जाए,
चाहो आप जिसको वो आपको मिल जाए,
और जीवन भर मां-बाप का साथ रहे,
हैप्पी बर्थडे।

(43)

जिंदगी का सबसे बड़ा मुकाम हो आपका,
खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी,
यही दिल से हमने आपके,
जन्मदिन पर पैगाम भेजा है,
हैप्पी बर्थडे…

(44)

जन्मदिन पर तुम्हारे तोहफा नहीं,
खुशियों का संसार लाया हूं,
मंदिर गया था प्रसाद लाया हूं,
जन्मदिन मुबारक हो भाई।

Birthday Status in Hindi

(45)

चांद सितारों की महफिल सजी है ऐसे,
जैसे दिवाली घर आई है,
आपका जन्मदिन आया है,
हर गली में खुशियों की बहार आई,
जन्मदिन की हार्दिक बधाई हो।

Happy Birthday Shayari Video

Credit: Apratim Kavya Happy Birthday Shayari

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *