रूढ़ शब्द और यौगिक शब्द में क्या अंतर है?

रूढ़ शब्द और यौगिक शब्द में अंतर :

रूढ़ शब्दयौगिक शब्द
(a) रूढ़ शब्द का खण्ड सार्थक नहीं होता है।(a) यौगिक शब्द का खण्ड सार्थक होता है।
(b) रूढ़ शब्द मात्र वर्णों का संयोग होता है। जैसे- कल, जल, घर आदि।(b) यौगिक शब्द दो रूढ़ शब्दों का मेल से बनता है।
जैसे- जल + चर= जलचर
(c) प्रत्येक वर्ग का 3रा, 4था और 5वाँ वर्ण, सभी स्वर वर्ण, य, र, ल, व और ह, घोष वर्ण हैं।(c) प्रत्येक वर्ग का 1ला और 2रा तथा श, ष एवं स अघोष हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *