हेलो स्टूडेंट्स, आज हम इस आर्टिकल में गौशाला में कौन सा समास है? (Gaushala Mein Kaun Sa Samas Hai) के बारे में पढ़ेंगे | यह हिंदी व्याकरण का एक महत्वपूर्ण टॉपिक है जिसे हर एक विद्यार्थी को जानना जरूरी है |
Gaushala Mein Kaun Sa Samas Hai
गौशाला में कौन सा समास है? – तत्पुरुष समास
Gaushala mein kaun sa Samas hota hai?
Gaushala shabd mein Tatpurush Samas hai.
इसे भी पढ़े: संस्कृत कि 5 लकारे बताइये।
तत्पुरुष समास कि परिभाषा
जिस सामासिक शब्द का उत्तर पद प्रधान होता है उसे तत्पुरुष समास कहते हैं। इसमें दोनों पदों के मध्य आने वाले परसर्गों (के लिए, को, से, के द्वारा, का, के, की, में, पर) का लोप हो जाता है।
जिस समस्त पद का उत्तरपद प्रधान होता है अर्थात दूसरा शब्द प्रधान होता है वहां तत्पुरुष समास माना जाता है।
तत्पुरुष समास के उदाहरण
- मूर्ति को बनाने वाला — मूर्तिकार
- काल को जीतने वाला — कालजयी
- राजा को धोखा देने वाला — राजद्रोही
- खुद को मारने वाला — आत्मघाती
- मांस को खाने वाला — मांसाहारी
- शाक को खाने वाला — शाकाहारी
आर्टिकल में अपने पढ़ा कि गौशाला में कौन सा समास प्रयोग किया गया है?हमे उम्मीद है कि ऊपर दी गयी जानकारी आपको आवश्य पसंद आई होगी। इसी तरह की जानकारी अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ।