Digambar Ka Sandhi Viched

Digambar Ka Sandhi Viched – दिगम्बर का संधि विच्छेद

Digambar Ka Sandhi Viched:  हेलो स्टूडेंट्स, आज हम इस आर्टिकल में दिगम्बर का संधि विच्छेद (Digambar Ka Sandhi Viched) के बारे में पढ़ेंगे | यह हिंदी व्याकरण का एक महत्वपूर्ण टॉपिक है जिसे हर एक विद्यार्थी को जानना जरूरी है |

Digambar Ka Sandhi Viched

दिगम्बर का संधि विच्छेद

संधि –  दिगंबर

इसे भी पढ़े: अन्वेशण का संधि विच्छेद

विच्छेद – दिक् + अम्बर

दिगम्बर संधि का प्रकार

दिगंबर में “जश्त्व संधि या व्यंजन संधि” संधि है। दिगंबर का संधि विच्छेद “दिक् + अम्बर” होता है। तथा इसमें “जश्त्व संधि या व्यंजन संधि” लागू होती है।

परीक्षाओ में संधि विच्छेद बहुत ज्यादा पूछे जाने वाला प्रश्न है, हर एक कक्षा के परीक्षा में संधि विच्छेद से एक प्रश्न तो जरूर की आता है | इसलिए इन सभी संधियों को अच्छे से पढ़े | Digambar ka sandhi vichched kya hoga, Digambar shabd ka sandhi kijiye, Digambar ka sandhi vichchhed aur sandhi ka naam आदि प्रश्नो के उत्तर आपको मिल गए होंगे |

हम उम्मीद रखते है कि यह Digambar ka sandhi vichched आपकी स्टडी में उपयोगी साबित हुआ होगा | अगर आप लोगो को इससे रिलेटेड कोई भी किसी भी प्रकार का डॉउट हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूंछ सकते है | हमारे विषय अध्यापक उसका जवाब देंगे | HindiLearning.in को सोशल मीडिया में शेयर करे, जिससे हमारा मोटिवेशन बढ़ेगा और हम आप लोगो के लिए ऐसे ही और मैटेरियल अपलोड कर पाएंगे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *