हेलो स्टूडेंट्स, इस पोस्ट में हम आज Ethical Hacking in Hindi के बारे में पढ़ेंगे | इंटरनेट में नेटवर्क सुरक्षा और क्रिप्टोग्राफी के नोट्स हिंदी में बहुत कम उपलब्ध है, लेकिन हम आपके लिए यह हिंदी में डिटेल्स नोट्स लाये है, जिससे आपको यह टॉपिक बहुत अच्छे से समझ आ जायेगा |
Ethical Hacking in Hindi
Ethical hacking को white hat hacking भी कहा जाता है। Ethical hacking में अन्य hacking की तरह ही कंप्यूटर सिस्टम को hack किया जाता है परन्तु इसका मकसद कंप्यूटर सिस्टम में vulnerabilities तथा अन्य threats को खोजना होता है। इन vulnerabilities तथा threats को खोजने के बाद उन्हें fix किया जाता है। जिससे कोई अन्य hacker इसका फायदा ना उठा सकें।
जबकि इसके विपरीत जो non-ethical hacker होते है वे इन vulnerabilities तथा threats का प्रयोग अपने फायदे के लिए करते है। Non-ethical hacker को हम black hat hacker भी कहते है।
Also Read: Types of Security Attacks in Hindi
Ethical hacker के पास programming की अच्छी knowledge होती है। जैसे:-C,C++,JAVA etc.
Ethical hacker का मुख्य उद्देश्य कंप्यूटर सिस्टम में vulnerabilities तथा threats को खोजकर उन्हें fix करना है। जिससे कि कंप्यूटर सिस्टम और भी secure(सुरक्षित) हो सकें।
हम आशा करते है कि यह Network Security & Cryptography के हिंदी में नोट्स आपकी स्टडी में उपयोगी साबित हुए होंगे | अगर आप लोगो को इससे रिलेटेड कोई भी किसी भी प्रकार का डॉउट हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूंछ सकते है | आप इन्हे अपने Classmates & Friends के साथ शेयर करे |