Whatsapp में DP न लगाए हो तो व्हाट्सप्प अधूरा सा लगता है, जब यह बात लड़कियों की आ जाती है तो girls dp होना अनिवार्य जो जाता है | अगर आप girls dp for whatsapp सर्च कर रहे है तो आपको इस पोस्ट में विविध प्रकार के girls dp ideas मिलेंगे | इन व्हाट्सप्प dp को अगर आप डाउनलोड करना चाहते है तो डाउनलोड सकते है |
इस पोस्ट में हम आपको girls attitude dp, girls attitude dp, stylish dp for girls, hidden face dp for girls etc. तरह की dp के बारे में १०० से ज्यादा आईडिया मिलेंगे |
Table of Contents
Girls dp for Whatsapp





Latest Girls Dp ideas
Dp मतलब display picture और इसका हिन्दी अर्थ है प्रदर्शित चित्र। Dp एक सोशल मीडिया में उपयोग होने वाला शब्द है। आज का युग एक इंटरनेट युग है। आज के समय में हर घर में कम से कम एक स्मार्टफोन होता ही है। जी हां, वही सोशल मीडिया WhatsApp, Instagram, Twitter, Facebook, Telegram….. जिस पर बच्चे तो बच्चे, बड़े, महिलाएं मतलब सभी आयु के लोग घंटो गुजार देते हैं। गेम खेलना, बातें करना, मैसेजे भेजना, फोटो खींचना, वीडियो बनाना और देखना आदि एक्टिविटीज चलती रहती है। सोशल मीडिया पर समय कहां निकल जाता हैं पता ही नहीं चलता। सबसे काॅमन और सबसे ज्यादा उपयोग में आने वाला ऐप है व्हाट्सएप।






डीपी का अर्थ(meaning)
किसी भी सोशल मीडिया को उपयोग में लाना चाहते तो सबसे पहले हमें उस ऐप को इंस्टॉल करना पड़ता है। फिर सोशल मीडिया में अपना अकाउंट बनाते हैं। और उस अकाउंट से हमारा प्रोफाइल बन जाता है। उस प्रोफाइल फॉर्म में जरूरी डिटेल्स भरनी(fill) होती है जैसे नाम, ईमेल आईडी ,कांटेक्ट, लोकेशन आदि के साथ हमें अपनी एक फोटो भी प्रोफाइल पर डालते हैं। उस प्रोफाइल पिक्चर को ही Dp कहते हैं। आजकल लड़के-लड़कियां अपनी डीपी को लेकर बहुत ही सजग रहते हैं। लड़कियां अपनी डीपी अपने मूड, कुछ बताने के लिए, आदि कारणों से बदलती रहती है।
Girls dp for WhatsApp:
Dp देखकर हम किसी के भी मूड को समझ सकते हैं। कई बार लड़कियां खुद का पिक्चर डीपी पर नहीं लगाती हैं। अपने प्रियजन का, nature का, भगवान का, Thought/मैसेज आदि भी लगाती है।


































Girls Attitude dp for Whatsapp






![This contains an image of: CAMREN ~ Season 2. [COMPLETED]](https://i.pinimg.com/236x/83/57/96/835796b0d8630f6ab5b18c6a4495ca94.jpg)

एटिट्यूड मतलब किसी भी चीज/हाव-भाव को बताने का तरीका।जिस फोटो मे आप किसी के हाव-भाव को बहुत बारीकी से पहचान सको वो ही एटीट्यूड होता है। जैसे- जैकेट हाथ मे लेकर चलने वाला फोटो,चश्मा ऊपर करके देखने वाला फोटो,बैंच के ऊपरी भाग पर बैठकर खींचा गया फोटो,कार मे एक पैर ऊपर, एक पैर नीचे वाला फोटो आदि एटिट्यूड होते है।अलग-अलग expression के साथ भी एटिट्यूड वाला लुक दे सकते है।
Sad Girl dp for Whatsapp











जब कोई लड़की उदास होती है तो वह अपनी डीपी पर उदासी वाले फोटो, चेहरे या मैसेज लगा लेती है। अक्सर निराश चेहरा, समुद्र के पास कोई अकेला बैठा हुआ, दिल टूटने वाला फोटो,अकेले मे रोते हुए, अंधेरे मे बैठे हुए, सूर्यास्त के समय वाला चित्र, रास्ते पर अकेला चलने वाला आदि निराशाजनक फोटो लगाते हैं। फ्रेंडशिप में अगर किसी से दुखी हुई हो तो दोस्ती टूटने के मैसेजेस फोटो के साथ लगाती है।
जैसे-
“मेरे दिल ❤️का दर्द,
किस को बताऊॅ,
यहां सुननेवाले बहुत है,
लेकिन समझने वाला कोई नही।”
Stylish dp for Girls








स्टाइलिश फोटो के लिए जगह, कपड़े ,एक्सेसरीज(accessories)और हावभाव(expression)के साथ एक्सपेरिमेंट(experiment)कर सकते हैं। किसी खूबसूरत सी साइट पर खड़े होकर दोनों हाथ फैलाकर स्टाइल वाला फोटो, दीवार का सपोर्ट लेकर खींचा गया फोटो, अलग-अलग एक्सेसरीज पहनकर खींचा गया फोटो आदि स्टाइलिश फोटो होते हैं।
एक्ट्रेस की स्टाइल को भी कॉपी कर सकते हैं। लड़कियां मूवी की स्टाइल को कॉपी करके भी अपनी स्टाइलिश डीपी बना सकती है।आपकी स्टाइल वाली dp पर कमेंट (comments) आए तो आप समझ जाए लोग आपकी स्टाइल की तारीफ कर रहे है और स्टाइल को काॅपी(copy) कर रहे है।
है ना!!कितनी अच्छी बात।
Hidden Face dp for Girls











Hidden मतलब छुपा हुआ।
आजकल मुँह के भाग को छिपाकर फोटो खींचते है।लड़कियां अपने मुंह को बालो से,फोन के पीछे या टोपी आदि चीजो से छिपाकर फोटो लेती है।युवा पीढ़ी मे यह स्टाइल बहुत ही प्रचलित है।इस तरह के pictures मे आप पूरे दिखते हो बस आपका मुंह नही दिखता है।

वास्तव मे देखा जाए तो हमारे अंदर छुपे हुए मन के विचार ही dp के रूप मे सामने आते है।अगर आप खुश है तो हँसते हुई dp देखने को मिलती है।जो निसर्ग प्रेमी होते है उनकी dp पर फूल,पौधे, सूर्योदय, सूर्यास्त, बीच(beach) और गार्डन आदि के फोटो होते है।जो हमेशा एक सकारात्मक प्रभाव देते है।अपनी अलग-अलग लुक वाली dp picture डाले और सभी को आकर्षित करते रहे!!!