Table of Contents
विद्युत क्षेत्र किसे कहते हैं -Vidyut Kshetra Kise Kehte Hain:
“बिंदु आवेश अथवा आवेश समुदाय के चारों ओर का वह क्षेत्र जिसमें किसी अन्य आवेश को रखने पर वह आकर्षण तथा प्रतिकर्षण बल का अनुभव करता विधुत क्षेत्र कहलाता है |”
अथवा
विद्युत आवेश का वह क्षेत्र जहाँ तक कोई अन्य आवेश आकर्षण या प्रतिकर्षण बल को फील करता हो विद्युत क्षेत्र कहलाता है |
विद्युत क्षेत्र की तीव्रता क्या है ? – Vidyut Kshetra Ki Tivrata Kya Hai :
विद्युत क्षेत्र में रखे गए परीक्षण आवेश (q) पर लगने वाले विद्युत बल ( F) तथा परीक्षण आवेश के अनुपात को विद्युत क्षेत्र की तीव्रता कहते है | विद्युत क्षेत्र की तीव्रता एक सदिश राशि है यानी इसका परिमाण एक दिशा में होता है |
विद्युत क्षेत्र की तीव्रता को E प्रदर्शित करते हैं |

विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का सूत्र और मात्रक,विमीय सूत्र – vidyut kshetra ki tivrata ka matrak vimiy sutra:
विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक
इसका मात्रक न्यूटन/कूलाम है
विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का विमीय सूत्र यह है –