Anveshan Ka Sandhi Vichchhed

Anveshan Ka Sandhi Vichchhed – अन्वेशण का संधि विच्छेद

Anveshan Ka Sandhi Vichchhed: हेलो स्टूडेंट्स, आज हम इस आर्टिकल में अन्वेशण का संधि विच्छेद (Anveshan Ka Sandhi Vichchhed) के बारे में पढ़ेंगे | यह हिंदी व्याकरण का एक महत्वपूर्ण टॉपिक है जिसे हर एक विद्यार्थी को जानना जरूरी है |

Anveshan Ka Sandhi Vichchhed

अन्वेशण का संधि विच्छेद

संधि –  अन्वेशण

इसे भी पढ़े: पवित्र का संधि विच्छेद

विच्छेद – अनु+एशन

संधि का नामसंधि विच्छेद
अन्वेषण (Anveshan)अनु + एषण

अन्वेशण संधि का प्रकार

अन्वेशण में ” यण संधि” संधि है। अन्वेशण का संधि विच्छेद “अनु+एशन” होता है। तथा इसमें “ यण संधि” लागू होती है।

परीक्षाओ में संधि विच्छेद बहुत ज्यादा पूछे जाने वाला प्रश्न है, हर एक कक्षा के परीक्षा में संधि विच्छेद से एक प्रश्न तो जरूर की आता है | इसलिए इन सभी संधियों को अच्छे से पढ़े | Anveshan ka sandhi vichched kya hoga, Anveshan shabd ka sandhi kijiye, Anveshan ka sandhi vichchhed aur sandhi ka naam आदि प्रश्नो के उत्तर आपको मिल गए होंगे |

हम उम्मीद रखते है कि यह Anveshan ka sandhi vichched आपकी स्टडी में उपयोगी साबित हुआ होगा | अगर आप लोगो को इससे रिलेटेड कोई भी किसी भी प्रकार का डॉउट हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूंछ सकते है | हमारे विषय अध्यापक उसका जवाब देंगे | HindiLearning.in को सोशल मीडिया में शेयर करे, जिससे हमारा मोटिवेशन बढ़ेगा और हम आप लोगो के लिए ऐसे ही और मैटेरियल अपलोड कर पाएंगे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *