इस आर्टिकल में हम Coffee Status के बारे में लिख रहे है जो की आप अपने कॉफ़ी लवर फ्रेंड को whatsapp, facebook, instagram में शेयर कर सकते हो |
Table of Contents
Coffee Love Status in Hindi:
चाय और कॉफ़ी में फर्क कितना है,
दोस्ती और इश्क़ में फर्क जितना है.
चाय नहीं वो कॉफ़ी पीती है,
आज भी मेरे इश्क़ में जीती है.
हाथों में हाथ हो, आप मेरे साथ हो,
कॉफ़ी पीते हुए, नजरों से नजरों की बात हो.
काली चाय पीने वाले हमें कॉफ़ी पिलाते है,
जिन्हें इश्क़ का “इ” नही पता वो हमे इश्क़ सिखाते हैं.
कॉफ़ी पीने की बात मत करो यार,
हमें याद आ जाता है पहला-पहला प्यार.
तेरे जाने के बाद कितना कुछ बदल गया है,
मेरे पसंदीदा कॉफ़ी का स्वाद बदल गया है.
रातभर तेरी यादों के दर्द में जीता हूँ,
सुबह तेरी याद में कॉफ़ी पीता हूँ.
Coffee Status in Hindi:
दिल तो टूटना ही था चाय के दीवाने,
इश्क़ कॉफ़ी वालों से जो कर बैठे है.
बस दो कप कॉफ़ी ही काफी है,
दिलों की दूरियाँ मिटाने के लिए.
सोचता हूँ कभी ऐसी भी सुबह की शुरूआत हो,
एक सुबह हमारी कॉफ़ी पर मुलाक़ात हो.
दिल में प्यार नहीं तो
कॉफ़ी पीने की बात कहाँ होती है,
अगर दर्द दिल में है तो रात कहाँ होती है.
आज मैंने एक हसीन ख्व़ाब देखा,
ख़ुद को कॉफ़ी पीते तेरे साथ देखा.
जलती कैंडिल, दो कप coffee
और अँधेरी रात,
आप और हम करें अपने दिल
की बात.
कॉफ़ी पीने से ही मोहब्बत की शुरूआत हुई,
तुम जब छोड़ कर गई तो दर्द से मुलाक़ात हुई.
Status on Coffee in Hindi:
आज सुबह मैंने चाय पी है,
मेरी कॉफ़ी में कोई स्वाद नहीं तेरे बिन,
थोड़ी सी मिठास घोल दे लबों से उसमें,
अकेले पीना लगे कड़वा मुझे तेरे बिन.
कॉफ़ी का कड़वापन भी उसे अच्छा लगता हैं,
कितने इतनी अदब से उसका दिल तोड़ा है.
जब अपने हाथों से वो कॉफ़ी बनाती हैं,
तब कॉफ़ी की स्वाद बढ़ जाती है.
सुना है कॉफ़ी पीने वाले “Flirt” करते हैं,
और चाय पीने वाले “Love” करते है,
ऐसी बकवास की बातें कौन लोग करते हैं,
दीवाने तो सिर्फ इश्क़ करते है.
गर्म कॉफ़ी से जब उठती भाप है,
ऐसा लगता है साथ में आप है.
इस सर्दी के मौसम में
काश तू मेरे साथ होता,
तो इस कॉफ़ी को पीने का
एक अलग ही मजा होता.
सुबह से ही दिल का दरवाजा बंद है,
तेरी याओं को रात की कॉफ़ी पसंद है.
Coffee Lover Status In Hindi:
Jalti candle do cup…
चाय पीने वालों तुम्हारी खता ही नहीं,
कॉफ़ी चीज क्या है तुम्हें पता ही नहीं.
आज कॉफ़ी ने हमें बेवफ़ा कह दिया,
जब चाहतों का चाय तुम्हारे साथ पिया.
मैं देशी चाय तुम शहर की कॉफ़ी प्रिये,
तुम कितना मुझे खिलाओगी इतना काफी है प्रिये.
जब तुम्हारे साथ कॉफ़ी पिए,
हर घूट में हजारों जन्म जिए.
सुबह की कॉफ़ी हो जाए आपके साथ,
प्यार यूं ही तो बढ़ता है हर बात के साथ.
चाहत से चाय और कॉफ़ी बनाया है,
इलसिए इसमें थोड़ा मीठा बढ़ाया है.
जलती कैंडल, दो कप कॉफ़ी और अँधेरी रात,
आप और हम करें अपने दिल की बात.
चाय छोड़कर, तेरे इश्क़ में कॉफ़ी पीने लगा,
तुम्हें मैं हद से ज्यादा मोहब्बत करने लगा.
Coffee with Friend Status in Hindi:
हवायें बुला रही हैं, रोशनी जगा रही हैं,
ताज़गी महका रही हैं, ☕ कॉफी पुकार रही हैं,
मेरे दोस्त उठो जल्दी जल्दी,
प्यासी निगाहों से मत देखा कर मेरे दोस्त
मेरे पास ☕ कॉफी का एक ही कप हैं
तीन ही तो शौक़ हैं मेरे,
☕ कॉफी, शायरी और तुम.
मंहगीं तो फुर्सत है जनाब,
सुकुन तो आज भी सस्ता है,
☕ कॉफी की प्याली में भी मिल जाता है..
सुबह हो गई आंख खोलो बिस्तर से निकलो और
☕ कॉफी पी लो, सुबह की ठंडी हवा में सांस लो
मोबाइल खोलो और हमारा मैसेज पढ़ लो
जुठा पीने से प्यार बढ़ता है जान
ये कह कह कर उसने मेरी
पूरी ☕ कॉफी पी ली.
चाय प्यार है,
कॉफी आधार है,
क्योंकि प्यार चाय की तरह है,
कभी-कभी मुश्किल, कभी-कभी
इस वजह से, मैं यह सब कॉफी संभाल सकता हूं।
My Friend
कॉफी पीने वालों तुम्हारी खता ही नहीं,
☕ कॉफी क्या चीज है तुमको पता ही नही.
सुबह-सवेरे सूरज का साथ है,
चहकते हुए पंछियों की मधुर आवाज है,
हाथ में ☕ कॉफी का प्याला और
यादों में कोई ख़ास है,
गुज़रेगा मेरा दिन यह खुशनुमां क्योंकि
इसकी पहली याद आप हैं.
My Dear Friend
Cold Coffee Status in Hindi:
Subah ki coffee…
Happiness is a cup of
iced coffee and lots of sunshine.
I don’t need an inspirational quote.
I need an iced coffee.
Today’s forecast: 100% chance of
snuggling and iced coffee.
Coffee Status for Instagram:
A 41-inch bust and a lot of perseverance will
get you more than a cup of coffee – a lot more.
You can tell when you have crossed
the frontier into Germany because of
the badness of the coffee.
Coffee is a beverage that puts
one to sleep when not drank.
The first cup is for the guest,
the second for enjoyment,
the third for the sword.
Deja Brew: The feeling that
you’ve had this coffee before.
I like my coffee like
I like my women.
In a plastic cup.
Do you know how helpless you feel if you
have a full cup of coffee in your
hand and you start to sneeze?
Coffee is a way of stealing time which should
by rights belong to your older self.
Cafe Coffee Day Status:
I think if I were a woman
I’d wear coffee as a perfume.
Forever: Time it takes to brew
the first pot of coffee in the morning.
Drink Coffee. Do stupid things
even faster with more energy.
There is no live without water.
Because water is needed to make coffee.
A cup of coffee shared with a friend
is happiness tasted and time well spent.
I don’t have a problem with caffeine.
I have a problem without it.
I don’t know what I’d do without coffee.
I’m guessing 25 to life.
To an old man a cup of coffee is like the door
post of an old house — it sustains and
strengthens him.
Coffee Whatsapp Status in Hindi:
लोग बोलते हैं कि प्यार बिना ज़िन्दगी नही,
पर मेरी तो सुबह की ☕ कॉफी के बिना ज़िन्दगी नही
I love you just as much as I love coffee.
My coffee cup reminded me of you this morning.
Wishing you a great morning and day ahead.
अक्सर लोगों के मुंह से सुना है
☕ कॉफी से निकलने वाली
भाप में प्रिय का चेहरा दिखता है
और वह खो जाते हैं कुछ ऐसे की
हो जाती है उनकी ☕ कॉफी ठंडी।
दोबारा गर्म की हुई ☕ कॉफी और
समझौता किया हुआ रिश्ता,
दोनों में पहले जैसी मिठास कभी नही आती..
देख पगली इश्क़ गरम
☕ कॉफी की तरह है,
और दिल पारले जी बिस्कुट,
हद से ज्यादा डूबोगे तो टूटोगे
मज़बूत रिश्ते और कड़क
☕ कॉफी, धीरे धीरे बनते है
We are cups, constantly and quietly being filled.
Trick is knowing how to tip ourselves over and
let the beautiful stuff out.
लड़का – ☕ Coffee पर चलेगी ?
लड़की – No, बहुत गरम होती
है…
आप मेरे दिमाग में थे,
इसलिए मैंने सोचा कि मैं आपके साथ
एक कप Cold Coffee साझा करूं!
सुप्रभात! आशा है की तुम्हारा दिन अच्छा जाए