अपूर्ण विराम चिह्न – Apurna Viram Chinh

Apurna Viram Chinh: आज के लेख के माध्यम से हम जानेंगे अपूर्ण विराम चिह्न किसे कहते है? और अपूर्ण विराम चिह्न के उदाहरण भी देखेंगे।

आज यहां हम आपको अपूर्ण विराम चिह्न के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं, इसलिए यदि आप अपूर्ण विराम चिह्न के बारे में नहीं जानते हैं, तो इस लेख की मदद से, आप आज इस विषय को बेहतर तरीके से जान पाएंगे।

अपूर्ण विराम चिह्न – Apurna Viram Chinh

अपूर्ण विराम (:) किसे कहते है?

जब किसी शब्द को अलग दर्शना हो तो वहां उप विराम (अपूर्ण विराम) (:) का प्रयोग किया जाता है।अर्थात जहाँ वाक्य पूरा नहीं होता, बल्कि किसी वस्तु अथवा विषय के बारे में बताया जाता है, वहाँ अपूर्ण विराम-चिह्न का प्रयोग किया जाता है।

यानी जब किसी कथन को अलग दिखाना हो तो वहाँ पर उप विराम (Up Viram) का प्रयोग करते हैं ।

इसे भी पढ़ें- अघोष व्यंजन

जैसे —

प्रदूषण : एक अभिशाप ।

उदाहरण : राम घर जाता है।

 कृष्ण के अनेक नाम है : मोहन, गोपाल, गिरिधर आदि।

इस आर्टिकल में अपने अपूर्ण विराम चिह्न को पढ़ा। हमे उम्मीद है कि ऊपर दी गयी जानकारी आपको आवश्य पसंद आई होगी। इसी तरह की जानकारी अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *