Attitude Status in Hindi For Girl: आज हम आपको इस आर्टिकल में BEST Attitude Status सुनाएंगे की आप इन्हें अपने व्हाट्सएप या फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं | Attitude Status for girls यहां पर आपको एक से बढ़कर एक सुनने को मिलेगी |
Table of Contents
Best Attitude Status in Hindi For Girl
(1)
घायल करने के लिए लोग
#हथियार चलाते है,
मेरी तो #Smile ही काफी है…!
(2)
मोबाइल की #Setting होती नहीं,
चले है लड़कियों को #Setting बनाने.
(3)
सुन पगले जितनी तेरी #Salary है,
उतनी तो मेरी #Pocket Money है..!
(4)

मुझे #Afford करना तेरे बस की बात नहीं,
जितना तू $कमाता है…
उतना तो मैं #खर्च कर देती हूं..!
(5)
मैं कोई तेरा #शौक नहीं जो तू कहता है तू #मेरी है,
मैं तो वो #नशा हूं जो हर दिल में बसता है.
(6)
शक्ल है टिंडे जैसी,
शरीर है भिंडी जैसा
और बात करते है
मुझे #पटाने की…!
(7)
मेरा #Style देख कर आज कल तो
#हवाएं भी जलने लगी है बार-बार
चलकर मेरा #Hair #Style बिगाड़ देती है
(8)

नादान मत समझ मुझको
तेरे जैसे #36 आगे पीछे फिरते है मेरे.
(9)
#Dil में रहती हूं,
#Dimag में चढती हूं,
#Pagal बना देती हूं,
ये तो मेरा #Attitude है,
#प्यार अभी बाकी है…!
(10)
दूर से क्या देखता है मुझे पास आ,
दो #चमाट लगाती हूं,
तुझे #चांद तारे दिखाती हूं.
(11)
सुन पगले जहां पर तेरा
#Attitude खत्म होता है
वहां से मेरा चालू होता है..
(12)

लोग मेरे #Makeup पर नहीं,
#Smile पर मरते है
लड़के मेरी #Style पर नहीं
#Attitude मरते है.
(13)
अपने #हिसाब से रहना…
वरना #बेहिसाब करना मैं जानती हूं.
(14)
तू #आग है तो मैं
तुझे जलाने वाली #माचिस हूं.
(15)
मैं तेरा #खून नहीं जो तू
मुझे #Dil में बसा लेगा,
मैं वो नशा हूं जो तेरे #होश उड़ा देगा.
Cute Status for Girl
(16)

सुन पगले इतना #गर्म मत हो,
वरना मेरा #Attitude नहीं सह पाएगा.
(17)
यूं पलट पलट कर मत देख मुझे
वरना #प्यार हो जाएगा…
(18)
#Style में रहना मेरा काम है,
#Devdas बनना तेरा काम है..!
(19)
मेरा तो #Sweeg ही ऐसा है
जिसे देखु वो घायल हो जाता है
(20)

मेरी #Attitude की तो बात मत कर
#पगले जहां से निकलती हूं,
सब मेरे #दीवाने हो जाते है.
(21)
पलट कर नहीं देखूंगी,
जा अब घर चला जा..!
(22)
भूख लगी है तो #खाना खा,
मेरे पीछे मत आ..
वरना लात और चप्पल पड़ेगी.
(23)
#JIO का नेट और लड़कों की
#Friend Request कभी कम नहीं होती.
(24)

जली को #आग कहते है,
बुझी को #राख कहते है और
इस #Cute सी लड़की को
#पापा की परी कहते है..
यह भी पढ़ें – Farewell Shayari in Hindi
(25)
सुना है बहुत #अमीर हो तुम,
लेकिन मेरे #Attitude से ज्यादा नहीं..
(26)
सुन पगले अपने से #Compare मत कर
मेरे को, मैं तेरी #औकात से बाहर हूं
(27)
सुन पगले मैं #जिद्दी हूं,
लेकिन तेरी तरह #अकडू नहीं..!
(28)

किसी का #दिमाग चलता है,
किसी का #सिक्का चलता है..
हमारा तो #Attitude चलता है..!
(29)
मैं रानी हूं तुम्हारे #Dil पर राज करूंगी..!
Status for Girls in Hindi
(30)
मैं शहजादी हूं #Dil और
#दिमाग दोनों पर राज करती हूं.
(31)
तेरी औकात नहीं है..
मुझे पाने की क्योंकि
मेरे बाल भी तेरी औकात से लंबे है.
(32)

#Status तो सब डालते है..
लेकिन जब मैं #Status डालती हूं
तो सौ बार देखते है…!
(33)
तू मेरा ना हो सका कोई बात नहीं..
#शहजादी तेरे लिए रोए
तेरी इतनी #औकात नहीं…!
(34)
पता नहीं #लोग मुझसे क्यों जलते है
देखो मैं कितनी #Cute हूं…!
(35)
तुम्हारी #औकात तो मेरी गली में आने तक कि,
मेरे दिल में क्या आओगे..!
(36)

तू इतना भी खास नहीं कि
तेरे लिए मैं अपने..
#मां #बाप
को भूल जाऊं…!
(37)
काबिल नहीं है तू मेरे,
#वरना…
मैं तेरे दिल में नहीं,
तू मेरे #Dil में होता..!
(38)
#Style में रहना तो मेरा शौक है…
वरना जमाना तो मेरी #अदाओं से घायल है.
(39)
इतने बड़े तेरे #नसीब नहीं कि
मैं तुझे मिल जाऊं…!
(40)

मेरे बारे में इतना मत सोचो
मैं बस #ख्यालों में आती हूं
#जिंदगी में नहीं…!
(41)
जंगल में #शेरनी और…
Facebook पर मेरी #DP सबसे #Hot होती है.
(42)
होगा तू सबसे बड़ा #सौदागर
लेकिन मुझे खरीद ले
ऐसी तेरी #औकात नहीं
(43)
जो मैं बोलती हूं वो करती हूं
और जो मैं नहीं बोलती,
वो #Definitely करती हूं..!
(44)

सुन बे मैं जितनी #प्यारी हूं
उतनी #खतरनाक हूं..!
(45)
मैं जो करती हूं #जमाने के लिए
वही #Style बन जाती है..!
(46)
मैं तो नफरत भी #हैसियत देखकर करती हूं
#प्यार तो बहुत दूर की बात है..!
(47)
अपनी #हैसियत में रह पगले,
मेरे नखरे उठाने की तेरी #औकात नहीं,
तू बात करता है मुझसे #प्यार करने की
(48)

#चुपके से आती हूं लेकिन जब जाती हू,
तो अच्छे अच्छों को #दिमाग खराब कर देती हूं.
(49)
देख पगले – मुझे लाखों देखते हैं
#But जिसे मैं देखूंगी वो #दुनिया में एक होगा
Cute Girl Status for Whatsapp in Hindi
(50)
मेरी एक #Smile ही काफी है,
तेरे #Attitude को तोड़ने के लिए.
(51)
तुम्हें चाहने वाले #हजारों होंगे
लेकिन #मेरे जैसा कोई नहीं होगा.
(52)

अपना तो सब बनाना चाहते है मुझे,
लेकिन मुझे तो #प्यार करने वाला चाहिए..
(53)
#प्यार व्यार कुछ नहीं होता
#बेटा पढ़ ले नहीं तो फेल हो जाएगा..
(54)
टिम टिम करते तारे
Facebook के वारे हो गए न्यारे
मेरी नई #Dp जो आ गई.
(55)
मैं परी हूं #ख्यालों में आती हूं,
पर #Dil में नहीं..!
(56)

मैं #Cute हूं..
#Mute सी रहती हूं…
लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि
मैं हाथ-पैर चलाना नहीं जानती..!
(57)
मैं परी जैसी #Cute लड़की,
काली नजर तेरी कहीं ना लग जाए
मुझको इसीलिए #Maa काला टीका लगाती..
(58)
मेरी हर अदा है #Cute ना समझो
मुझको भोली भाली जो भी लेगा..
पंगा मुझसे तो शहर में आना भूल जाएगा.
(59)
दिखती हूँ #Cute,
रहती हूँ #Mute,
फिर भी लोग कहते है..
U Have so Much #Attitude..!
(60)

#Red Red मेरा #Suit
मैं लड़की बड़ी #Cute
न तलवार न बंदूक
कजरारी आंखों से करूं #shoot.
(61)
तु मेरे #Attitude की बात ही मत कर,
जब मैं घर से निकलती हूं…
तो फ्री के #Security guard..!
अपने आप आ जाते है..
(62)
लड़के कहते है कि मैं #भाव खाती हूं
लेकिन भाव #बढ़ाते भी तो तुम ही हो.
(63)
मेरा #Attitude मेरी #Selfi
मेरा #Style तू क्यों जलता है
क्या तेरे पास नहीं है अच्छा #Mobile..!
(64)

पगला मेरा #Style देखकर होश खो बैठा,
अगर #Smile कर दूंगी तो
क्या पता क्या हो जाएगा….!
Attitude Status in Hindi For Girl Video