Class 12 Chemistry NCERT Solutions Hindi _ रसायन विज्ञान

UP Board Solution Class 12 Chemistry Hindi | रसायन विज्ञान

कक्षा 12 छात्रों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण कक्षा होती है | अगर आप इंग्लिश माध्यम के लिए किसी भी विषय के लिए सलूशन इंटरनेट में सर्च करते है, तो आपको हजारो वेबसाइट मिल जायँगी, लेकिन अगर आप हिंदी माध्यम के छात्र है तो आपको किसी भी विषय से सम्बन्धित समाधान ( Solution) खोजने में आपको कठिनाई होती है क्योकि कोई भी आप को हिंदी माध्यम के लिए समाधान प्रदान नहीं करता है |

इसलिए हम आपको इस आर्टिकल में UP Board Solution Class 12 Chemistry के समाधान ( Solution) हिंदी माध्यम छात्रों के लिए लाये है | यह समाधान एनसीईआरटी ( NCERT) पुस्तक के है, अगर आप किसी भी हिंदी बोर्ड से है जैसे – UP Board | यह सोलूशन्स सबके लिए लाभदायक होंगे |

यदि कुछ छात्रों को किसी रसायन विज्ञान कक्षा 12 के किसी अध्याय में कोई प्रश्न के हल में परेशानी हो रही है तो आप इस आर्टिकल से उत्तर का सहारा ले सकते है |

छात्रों के सुविधा के लिए हम बताना चाहते है कि नीचे रसायन विज्ञान कक्षा 12 के समाधान के लिंक दिए गए है, छात्र विषय के अध्याय अनुसार उन लिंक पर क्लिक करके उनके समाधान को पढ़ सकते है।

किताब : एनसीईआरटी ( NCERT)
कक्षा : 12वीं
विषय : रसायन विज्ञान ( Chemistry)

किसी भी छात्र के लिए कक्षा 12 एक महत्वपूर्ण कक्षा है इस क्लास में बेहतर स्कोर प्राप्त करने पर छात्र को आगे अपने करियर में काफी ज्यादा मदद मिलती है। क्लास 12 के सभी विषयों में रसायन विज्ञान उन सभी छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण विषय है जो अपना कैरियर विज्ञान के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं। इसी के साथ Class 12 chemistry उन छात्रों के लिए भी फायदेमंद है जो class 12 के बाद JEE NEET आदि जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करना चाहते हैं।

यदि आप Class 12 के छात्र हैं और आपको class 12 chemistry के solutions के PDF FILE की जरूरत है जिससे आप Class 12 chemistry की तैयारी अच्छे से कर सके। तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है.।

Class 12 के छात्र हमारी वेबसाइट से class 12 chemistry सब्जेक्ट के सभी सॉल्यूशंस के PDF को मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। हमारी वेबसाइट पर मौजूद इन solution को बहुत ही सरल भाषा में तैयार किया गया है जिससे छात्रों को अच्छे अंक प्राप्त करने में काफी मदद मिलेगी। Class 12 chemistry में कुल 16 चैप्टर्स है इन सभी चैप्टर्स के सॉल्यूशंस में बताई गई सभी जानकारियों को विस्तार से बताया गया है।

इसके साथ ही सभी चैप्टर्स के इन Solutions में आपको प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए बहुत ही अधिक संख्या में अंकिक प्रश्नों (numerical question) का समावेश किया गया है।

Solutions for Class 12 Chemistry in Hindi | Class 12 रसायन विज्ञान solutions इन हिंदी –

Solutions For Class 12 chemistry Chapter 1- Chapter Name –  ठोस अवस्था

Class 12 chemistry के chapter – 1 मे हम ठोस अवस्था के बारे में पढ़ते हैं। पिछले कुछ वर्षों के क्लास 12th के बोर्ड के केमिस्ट्री पेपर में पूछे जाने वाले अतिलघु एवं लघु उत्तरीय प्रश्नों को देखते हुए ठोस अवस्था चैप्टर काफी ज्यादा इंपोर्टेंट है ।पिछले कुछ वर्षों के मॉडल पेपर को देखने पर हम देखते हैं इस चैप्टर से पेपर में 5 अंकों के प्रश्न तो जरूर पूछे जाते हैं।

अंकिक प्रश्नों की दृष्टि से यह चैप्टर सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट है जिससे आपको पेपर में 2-3 numerical question तो जरूर देखने को मिलेंगे। अगर बात करें इस चैप्टर के पाठ्यक्रम के बारे में इस चैप्टर में मुख्य रूप से प्रकृति में द्रव्य की एक अवस्था ठोसों तथा उसके विभिन्न गुणों के बारे में अध्ययन करते हैं|

इसके साथ दिए चैप्टर – 1 में हम ठोस अवस्था, ठोसों के विभिन्न अभिलक्षणों का वर्णन ठोस के प्रकारों जैसे अकिस्टलीय और किस्टरलीय ठोस के  मध्य मुख्य अन्तर, बंधन बलों की प्रकृति के आधार पर ठोसों का वर्गीकरण, क्रिस्टल जालक और एकक कोष्टिका, रिक्तियों के प्रकार, पदार्थों के घनत्व एवं एकक कोष्टिका में संबंध, ठोसों के विद्युतीय व चुम्बकीय गुण  और उनकी संरचना से जुड़े सभी तरह के प्रश्नों व अन्य प्रश्नों के बारे में सीखेंगे।

Solutions For Class 12 Chemistry Chapter 2- Chapter Name – विलयन

Class 12 chemistry के chapter 2 में सामान्य जीवन में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न प्रकार के विलयन, उनके संगठनों तथा दैनिक जीवन में वह किस प्रकार से उपयोग में लिए जाते हैं के बारे में पढ़ते हैं हर साल केमिस्ट्री के पेपर में इस चैप्टर से 5 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं अगर विलयन को सरल भाषा में समझा जाए तो कोई भी विलयन दो या दो से अधिक पदार्थों का समांगी मिश्रण होता है|

यदि आपको आंकिक प्रश्नों को हल करने में मजा आता है तो इस चैप्टर में आपको बहुत अच्छे-अच्छे numerical question देखने को मिलते हैं क्लास ट्वेल्थ केमिस्ट्री बोर्ड एग्जाम में इस चैप्टर से 3-4 नंबर के numerical तो 100% पूछे ही जाएंगे। इसके अलावा इस Chapter में हम विलयन के प्रकार तथा उनको बनाने, विलयन की सांद्रता तथा उसको विभिन्न माध्यमों में व्यक्त करने, विलेयता, कई तरह के नियमों जैसे हेनरी एवं राउल्ट के नियमों, आदर्श तथा अनआदर्श विलयन में अंतर, विलयन के अणुसंख्या गुणधर्म, विलयन का विलेय के आणविक द्रव्यमान से संबंध, परासरण, परासरण दाब आदि के बारे में विस्तार से पड़ेंगे।

Solutions For Class 12 chemistry Chapter 3- Chapter Name – वैद्युत रसायन

Class 12 chemistry के chapter – 3 वैद्युत रसायन में विभिन्न प्रकार के रासायनिक अभिक्रिया तथा इन क्रियाओं से निर्मित ऊर्जा से विद्युत उत्पादन तथा उद्योगों के बारे में अध्ययन करते हैं। क्लास ट्वेल्थ बोर्ड केमिस्ट्री एग्जाम में इस चैप्टर से 5 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं इसके अलावा इस चैप्टर में हम रासायनिक अभिक्रिया, अभिक्रिया द्वारा विद्युत उत्पादन, विद्युत अपघट्य, रासायनिक सेलों तथा उनके प्रकारों, इलेक्ट्रोड विभव, नेरसट समीकरणों से जुड़ी कई परिभाषाओं जैसे प्रतिरोधकता, चालकता एवं मोलर चालकता, कोलराऊश नियम, बैटरी तथा उनके विभिन्न प्रकारों जैसे प्राथमिक एवं द्वितीय बैटरीओं की संरचना एवं उपयोग आदि के बारे में पढ़ते हैं।

Solutions For Class 12 chemistry Chapter 4- Chapter Name – रासायनिक बलगतिकी

Class 12 chemistry का chapter -4 रासायनिक बलगतिकी है इस चैप्टर में बहुत ही महत्वपूर्ण परिभाषाएं हैं। इस Chapter में मौजूद परिभाषाओं से अक्सर लघुउत्तरी तथा अति लघु उत्तरीय प्रश्न पूछे जाते हैं। रासायनिक बलगतिकी चैप्टर 4 के अंतर्गत हम विभिन्न प्रकार से होने वाली रासायनिक क्रियाओं के वेग तथा क्रियाविधि का अध्ययन करते हैं इसके अलावा इस चैप्टर के अंतर्गत हम बहुत से मेन टॉपिक जैसे अभिक्रिया के प्रकार, अभिक्रिया वेग, अभिक्रिया की कोटि, ताप गुणांक, देहली ऊर्जा, वेग स्थिरांक, अभिक्रिया पर उत्प्रेरक एवं ताप तथा उनकी निर्भरता, शून्य एवं प्रथम कोटि की अभिक्रिया के लिए वेग स्थिरांक तथा अभिक्रिया की कोटि में अंतर आदि के बारे में पढ़ते हैं।

Solutions For Class 12 chemistry Chapter 5- Chapter Name – पृष्ठ रसायन

Class 12 chemistry का chapter -5 ठोस द्रव तथा गैस से संबंधित रासायनिक विज्ञान से संबंधित रसायन विज्ञान का Chapter है । यह Chapter class 12 बोर्ड एग्जाम के साथ ही साथ तकनीकी अनुप्रयोगों के आधार पर रोजमर्रा की जिंदगी में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पृष्ठ रसायन कई महत्वपूर्ण रासायनिक प्रक्रिया में महत्वपूर्ण है क्लास 12 केमिस्ट्री के बोर्ड एग्जाम में इस चैप्टर से हर साल 5 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं |

इसी के साथ इस चैप्टर में हम विभिन्न प्रकार के उत्प्रेरक उनके गुण तथा कार्य के बारे में, अधिशोषण के प्रकार तथा उपयोग, फ्रेंडलीक समतापी वक्र, उद्योगों पर उत्प्रेरक का उपयोग कोलाइडी अवस्था की प्रकृति, कोलाइडो  का विरेचन गुण एवं शुद्धिकरण, पायस तथा उनके गुण कोलाइडी विलयनों का शुद्धिकरण जेल निर्माण आदि के बारे में पढ़ते हैं इस चैप्टर से जुड़े लघु उत्तरीय तथा अति लघु उत्तरीय प्रश्न पेपर के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है इसलिए आप इन्हें जरूर तैयार करें।

Solutions For Class 12 chemistry Chapter 6- Chapter Name – तत्वों के निष्कर्षण के सिद्धांत एवं प्रक्रम

Class 12 chemistry का यह Chapter – 6 बोर्ड एग्जाम में पूछे जाने वाले दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों की दृष्टि से सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण चैप्टर है हर साल इस चैप्टर 6 से  केमिस्ट्री बोर्ड एग्जाम में 8 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं क्लास ट्वेल्थ केमिस्ट्री के इस चैप्टर में हम पृथ्वी की भूपर्पटी में पाए जाने वाले तत्व जैसे कार्बन, सल्फर, सोना तथा अन्य उत्कृष्ट गैसों के विभिन्न विधियों द्वारा शुद्ध अवस्था में प्राप्त करने के बारे में पढ़ते हैं |

इसके अंतर्गत हम मुख्य रूप से धातुओं को शुद्ध रूप में किस प्रकार प्राप्त किया जाता है से जुड़ी सभी जानकारियों को विस्तार से सीखते हैं। इसके अलावा इस चैप्टर के अंतर्गत आप तत्वों के निष्कर्षण के सिद्धांत एवं प्रक्रम से जुड़ी जानकारियों जैसे खनिजों, अयस्क, निस्तापन भर्जन, शोधन आदि के बारे में धातु के निष्कर्षण प्रयुक्त विधियों जैसे फेन प्लवन विधि, चुंबकीय पृथक्करण विधि, धातु शोधन में प्रयुक्त उत्प्रेरको तथा उनके कार्यों के बारे में धातु शोधन में प्रयुक्त विभिन्न तरह की भट्टियों जैसे वात्या भट्टी, परावर्तनी भट्टी आदि के बारे में पढ़ते हैं

इसी के साथ ही विभिन्न धातुओं जैसे Al Cu, Zn, Fe धातुओं के शोधन एवं निष्कर्षण की पूरी क्रियाविधि आदि के बारे में जानेंगे। इस चैप्टर में शामिल विभिन्न भट्टी तथा एल्युमिनियम और कॉपर के निष्कर्षण की विधि पेपर में ज्यादातर दीर्घ उत्तरीय प्रश्न में पूछ लिया जाता है इसलिए आप इन्हें जरूर तैयार करें।

Solutions For Class 12 chemistry Chapter 7- Chapter Name – p- ब्लॉक के तत्व

Class 12 chemistry का chapter 7 p- ब्लॉक के तत्व है इस चैप्टर में आवर्त सारणी के वर्ग 13 से 18 में रखे गए तत्वों से जुड़े विषयों को बताया गया है। मुख्य रूप से इस चैप्टर में हम जिन वर्गों के तत्वों के रसायन के बारे में पढ़ते हैं दिए हैं वर्ग 15, 16, 17, 18। इन वर्गों में रखे तत्वों के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास, परमाणु एवं आयनी त्रिज्या, आयनन एंथैल्पी आदि के बारे में, इसके अलावा डाई नाइट्रोजन और फास्फोरस तथा उनके कुछ महत्वपूर्ण यौगिक के संश्लेषण गुणों तथा उपयोग, डाई ऑक्सीजन और ओजोन के  संश्लेषण गुण तथा उपयोग सल्फर के अपरूप इससे संबंधित महत्वपूर्ण यौगिकों के रासायनिक संरचना, क्लोरीन और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का संश्लेषण उसके उपयोग, दैनिक जीवन में p-ब्लॉक के तत्वों को किस प्रकार प्रयोग में लिया जाता आदि का अध्ययन शामिल करते हैं।

Solutions For Class 12 chemistry Chapter 8- Chapter Name -d- ब्लॉक एवं f- ब्लॉक के तत्व

Class 12 chemistry के chapter – के chapter 8 का नाम d- ब्लॉक एवं f- ब्लॉक के तत्व है इस चैप्टर में हम आवर्त सारणी में d तथा f ब्लॉक के तत्वों की स्थिति, संक्रमण तत्व तथा आंतरिक संक्रमण तत्वों के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास, इलेक्ट्रोड विभव में विभिन्न ऑक्सीकरण अवस्थाओं में तुलनात्मक स्थायित्व के महत्व, K2cr2o2और kmno4 जैसे महत्वपूर्ण यौगिकों के विरचन की विधियों, गुणों संरचना तथा उपयोग, d एवं f ब्लॉक के तत्वों के सामान्य गुण तथा इन तत्वों की प्रवृत्ति है f ब्लॉक के तत्वों के गुणों, लैंथेनाइड और एक्टिनाइड के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास, ऑक्सीकरण अवस्था, दैनिक जीवन में d एवं f ब्लॉक के तत्वों के उपयोग तथा रासायनिक व्यवहार के बारे में सीखेंगे।

Solutions For Class 12 chemistry Chapter 9- Chapter Name -उपसहसंयोजक यौगिक

Class 12 chemistry का chapter -9 उपसहसंयोजक यौगिकों से संबंधित है जिसके अंतर्गत हम उपसहसंयोजक यौगिकों के नाम पद्धति को सीखते हैं बोर्ड एग्जाम की दृष्टि से इस चैप्टर से मुख्य रूप से योगिकौ IUPAC नामकरण करने से संबंधित प्रश्नों को पूछा जाता है इसके अलावा इस चैप्टर में हम उपसहसंयोजक यौगिकों के वर्णन, वर्नर का सिद्धांत उपसहसंयोजक यौगिकों से संबंधित परिभाषाएं उपसहसंयोजक यौगिकों के नामकरण की पद्धति समावयवता, दैनिक जीवन में उपसहसंयोजक यौगिकों के प्रयोगों का अध्ययन करेंगे।

Solutions For Class 12 chemistry Chapter 10- Chapter Name – हैलो एल्केन तथा हैलो एरीन

Class 12 chemistry के chapter –  10 में मुख्य तौर पर हम लोग विभिन्न प्रकार के हैलोजन युक्त एलिफेटिक अथवा एरोमेटिक हाइड्रोकार्बन के बारे में पढ़ते हैं प्रकृति में बहुत से हैलोजन युक्त कार्बनिक योगिक देखने को मिलते हैं जिनमें से बहुत यौगिकों का प्रयोग चिकित्सीय रूप में करते हैं इसके अलावा इस चैप्टर में बताए बहुत से यौगिकों को का उपयोग उद्योगों में विस्तार मात्रा में किया जाता है इस चैप्टर में हम कार्बन हैलोजन  योगीकौ के विरचन की प्रमुख विधियों भौतिक एवं रासायनिक गुणों तथा उपयोगों का अध्ययन करते हैं।

Solutions For Class 12 chemistry Chapter 11- Chapter Name -एल्कोहल, फिनोल एवं ईथर

Class 12 chemistry के chapter – 11 में हम एल्कोहल, फिनोल एवं ईथर से जुड़ी जानकारियों को पढ़ते हैं एल्कोहल  एवं फिनाल के बनने को अगर आसान भाषा में समझा जाए तो जब एलिफेटिक और एरोमेटिक हाइड्रोकार्बन का कोई हाइड्रोजन परमाणु हाइड्रोक्सी समूह द्वारा प्रतिस्थापित होता है तो अल्कोहल व फिनाल बनते हैं इस चैप्टर के सभी यौगिकों का हमारे दैनिक जीवन तथा उद्योगों में अनेक अनुप्रयोग है इस चैप्टर के Solutions को ठीक तरह से पढ़ने के बाद आप बहुत सी विषयों जैसे अल्कोहल एवं फिनाल, ईथरों का IUPAC नामकरण, विभिन्न प्रकार के यौगिकों से एल्कोहल को बनाने की विधियों संरचनाओं तथा गुणों  आदि के बारे में विस्तार से जान सकेंगे।

Solutions For Class 12 chemistry Chapter 12- Chapter Name – एल्डिहाइड, कीटोन एवं काबोँस्क्लिक अम्ल

Class 12 chemistry के chapter -12 में हम लोग एल्डिहाइड और कीटोन एवं काबोँस्क्लिक अम्लों के साधारण व IUPAC नाम, एल्डिहाइडों कीटोन कार्बोलिकअम्ल के भौतिक गुणधर्म रासायनिक विज्ञान तथा संरचनाओं के बारे में अम्लों की अम्लता को प्रभावित करने वाले कारकों तथा एल्डिहाइड, कीटोन तथा कार्बोलिक अम्ल के उपयोग के बारे में पड़ेंगे।

Solutions For Class 12 chemistry Chapter 13- Chapter Name – एमीन

Class 12 chemistry के CHAPTER 13  के अंतर्गत एमीनो का अध्ययन किया जाता है प्रकृति में एमीन प्राय प्रोटीन और विटामिन, एल्डिहाइडो तथा हार्मोन अवस्था में पाए जाते हैं इसके अलावा इस Chapter के अध्ययन के अंतर्गत हम लोग ऐमीनो के प्राथमिक, द्वितीय तथा तृतीय प्रकारों के विरचन के कुछ प्रमुख विधियों, ऐमीनों के गुणों, ऐमीनों से जुड़ी विभिन्न रासायनिक क्रियाओं का अध्ययन करेंगे।

Solutions For Class 12 chemistry Chapter 14- Chapter Name – जैव – अणु

Class 12 chemistry का chapter  14 में जैव प्रौद्योगिकी से संबंधित है बोर्ड एग्जाम के केमिस्ट्री एग्जाम के लिए यह काफी सरल चैप्टर है इसमें मुख्य रूप से हम लोग कुछ सरल अणुओं तथा खनिज लवणों का अध्ययन करते हैं इस चैप्टर के अंतर्गत हम कार्बोहाइड्रेट, विटामिन और प्रोटीन तथा न्यूक्लिक अम्ल आदि जैव अणुओं की परिभाषा, संरचना, वर्गीकरण तथा उपयोग के बारे में सीखते हैं इसके साथ ही साथ DNA तथा RNA से जुड़ी बहुत सी जानकारियां तथा उनके मध्य के अन्तरों के बारे में पढ़ते हैं। इसके साथ ही दैनिक जीवन में इन जैव अणुओं का प्रयोग किस प्रकार किया जाता है इसके बारे में भी समझते हैं।

Solutions For Class 12 chemistry Chapter 15- Chapter Name -बहुलक

Class 12 chemistry का chapter – 15 बहुलकों से संबंधित है क्लास ट्वेल्थ केमिस्ट्री बोर्ड एग्जाम की दृष्टि से यह काफी सरल चैप्टर है इस Chapter को आप ठीक तरह से पढ़ कर अच्छे खासे नंबर प्राप्त कर सकते हैं। इस Chapter में हम बहुत से मुख्य विषय जैसे बहुलक, बहुलको का वर्गीकरण, विभिन्न प्रकार के बहुलक, एकलक बहुलक, बहुलकन कुछ प्रमुख बहुलक के विरचन विधि तथा गुणों के बारे में, दैनिक जीवन में बहुलक किस प्रकार से उपयोग में लिए जाते हैं आदि के बारे में पढ़ते हैं।

Solutions For Class 12 chemistry Chapter 16- Chapter Name – दैनिक जीवन में रसायन

पिछले कुछ वर्षों के मॉडल पेपर को देखने पर हम देखते हैं कि इस चैप्टर से पेपर में 5 अंकों के प्रश्न तो जरूर पूछे जाते हैं। Class 12 chemistry के chapter 16 के अंतर्गत हम दैनिक जीवन में रसायन विज्ञान लोगों के जीवन को किस प्रकार प्रभावित करता है इसके बारे में पढ़ते हैं इसके अलावा इस Chapter में रसायनों में प्रमुख सिद्धांतों तथा लोगों के लिए वे किस प्रकार हित कारी है इसके बारे में भी जानता है class 12 chemistry के इस last chapter में हम औषधीयों उनके वर्गीकरण, क्रियाओं विभिन्न प्रकार के एंजाइमों, औषधीयों के चिकित्सीय प्रभाव, प्रतिसूक्ष्म जैविक,  भोजन में रसायन का योगदान, साबुन तथा साबुन के प्रकारों तथा बनाने की क्रिया विधि और भी जानकारियों के बारे में पढ़गें।

CLASS 12 CHEMISTRY CHAPTERS SOLUTIONS PDF पढ़ने के फायदे –

1. Class 12 chemistry के सभी chapter के सभी solutions को अनुभवी शिक्षकों द्वारा तैयार किया गया है जिससे बच्चों को चैप्टर पढ़ने में काफी मदद मिलती है।

2.  Class 12 chemistry के chapters Solutions को पढ़ने से बच्चों को Chapter के बारे में काफी जानकारी प्राप्त होती है। जिससे बच्चे को चैप्टर को समझने में काफी मदद मिलती है जिससे बच्चा बोर्ड एग्जाम में पूछे गए सभी तरह के प्रश्नों को हल कर पाता है।

3. Class 12 chemistry Chapters Solutions को पढने के बाद छात्र स्वयं से विभिन्न तरह के प्रश्नों को हल करके विषय की तैयारी के बारे में खुद जान सकते हैं।

4.  इसके साथ Class 12 chemistry Chapters Solutions में chapter के बारे बताई गई बेसिक जानकारी बच्चे के Base को काफी ज्यादा मजबूत करती हैं इसके साथ ही बच्चे को कोई दूसरी reference किताब लेने की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है।

FAQs

  • How many chapters are there in class 12 chemistry?

    16 chapters

  • Can I download the UP Board Class 12 chemistry Solutions in PDF?

    Yes, You can click on the links above and download chapter-wise questions and answers in PDF.

  • Is this UP Board Solutions enough for Class 12 chemistry?

    Yes, these solutions are enough for preparing for your exams. Because these are based on the latest syllabus of UP Board which is prepared by India’s top subject expert teacher.

हम उम्मीद रखते है कि यह Class 12 Chemistry NCERT Solutions Hindi आपकी स्टडी में उपयोगी साबित हुए होंगे | अगर आप लोगो को इससे रिलेटेड कोई भी किसी भी प्रकार का डॉउट हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूंछ सकते है |

यदि इन नोट्स से आपको हेल्प मिली हो तो आप इन्हे अपने Classmates & Friends के साथ शेयर कर सकते है और HindiLearning.in को सोशल मीडिया में शेयर कर सकते है, जिससे हमारा मोटिवेशन बढ़ेगा और हम आप लोगो के लिए ऐसे ही और मैटेरियल अपलोड कर पाएंगे |

2 thoughts on “UP Board Solution Class 12 Chemistry Hindi | रसायन विज्ञान”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *