अनुपात और समानुपात मैथ्स फॉर्मूला

अनुपात और समानुपात मैथ्स फॉर्मूला | Ratio & Proportion Math Formula in Hindi

हेलो दोस्तों इस आर्टिकल में आपको अनुपात और समानुपात मैथ्स फॉर्मूला के Short Tricks को बताया गया है | अगर आप किसी भी Government Exam की तयारी कर रहे है तो आप इन short tricks को प्रयोग करके सवालों को हल कर सकते है |

अनुपात Ratio In Hindi:

“दो या दो से अधिक समान प्रकार की राशियों की तुलना को प्रदर्शित करने के लिए अनुपात का प्रयोग किया जाता है। दो राशियों x व y के बीच के अनुपात को x : y से प्रदर्शित करते है।”

उदाहरण
1 रु व 50 पैसा अनुपात क्या होगा :-

= 100 / 50

= 2 / 1

अनुपात के प्रकार (Types of Ratio):

1) वर्गानुपात (Duplicate Ratio)

यदि किसी अनुपात का वर्ग करके नया अनुपात बनाया जाता हैं। तो वह वर्गानुपात कहलाता है।

2) वर्गमूलानुपात (Sub Duplicate Ratio)

यदि किसी अनुपात का वर्गमुल लेकर नया अनुपात बनाया जाता है।तो वह वर्गमूलानुपात कहलाता है।

3) घनानुपात (Triplicate Ratio)

यदि किसी अनुपात का घन करके नया अनुपात बनाया जाता है। तो वह घनानुपात कहलाता है।

समानुपात Proportion in Hindi:

“दो अनुपातों की बराबरी को समानुपात कहते हैं| समानुपात को ( :: ) चिह्न से लिखते है।

जैसे:- a, b, c, d समानुपाती होगे तब
a:b::c:d

बाह्य पदो का गुणनफल  =  मध्य पदो का गुणनफल

a × d  =  b × c, a व d बाह्य पद तथा  b व c मध्य पद कहलाते है।

समानुपात के प्रकार (Types of Ratio):

1) विततानुपाती

यदि तीन सजातीय राशियाँ इस प्रकार की हो की पहली व दूसरी राशि का अनुपात,दूसरी व तीसरी राशि के अनुपात के बराबर हो, तो वे राशियाँ विततनुपाती कहलाती है।

2) अनुलोमानुपाती

यदि एक राशि के बढ़ने या घटने पर दूसरी राशि उसी अनुपात में बढ़ती या घटती है तो वे राशियाँ अनुलोमानुपाती होती है।

3) विलोमानुपाती

यदि एक राशि के बढ़ने या घटने पर दूसरी राशि उसी अनुपात में घटती या बढ़ती है तो वे राशियाँ परस्पर विलोमानुपाती होती है।
4) मिश्रित समानुपात

ऐसे समानुपात, जिनमें दो से अधिक अनुपात हो, मिश्रित अनुपात कहलाते ह।

महत्वपूर्ण सूत्र :- यदि a/b=c/d हो, तब

a+b / b  =  c+d / d (योगानुपात)

a-b / b  =  c-d / d (अंतरानुपात)

a+b / a-b = c+d / c-d (योगांतरानुपात)

Remark:

दोस्तों अगर आपको संख्या पद्धति से रिलेटेड कोई भी डाउट है या किसी भी तरह की ट्रिक्स समझ में न आया हो तो आप बिना झिझक के हमे कमेंट कर सकते है |

हमारी टीम आपके डाउट का जल्दी से जल्दी जवाब देगी | अगर आपको इस वेबसाइट में कुछ सीखने को मिला हो तो आप इसे अपने दोस्तों को भी बता सकते है |

क्योकि इस https://hindilearning.in वेबसाइट में सभी क्लास के सभी सब्जेक्ट के और कॉम्पटीटिव एग्जाम के रिलेटेड आर्टिकल दिए गए है | अर्थात यह हिंदी ज्ञान का कम्पलीट पिटारा है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *