नति तथा नतिलम्ब

नति तथा नतिलम्ब  :

Dip (नति) : निर्माण के समय अवसादियां शिलाएं संस्तरित हो जाती है तथा ये प्राय: क्षैतिज होती है परन्तु पृथ्वी पृष्ठ पर होने वाले अनेक संचलनो के कारण इनमे परिवर्तन हो जाता है और ये क्षैतिज नहीं रह पाते है

इनमे कुछ झुकाव उतपन्न हो जाता है जो क्षैतिज तल से मापा जाता है इस झुकाव या कोण को dip (नति) कहते है

जिस दिशा में संस्तर का झुकाव होता है उसे नति की दिशा कहते है

strike नतिलम्ब :

एक ऐसी लाइन जो bedding plane और horizontal plane की intersection line हो strike कहलाती है

नोट : strike direction के along dip शून्य होता है

नोट : Dip angle clinometer से मापा जाता है

Types of Dip :

dip को दो भागों में बांटा गया है

  1. true dip (वास्तविक नति ) : शिला संस्तर के झुकाव के अधिकतम कोण को वास्तविक नति कहते है , यह हमेशा strike के right angle से मापा जाता है
  2. Apparent Dip (भ्रान्ति नति) : true dip के अलावा किसी भी दिशा में मापा गया dip apparent dip कहलाता है |

strike 90 डिग्री से अधिक या कम दिशा में होने पर नति के मान भिन्न होता है इसे भ्रान्ति नति कहा जाता है इसका अध्ययन वहाँ किया जाता है जहाँ स्पष्टतया परिलक्षित हो , उदाहरण : नाले , खड्डे आदि |

Remark:

दोस्तों अगर आपको इस Topic के समझने में कही भी कोई परेशांनी हो रही हो तो आप Comment करके हमे बता सकते है | इस टॉपिक के expert हमारे टीम मेंबर आपको जरूर solution प्रदान करेंगे|


यदि आपको https://hindilearning.in वेबसाइट में दी गयी जानकारी से लाभ मिला हो तो आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है |

हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *