UP Board Solutions for Class 12 Physics भौतिक विज्ञान

UP Board Solution Class 12 Physics भौतिक विज्ञान

हम आपको इस आर्टिकल में UP Board Solution Class 12 Physics के समाधान ( Solution) हिंदी माध्यम छात्रों के लिए लाये है | यह समाधान एनसीईआरटी ( NCERT) पुस्तक के है, अगर आप किसी भी हिंदी बोर्ड से है जैसे – UP Board | यह सोलूशन्स सबके लिए लाभदायक होंगे |

यदि कुछ छात्रों को किसी भौतिक विज्ञान कक्षा 12 के किसी अध्याय में कोई प्रश्न के हल में परेशानी हो रही है तो आप इस आर्टिकल से उत्तर का सहारा ले सकते है |

छात्रों के सुविधा के लिए हम बताना चाहते है कि नीचे भौतिक विज्ञान कक्षा 12 के समाधान के लिंक दिए गए है, छात्र विषय के अध्याय अनुसार उन लिंक पर क्लिक करके उनके समाधान को पढ़ सकते है।

In this article ncert physics class 12 solutions in hindi pdf download, UP Board Class 12 Physics Solutions in hindi

Class 12th Physics Handwritten Notes PDF in Hindi (2)

किताब : एनसीईआरटी ( NCERT)
कक्षा : 12वीं
विषय : भौतिक विज्ञान ( Physics)

UP Board Class 12 Physics Solutions भौतिक विज्ञान

यदि आप कक्षा 12 के छात्र हैं तो इस कक्षा में अच्छा स्कोर करने पर ही आप अपने 12 वीं के रिजल्ट में अच्छा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही कक्षा 12 के बाद अपने मनपसंद कॉलेज में दाखिला ले पाएंगे। यदि कोई छात्र भौतिकी या इंजीनियरिंग में अपना करियर बनाना चाहता है, तो आपके लिए Class 12 physics के सभी अध्यायों को अच्छी तरह से समझना और भी महत्वपूर्ण हो जाता है।

Class 12 में भौतिकी विषय सबसे अधिक महत्वपूर्ण विषयों में से एक है। यदि आप class 12 के भौतिकी विषय में अच्छे अंकों को प्राप्त करना चाहते हैं। तो आपको class 12 physics के सभी अध्यायों को ठीक तरह से तैयार करना चाहिए। जिसकी मदद से आप परीक्षा में एक बेहतर व अच्छा स्कोर प्राप्त कर पाएंगे।

इस वेबसाइट के माध्यम से आप class 12 physics सभी अध्यायों के समाधान को मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं, इससे आपको फिजिक्स विषय के सभी अध्यायों के बारे में अपनी सभी शंकाओं को दूर करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा इन Solutions की मदद से आप बोर्ड द्वारा कराई जाने वाली physics बोर्ड परीक्षा के दौरान सभी topics को ठीक तरह से समझ और सीख सकते हैं।

यदि आप class 12 के छात्र हैं, और class 12 physics के चैप्टर के solutions को खोज रहे हैं। जिसमें आपको कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है तो ऐसे छात्र इस वेबसाइट के माध्यम से class 12 के सभी अध्यायों का समाधान मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप हमारी वेबसाइट से class 12 के सभी अध्यायों के solutions के PDF FILE को हमारी वेबसाइट से बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

इस PDF में आपको class 12 physics के सभी chapters से जुड़ी जानकारियों को विस्तृत रूप में बताया गया है। जिससे छात्रों को class 12 physics के सभी chapters के बारे में अपनी शंकाओं को दूर करने में मदद मिलेगी। तो चलिए अब एक-एक करके class 12 physics के सभी chapters के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

इसके अलावा आज के इस लेख में class 12 physics solutions के अन्तर्गत आने वाले  सभी Question को प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए  पर्याप्त संख्या में आंकिक प्रश्नों (Numerical Question) का समावेश किया गया है। इसके साथ ही Solutions for Class 12 physics के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को दीर्घ उत्तरीय,लघु उत्तरीय, आंकिक एवं वस्तुनिष्ठ प्रश्न ( multiple choice Questions) के रूप में बताया गया है।

Solutions For Class 12 Physics Chapter 1 – वैद्युत आवेश तथा वैद्युत क्षेत्र

Class 12 के Board के physics paper को ध्यान में रखते हुए, वैद्युत आवेश तथा वैद्युत क्षेत्र chapter काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। हर साल physics के पेपर में इस  chapter से 4-5 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं।

Chapter-1 में विद्युत आवेश तथा विद्युत क्षेत्र से जुड़े प्रश्नों का अध्ययन शामिल हैं। किसी भी वैद्युतमय पदार्थ के गुणों का अध्ययन विद्युत आवेश तथा विद्युत क्षेत्र के अंतर्गत ध्यान में रखकर किया जाता है। वैद्युत आवेश को हम कुछ इस प्रकार परिभाषित कर सकते हैं कि वैद्युत आवेश द्रव्य का वह गुण है जिसके कारण वह वैद्युत तथा चुम्बकीय क्षेत्रों को उत्पन्न करता है। इस अध्याय में हम वैद्युत आवेश, कूलॉम का नियम, दो बिंदुओं के बीच,बहुल आवेशों के बीच बल, अध्यारोपण का सिद्धांत, वैद्युत क्षेत्र, विद्युत आवेश के कारण विद्युत क्षेत्र, वैद्युत क्षेत्र रेखाएं, वैद्युत द्विध्रुव, वैद्युत द्विध्रुव के कारण विद्युत क्षेत्र, एक समान विद्युत क्षेत्र में द्विध्रुव पर लगने वाले बल आघूर्ण से जुड़े प्रश्नों का अध्ययन करेंगे।

Solutions For Class 12 Physics Chapter 2 – स्थिर वैद्युत विभव तथा धारिता

Class 12 Physics के chapter – 2 में स्थिर वैद्युत विभव तथा धारिता से जुड़े प्रश्नों का अध्ययन शामिल है। विद्युत विभव को हम आसान भाषा में कुछ इस प्रकार भी परिभाषित कर सकते हैं।, कि किसी आवेश को एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक ले जाने में जो कार्य करना होता है उसे हम विभव के रूप में जानते हैं। इसके अलावा धारिता को हम कुछ इस प्रकार से भी परिभाषित कर सकते हैं कि किसी चालक में जब हम लोग 1 वोल्ट की वृद्धि करते हैं तो उसके लिए हमें जितने आवेश की आवश्यकता होती है उसे हम धारिता के रूप में जानते हैं।

class 12 physics एग्जाम के बिंदु से यह चैप्टर काफी ज्यादा इंपॉर्टेंट है। जिससे हर साल 6 से 7 अंकों के प्रश्न पेपर में आते हैं।  इस चैप्टर में हम धारा तथा चालकों में आवेश का प्रवाह कैसे होता है के बारे में सीखते हैं। इसके अलावा हम ओम के नियम, प्रतिरोध, प्रतिरोध की निर्भरता, विभिन्न तरह के सेलों तथा उनसे जुड़े कई तरह के सिद्धांतों तथा बलों से जुड़ी जानकारियों का अध्ययन करते हैं इसके अलावा इस चैप्टर में बताए गए प्रश्न व्हीटस्टोन सेतु मीटर सेतु बोर्ड एग्जाम के लिए मोस्ट इंपोर्टेंट क्वेश्चन है।

Solutions For Class 12 Physics Chapter 3 – वैद्युत धारा

Class 12 Physics के chapter – 3 से एग्जाम में हर साल 5 अंकों के प्रश्न तो जरूर पूछे जाते हैं Class 12 Physics का chapter 3  विद्युत धारा से जुड़ा है विद्युत धारा को हम इलेक्ट्रॉनों जिन पर एक विशेष आवेश मौजूद है की गति के अवस्था को ही हम विद्युत धारा कहते हैं दैनिक जीवन में धारा से जुड़े कई प्रयोग देखने को मिलते हैं इस प्रकार  Chapter 3  class 12 फिजिक्स एग्जाम के साथ ही साथ दैनिक जीवन में भी यह चैप्टर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है। इस चैप्टर में हम आज विद्युत धारा को ठीक तरह से समझने की कोशिश करेंगे इसके साथ ही साथ हम धारा से जुड़ी बहुत सी जानकारियां जैसे विद्युत धारा का मात्रक चालकों में आवेशों के प्रवाह की विधियां धारा से जुड़े सभी विद्युत अपघटनी नियमों अनुगमन वेग विद्युत ऊर्जा तथा शक्ति के आदि विषयों के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Solutions For Class 12 Physics Chapter 4 – गतिमान आवेश और चुम्बकक्तव

Class 12 Physics के chapter – 4 में हम प्रकृति में काले पत्थर के रूप में पाए जाने वाले चुंबक तथा आवेश के बीच संबंधों के बीच का अध्ययन करते हैं इस चैप्टर 4 में हम चुंबक तथा इसके विभिन्न गुणों तथा इसके द्वारा उत्पन्न विद्युत चुंबकीय क्षेत्र से जुड़ी परिभाषाओं को पढ़गे इसके अलावा इस अध्याय में हम लारेंज बल, चुम्बकीय क्षेत्र में आवेशित कण का पथ बायो सेवर्ट का नियम धारावाहिक कुंडलियों की स्थितियों पर उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र के समीकरणों का व्यंजक चुंबकीय बल  रेखाएं तथा उनके गुण एंपीयर का नियम तथा दैनिक जीवन में उसका अनुप्रयोग टोराइड आदि के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Solutions For Class 12 Physics Chapter 5 – चुम्बकक्तव एवं द्रव्य

Class 12 Physics के chapter – 5  में हम हमारी पृथ्वी और उस पर मौजूद किसी चुंबकीय  वस्तु के व्यवहार का अध्ययन करते हैं इसके अलावा इस चैप्टर में हम पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र  पृथ्वी के चुंबकत्व के अवयवों, पदार्थों का उनके चुंबकीय व्यवहार के आधार पर वर्गीकरण तथा उनकी विशेषताएं चुंबकीय पदार्थों के संबंध में कुछ परिभाषाएं विद्युत चुंबक तथा उसकी तीव्रताओं को प्रभावित करने वाले कारकों के बारे में सीखेंगे।

Solutions For Class 12 Physics Chapter 6 – वैद्युत चुम्बकीय प्रेरण

Class 12 Physics के chapter – 6   के अंतर्गत हम पदार्थ में चुंबकीय गुण को प्रेरित करके विद्युत चुंबकीय प्रेरण तथा उससे होने वाली घटनाओं के बारे में पढ़ते हैं विद्युत चुंबकीय प्रेरण आज के समय में बहुत ज्यादा उपयोगी है जिस कारण क्लास 12 बोर्ड एग्जाम के साथ ही साथ इस चैप्टर में बताई गई जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है इस चैप्टर के अंतर्गत हमें मुख्य रूप से प्रेरण लेनज का नियम फैराडे के नियम विद्युत वाहक बल फैराडे के नियम की उत्पत्ति स्व प्रेरित धारा के कई उदाहरणों प्रेरणों के संयोजन प्रेरकत्व तथा भवर धाराओं से जुड़े प्रश्नों का अध्ययन करना होता है।

Solutions For Class 12 Physics Chapter 7 – प्रत्यावर्ती धारा

Class 12 Physics के chapter –  7 में हम धारा के ही एक प्रकार प्रत्यावर्ती धारा से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में पढ़ते हैं इस चैप्टर में प्रत्यावर्ती धारा से संबंधित परिभाषा तथा समीकरणों विभिन्न प्रकार के प्रत्यावर्ती धारा परिपथ प्रत्यावर्ती धारा परिपथ में शक्ति तथा सामर्थ्य वाटहीन धारा तथा प्रत्यावर्ती धारा जनित्र अथवा डायनेमो के बारे में विस्तार से जानेंगे। class 12 physics board exam की दृष्टि से इस चैप्टर के आंकिक प्रश्न काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है इसके साथ ही प्रत्यावर्ती डायनेमो भी पेपर के लिए एक महत्वपूर्ण विषय है।

Solutions For Class 12 Physics Chapter 8 – वैद्युत चुम्बकीय तरंगें

Class 12 Physics के chapter –  8 में विद्युत चुंबकीय तरंगों के अस्तित्व तथा प्रकृति के बारे में अध्ययन करते हैं class 12 physics में यह चैप्टर पढ़ने में काफी रोमांचक और महत्वपूर्ण है वैद्युत क्षेत्र में विद्युत चुंबकीय तरंगों तथा उनके प्रमुख लक्षणों के बारे में पढ़ते हैं इसके अलावा इस अध्याय में हम विद्युत चुंबकीय तरंगों की प्रकृति विद्युत चुंबकीय स्पेक्ट्रम स्पेक्ट्रम से जुड़ी कई तरह की तरंगों जैसे रेडियो तरंग अवरकत दृश्य पैराबैगंनी किरणों गामा किरणों की प्रकृति तथा उनके मौलिक तथ्यों के बारे में पढ़ते हैं क्लास 12 फिजिक्स बोर्ड एग्जाम में इस चैप्टर से अच्छे खासे बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाते हैं।

Solutions For Class 12 Physics Chapter 9 – किरण प्रकाशिकी एवं प्रकाशिकी यन्त्र

Class 12 Physics के chapter – 9 के अंतर्गत हम किरणों तथा उनके लक्षणों के बारे में जानते हैं इसके साथ ही विभिन्न तरह के प्रकाशिक यंत्रों मानव नेत्र, तथा समंजन क्षमता विभिन्न तरह के लेंस द्वारा दृष्टि दोष में संशोधन सूक्ष्म दर्शी तथा खगोलीय दूरदर्शी की बनावट तथा इनकी आवर्धन क्षमताओं के साथ ही साथ उनके उपयोग के बारे में पढ़ते हैं इस चैप्टर में बताए गए सूक्ष्मदरशी पेपर के लिए काफी महत्वपूर्ण प्रश्न है। इसलिए आप इन्हें जरूर तैयार करें।

Solutions For Class 12 Physics Chapter 10 – तरंग – प्रकाशिकी

Class 12 Physics के chapter – 10   में विभिन्न दर्पण, दर्पण से जुड़ी सभी परिभाषाएं दर्पण से संबंधित घटनाएं जैसे प्रकाश का अपवर्तन, परावर्तन, पूर्ण आंतरिक परावर्तन तथा इसके अनुप्रयोग लेंसों के सूत्र तथा लेंसों का संयोजन पूण आन्तरिक प्रकाश  से संबंधित दैनिक जीवन की कुछ घटनाएं तथा उनके पीछे का कारण, हाइगेनस का सिद्धांत तथा उपयोग, व्यतिकरण, फिंच चौड़ाई के लिए व्यंजक, बूस्टर का नियम तथा इसका उपयोग।

Solutions For Class 12 Physics Chapter 11 – विकिरण तथा द्रव्य की द्रैत प्रकृति

Class 12 Physics के chapter – 11 में प्रकाश की विकिरण ऊर्जा और प्रकाश की प्रकृति उषमीय विकीरण व प्रकाश में समरूपता प्रकाश विद्युत प्रभाव प्रकाश वैद्युत सेलो का उपयोग देहली आवृत्ति आदर्श कृष्ण पिंड अथवा कृष्ण किरचॉफ का नियम उषमीय विकीरणों के सभी अच्छे व बुरे अवशेषकों को का दैनिक जीवन में उपयोग तथा प्रभाव स्टीफन का नियम न्यूटन का शीतलन नियम बीन का नियम प्लांक की परिकल्पना देहली आवृत्ति देहली तरंगदैरग आदि विषयों का अध्ययन किया जाता है।

Solutions For Class 12 Physics Chapter 12 – परमाणु

Class 12 Physics के chapter – 12 में हम परमाणु संरचना परमाणु का टॉमसन रदरफोर्ड का एलफा कणों के प्रकीर्णन का प्रयोग नाभिक का आकार का आंकलन परमाणु का रदरफोर्ड मॉडल परमाणु का बोहर मॉडल हाइड्रोजन सदृश परमाणुओं का बोहर का सिद्धांत परमाणु के विभक्त ऊर्जा स्तर फंराक तथा हट्र्ज का प्रयोग रेखीय स्पेक्ट्रम की व्याख्या तथा उर्जा संक्रमणो से तरंगदैरय का आकलन हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम रिडबर्ग नियतांक के अनुप्रयोग विभिन्न प्रकार के स्पेक्ट्रम सूर्य का स्पेक्ट्रम तथा फ्रानहाफर रेखाएं प्रदीप्ति तथा सफुरदीप्ती, लेसर तथा मेसर का अध्ययन किया जाता है।

Solutions For Class 12 Physics Chapter 13 – नाभिक

Class 12 Physics के chapter – 13 में चैप्टर से 4 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं नाभिक नाभिक की संरचना नाभिक की आकृति एवं आकार नाभिकों का वर्गीकरण नाभिकीय बल रदरफोर्ड सोडी का नियम रेडियोएक्टिव पदार्थ की सक्रियता नाभिकीय विखंडन क्रांन्तिक आकार तथा द्रव्यमान नाभिकीय संलयन नाभिक के द्रव्यमान क्षति तथा बंधन ऊर्जा और सौर ऊर्जा तथा इसके स्रोतों के बारे में पढ़ते हैं इस Chapter को तैयार करते वक्त आपको इसके अतिलघु उत्तरीय प्रश्न तथा लघु उत्तरीय प्रश्नों को जरूर तैयार करना चाहिए।

Solutions For Class 12 Physics Chapter 14 – अर्दृचालक

Class 12 Physics के chapter – 14 के अंतर्गत हम अर्धचालको जिसे आप सभी semiconductor के नाम से भी जानते हैं के बारे में पढ़ते हैं इस चैप्टर में हम चालक, अचालक तथा अर्दृचालकों से जुड़ी जानकारियों को पढ़ते हैं इसके अलावा इसके अंतर्गत p-n संधि डायोड, p-n संधि डायोड पूर्ण तरंग दिष्टकारी के रूप में ट्रांजिस्टर तथा उसकी क्रियाविधि ट्रांजिस्टर प्रवर्तक के रूप में तथा इसके अलावा इस Chapter के सभी वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को देखेंगे। वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की दृष्टि से भी यह Chapter काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है।

Solutions For Class 12 Physics Chapter 15 – सचांर व्यवस्था

Class 12 Physics के chapter – 15 में संचार व्यवस्था के अवयवों संचार व्यवस्था की आवश्यकता इलेक्ट्रॉनिक संचार व्यवस्था में प्रयोग होने वाली मूल शब्दावली सिग्नल की बैंड चौड़ाई प्रकाशिक तंतु पृथ्वी के वायुमंडल के प्रकारों उपग्रह संचार माड्यूलन तथा इसकी आवश्यकता आयाम माडुलित तरंगों का उत्पादन तथा संसूचन आदि विषयों के बारे में विस्तार से पढ़ते हैं class 12 physics board एग्जाम में इस चैप्टर से 4-5 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं।

CLASS 12 PHYSICS CHAPTERS SOLUTIONS PDF पढ़ने के फायदे –

1. Class 12 Physics के सभी chapter के सभी solutions को अनुभवी शिक्षकों द्वारा तैयार किया गया है जिससे बच्चों को चैप्टर पढ़ने में काफी मदद मिलती है।

2.  Class 12 Physics के chapters Solutions को पढ़ने से बच्चों को Chapter के बारे में काफी जानकारी प्राप्त होती है। जिससे बच्चे को चैप्टर को समझने में काफी मदद मिलती है जिससे बच्चा बोर्ड एग्जाम में पूछे गए सभी तरह के प्रश्नों को हल कर पाता है।

3. Class 12 Physics Chapters Solutions को पढने के बाद छात्र स्वयं से विभिन्न तरह के प्रश्नों को हल करके विषय की तैयारी के बारे में खुद जान सकते हैं।

4.  इसके साथ Class 12 Physics Chapters Solutions में chapter के बारे बताई गई बेसिक जानकारी बच्चे के Base को काफी ज्यादा मजबूत करती हैं इसके साथ ही बच्चे को कोई दूसरी reference किताब लेने की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है।

FAQs

  • How many chapters are there in class 12 physics?

    15 chapters

  • Can I download the UP Board Class 12 Physics Solutions in PDF?

    Yes, You can click on the links above and download chapter-wise questions and answers in PDF.

  • Is this UP Board Solutions enough for Class 12 physics?

    Yes, these solutions are enough for preparing for your exams. Because these are based on the latest syllabus of UP Board which is prepared by India’s top subject expert teacher.

Remark:

हम उम्मीद रखते है कि यह Class 12 Physics NCERT Solutions Hindi आपकी स्टडी में उपयोगी साबित हुए होंगे | अगर आप लोगो को इससे रिलेटेड कोई भी किसी भी प्रकार का डॉउट हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूंछ सकते है |

यदि इन नोट्स से आपको हेल्प मिली हो तो आप इन्हे अपने Classmates & Friends के साथ शेयर कर सकते है और HindiLearning.in को सोशल मीडिया में शेयर कर सकते है, जिससे हमारा मोटिवेशन बढ़ेगा और हम आप लोगो के लिए ऐसे ही और मैटेरियल अपलोड कर पाएंगे |

हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *