उपसर्ग और प्रत्यय में क्या अंतर है?

हेलो स्टूडेंट, इस पोस्ट में हम पढेंगे की उपसर्ग और प्रत्यय में क्या अंतर होता है |

उपसर्ग और प्रत्यय में अंतर:

उपसर्गप्रत्यय
(a) उपसर्ग शब्दारंभ में जुड़ता है।(a) प्रत्यय शब्दांत में जुड़ता है।
(b) उपसर्ग जुड़ने पर मूल शब्द का अर्थ बदल सकता है।
उदाहरण- प्र + चार= प्रचार इसमें प्र उपसर्ग है, जो चार शब्द के पहले जुड़ा है।
(b) प्रत्यय जुड़ने पर अर्थ मूल शब्द के इर्द-गिर्द ही रहता है।
उदाहरण- इतिहास + इक= ऐतिहासिक इसमें ‘इक’ प्रत्यय है, जो शब्द के अंत में जुड़ा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *