मेंढक क्या है | जानकारी | संरचना | चित्र | तंत्र | भाग | जीवन चक्र |वैज्ञानिक नाम ,

मेंढक (Frog) :

वैगानिक नाम = राना टिग्रिना

वर्गीकरण :-

संघ – कोड्रेटा

वर्ग – एम्फिबिया

गण – एन्युरा

वंश – राना

जाति – टिग्रीना

आवास व प्रकृति : यह गड्डे , तालाब , दलदल व नम स्थानों पर पाया जाता है , यह समतापी प्राणी है , अनुहरण की क्षमता होती है |

यह जल व थल दोनों आवासों में रह सकता है , यह शीत निष्क्रियता व ग्रीष्म निष्क्रियता प्रकट करता है |

बाह्य आकारिकी

  • त्वचा : मेंढक की त्वचा मुलायम नम व लसलसी होती है , त्वचा पर अनियमित धब्बे होते है , निचली सतह हल्के पीले रंग की होती है | मेढक पानी नहीं पीता बल्कि त्वचा द्वारा अवशोषित करता है |
  • मेंढक का शरीर सिर , धड में विभाजित रहता है |
  • मेंढक में गर्दन व पूंछ का अभाव होता है |
  • मुख के ऊपर एक जोड़ी नासिका द्वार तथा निमेषक पटल युक्त आँखे पायी जाती है |
  • आँखों के दोनों ओर कर्णपट्ट उपस्थित होता है जबकि बाह्य कर्ण का अभाव होता है |
  • मेंडक में दो जोड़ी पैर , अग्रपाद व पश्च पाद होते है जो गमन करने व गड्ढा बनाने में सहायक होते है |
  • अग्र पाद में चार व पश्चपाद में 5 अंगुलियाँ होती है |
  • पश्चपाद में झिल्लीयुक्त संरचना पायी जाती है जो तैरने में सहायक है |
  • नर मेंढक में ध्वनी उत्पन्न करने के वाक् कोष व अग्र पाद की पहली अंगुली पर मैथुनांग पाया जाता है |
  • मादा में वाक्कोष व मैथुनांग का अभाव होता है |

आन्तरिक आकारिकी

  1. आहारनाल : मेंढक एक माँसाहारी प्राणी है , मेंडक का पाचन तंत्र आहारनाल व पाचक ग्रंथियों से बना होता है , आहारनाल के अन्तर्गत सिर के अग्र सिरे पर एक अर्द्धचन्द्राकर मुख होता है | जो मुखगुहिका में खुलता है , मुखगुहिका में एक द्विपालित जीभ होती है , जो पीछे से स्वतंत्र व आगे से जुडी रहती है | मुखगुहिका में दो जबड़े होते है , ऊपरी जबड़े में दांत उपस्थित जबकि निचले जबड़े में दांतों का अभाव होता है |

मुखगुहिका ग्रसनी में खुलती है जिसका अग्रसिरा ग्रसिका से जुडा होता है , ग्रसिका थैले समान आमाशय में खुलती है | आमाशय आगे की ओर आंत्र , मलाशय तथा अन्त में अवस्कर द्वारा बाहर खुलता है |

पाचन की क्रियाविधि :- मेंढक माँसाहारी प्राणी है , यह कीट पतंगों को जीभ द्वारा पकड़कर मुखगुहा में ले जाता है , जहाँ से ग्रसनी व ग्रसिका से होते हुए आमाशय में पहुचता है | आमाशय की दीवारों से HCl व पाचक रसो का स्त्राव होता है , जो अम्लीय माध्यम बनाता है तथा भोजन को जीवाणु रहित करता है | यकृत पित्त रस का स्त्राव करता है जो गृहणी में पहुँचकर वसा का पाचन करता है , अग्नाशय अग्नाशयी रस स्त्रावित करता है जिसमे पाचक एंजाइम होते है जो कार्बोहाइड्रेड , प्रोटीन का पाचन करते है , पचित भोजन आंत्र के सुक्षमंकुरो द्वारा अवशोषित कर लिया जाता है | अर्द्धपचित भोजन काइम कहलाता है , अपचित भोजन को अवान्कर द्वार से मल के रूप में त्याग दिया जाता है |

श्वसन (Reseiration)

मेंढक में श्वसन तीन प्रकार का होता है –

  • त्वचीय श्वसन : मेंढक जलीय आवास में त्वचीय श्वसन करता है , जल में घुलित ऑक्सीजन विसरण विधि द्वारा त्वचा से विसरित होती है |
  • मुखगुहीय श्वसन : थल पर मुखगुहीय श्वसन करता है , इसमें मुख द्वारा ऑक्सीजन ग्रहण की जाती है तथा मुख के द्वारा ही कार्बन डाई ऑक्साइड बाहर निकाली जाती है |
  • फुफ्फुसीय श्वसन : यह श्वसन भी मेंढक थल पर करता है , फेफड़े मेंढ़क के वक्ष भाग में अण्डाकार गुलाबी संरचना के रूप में होते है , ऑक्सीजन नासामार्ग से होते हुए फेफड़ो में प्रवेश करती है तथा कार्बनडाइऑक्साइड फेफड़ो से नासामार्ग से होते हुए बाहर निकलती है

रक्त परिसंचरण (circulatory system) :- मेंढक में बंद प्रकार का परिसंचरण तंत्र पाया जाता है , ओक्सीजनित व अनऑक्सीजनित रुधिर ह्रदय में मिश्रित हो जाता है | यह निम्न संरचनाओ से मिलकर बना होता है –

  1. हृदय (Heart) : यह एक त्रिकोष्ठीय मासल संरचना है , ह्रदय में दो आलिन्द व एक निलय होता है | ह्रदय पेरीकाड्रेयम नामक पतली झिल्ली से ढका रहता है , दाहिने आलिन्द से त्रिकोष्ठीय शिराकोटर जुडा रहता है |
  2. रक्त वाहिनियाँ : यह दो प्रकार की होती है –
  • महाशिरा व शिराएँ : ये शरीर से रुधिर एकत्रित कर ह्रदय तक पहुँचाती है |
  • महाधमनी व धमनियाँ : ये रुधिर को शरीर के सभी भागो में पहुँचाती है |
  1. रुधिर (blood) : यह तीन घटकों से बना होता है –
  • लाल रुधिर कणिकाएँ (RBC)
  • श्वेत रुधिर कणिकाएं (WBC)
  • पत्तिकाणु

RBC में हिमोग्लोबिन श्वसन वर्णक पाया जाता है , रक्त पोषक पदार्थो व गैसों का परिवहन करता है | ह्रदय रूधिर पम्प का कार्य करता है |

उत्सर्जन तंत्र : मेंढक में उत्सर्जन एक जोड़ी वृक्क द्वारा होता है , वृक्क गहरे लाल रंग के तथा सेम के बीज के आकार के होते है | जो कशेरुकी दण्ड के दोनों ओर स्थित होते है | प्रत्येक वृक्क की संरचनात्मक व क्रियात्मक इकाई को वृक्काणु कहते है , प्रत्येक वृक्क से मूत्रवाहिनी निकलती है जो अवस्कर द्वार में खुलती है , मेंढक यूरिया का उत्सर्जन करता है | उत्सर्जी अपशिष्ट रक्त द्वारा वृक्क में पहुँचते है जहाँ पर अलग कर उत्सर्जित कर दिए जाते है |

तंत्रिका तंत्र : मेंढक का तन्त्रिका तन्त्र तीन प्रकार का होता है –

  1. केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र : यह मस्तिष्क व मेरुरज्जु से बना होता है |
  2. परिधीय तंत्रिका तंत्र : यह कपालीय व मेरुतंत्रिकाओ से बना होता है |
  3. स्वायत्त तंत्रिका तंत्र : यह परानुकम्पी व अनुकम्पी तंत्रिकाओ से बना होता है |

मेंढक का मस्तिष्क कपाल में सुरक्षित रहता है तथा तीन भागो में विभेदित होता है |

  1. अग्र मस्तिष्क : इसमें घ्राण पालियां , दो प्रमस्तिष्क गोलार्द्ध डायनसिफेलोन होते है |
  2. मध्य मस्तिष्क : इसमें एक जोड़ी द्द्कपलियां होती है |
  3. पश्च मस्तिष्क : इसमें अनुमस्तिष्क व मेडुलाआबलागेटा होते है , मस्तिष्क से 10 जोड़ी कपाल तंत्रिकाएँ निकलती है |

संवेदी अंग

  1. त्वचा – स्पर्श ज्ञान
  2. जीभ – स्वाद ज्ञान
  3. नासिका उपकला – गंध ज्ञान
  4. नेत्र – दृष्टि ज्ञान
  5. कर्णपट्ट – श्रवण व संतुलन बनाने का कार्य करते है |

प्रजनन तंत्र :

  1. नर जननांग
  • वृषण : मेंढक में लाल अथवा पीले अण्डाकार एक जोड़ी वृषण होते है जो पैरोटोनियम झिल्ली द्वारा वृक्क से जुड़े रहते है | वृषण का मुख्य कार्य शुक्राणुओं का निर्माण करना है |
  • शुक्रवाहिकाएं : प्रत्येक वृषण से 10-12 शुक्रवाहिकाएं निकल कर वृक्क में धंस जाती है जो बिडरनाल में खुलती है , बिडरनाल मूत्रवाहिनी में खुलती है जो अवस्कर में खुलती है |
  1. मादा जननांग
  • अण्डाशय : मादा में एक जोड़ी अण्डाशय पैरीटोनियम झिल्ली द्वारा वृक्क से जुड़े रहते है | इनका कार्य अंडाणुओं का निर्माण करना है |
  • अण्डवाहिनी : एक जोड़ी अण्ड वाहिनी होती है जिनका एक सिरा अण्डाशय से व दूसरा सिरा अवस्कर में खुलता है |

मैथुन एवं निषेचन : मैथुन वर्षाकाल में जुलाई से सितम्बर माह के मध्य होता है , नर वाक्कोष से ध्वनि उत्पन्न कर मादा को आकर्षित करता है | मैथुन के दौरान नर मैथुनांग की सहायता से मादा की पीठ दबाता है , जिससे मादा उत्तेजित होकर तथा नर भी उत्तेजित होकर क्रमशः अण्डाणु व शुक्राणु अवस्कर द्वार से जल में छोड़ देते है इसे मिथ्या मैथुन कहते है | मादा एक बार में 2500 – 3000 अंडे देती है | निषेचन जल में होता है , लार्वा टेडपोल कहलाता है | जो कायांतरण के बाद व्यस्क में बदल जाता है |

आर्थिक महत्व :

  • यह कीटो को खाकर फसलो की रक्षा करता है |
  • पारिस्थितिकी संतुलन बनाये रखता है |
  • इनके मासल पाद मनुष्यों द्वारा भोजन के रूप में खाए जाते है |

Remark:

दोस्तों अगर आपको इस Topic के समझने में कही भी कोई परेशांनी हो रही हो तो आप Comment करके हमे बता सकते है | इस टॉपिक के expert हमारे टीम मेंबर आपको जरूर solution प्रदान करेंगे|


यदि आपको https://hindilearning.in वेबसाइट में दी गयी जानकारी से लाभ मिला हो तो आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है |

हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *